Real Rate of Return on FD 2023: मई 2022 से लेकर अबतक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा रेपो रेट में 2.50 फीसदी का इजाफा किया गया है. वहीं इस दौरान क्रेडिट ग्रोथ में भी जमकर इजाफा हुआ है और डिपॉजिट ग्रोथ में कुछ कमी आई है. जिसे देखते हुए तमाम बैंकों ने निवेशकों को आकर्षित करने के लिए बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की दरों में इजाफा करना शुरू किया है. बीते 1 साल की दौरान कुछ बैंकों की शॉर्ट टर्म और लॉन्ग् टर्म एफडी रेट में 1 से 1.50 फीसदी तक बढ़ोतरी की गई है. जिसके बाद से कुछ बैंकों की जमा दर 8 फीसदी के भी पार निकल गई. यानी अब यह बढ़ रही महंगाई के रेश्यो की तुलना में ज्यादा है. कहने का मतलब है कि एफडी पर रियल रेट ऑफ रिटर्न लंबे समय बाद पॉजिटिव हो गया है.
महंगाई दर से ज्यादा ब्याज वाली FD
Post Office TD: 7.00%
SBI: 7.10%
HDFC Bank: 7.00%
ICICI Bank: 7.00%
Axis Bank: 7.00%
IndusInd Bank: 6.75%
PNB: 6.50%
Canara Bank: 6.50%
Yes Bank: 7.00%
RBL Bank: 6.55%
IDFC Bank: 7.00%
Indian Overseas Bank: 6.50%
Suryoday Small Finance Bank: 8.51%
Ujjivan Small Finance Bank: 8.00%
ESAF Small Finance Bank: 8.00%
Jana Small Finance Bank: 8.10%
Utkarsh Small Finance Bank: 8.00%
Equitas Small Finance Bank: 8.00%
AU Small Finance Bank: 7.75%
(source: bank websites, http://www.bankbazaar.com)
किस दर से बढ़ रही है महंगाई
बीते 12 महीनों का औसत देखें तो महंगाई दर में नरमी आई है. दिसंबर 2022 में महंगाई दर 5.76 फीसदी थी जो जनवरी 2022 में 6 फीसदी के आस पास थी. जनवरी 2023 में यह 6.5 फीसदी के करीब थी. हालांकि ऐसा अनुमान है कि अगले कुछ महीनों में महंगाई दर 5 फीसदी के करीब आ सकती है. फिलहाल पिछले कुछ महीनों का औसत देखें तो इसे 6.10 फीसदी पर रख सकते हैं.
Fixed Deposit पर रियल रेट ऑफ रिटर्न
Fixed Deposit पर रियल रेट ऑफ रिटर्न: कैलकुलेटर
रियल रेट ऑफ रिटर्न = [(1+नॉमिनल रेट)/ (1+महंगाई)] -1
स्टेट बैंक आफ इंडिया (SBI)
5 साल की एफडी पर ब्याज: 7.10%
मौजूदा महंगाई दर (CPI): 6.25%
रियल रेट आफ रिटर्न: [(1+7.10)/ (1+6.25)] -1 = 0.80%
HDFC Bank: 7.00%
5 साल की एफडी पर ब्याज: 7.00%
मौजूदा महंगाई दर (CPI): 6.25%
रियल रेट आफ रिटर्न: [(1+7.00)/ (1+6.25)] -1 = 0.71%
ICICI Bank: 7.00%
5 साल की एफडी पर ब्याज: 7.00%
मौजूदा महंगाई दर (CPI): 6.25%
रियल रेट आफ रिटर्न: [(1+7.00)/ (1+6.25)] -1 = 0.71%
Axis Bank
5 साल की एफडी पर ब्याज: 7.00%
मौजूदा महंगाई दर (CPI): 6.25%
रियल रेट आफ रिटर्न: [(1+7.00)/ (1+6.25)] -1 = 0.71%
Ujjivan Small Finance Bank
एफडी पर ब्याज: 8.00%
मौजूदा महंगाई दर (CPI): 6.25%
रियल रेट आफ रिटर्न: [(1+8.00)/ (1+6.25)] -1 = 1.65%
Jana Small Finance Bank
एफडी पर ब्याज: 8.10%
मौजूदा महंगाई दर (CPI): 6.25%
रियल रेट आफ रिटर्न: [(1+8.10)/ (1+6.25)] -1 = 1.74%
AU Small Finance Bank
एफडी पर ब्याज: 7.75%
मौजूदा महंगाई दर (CPI): 6.25%
रियल रेट आफ रिटर्न: [(1+7.75)/ (1+6.25)] -1 = 1.41%
Post Office TD
5 साल की एफडी पर ब्याज: 7.00%
मौजूदा महंगाई दर (CPI): 6.25%
रियल रेट आफ रिटर्न: [(1+7.00)/ (1+6.25)] -1 = 0.71%