scorecardresearch

Bank of Maharashtra: बैंक ऑफ महाराष्ट्र मुनाफे और लोन ग्रोथ में टॉप PSU बैंक, वैल्यू के मामले में एसबीआई नंबर 1

PSU Banks: वित्त वर्ष 2022-23 में पब्लिक सेक्टर के सभी 12 बैंकों (पीएसबी) का नेट प्रॉफिट 57 फीसदी बढ़कर 1,04,649 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

Bank Loan & Deposit Growth
Bank of Maharashtra: वित्त वर्ष 2022-23 में पीएसयू बैंकों में लोन ग्रोथ, डिपॉजिट ग्रोथ के मामले में बैंक ऑफ महाराष्ट्र टॉप पर रहा है.

Bank of Maharashtra Loan Growth: वित्त वर्ष 2022-23 में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में लोन ग्रोथ, डिपॉजिट ग्रोथ के मामले में (फीसदी में) बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा है. पुणे-बेस्ड मुख्यालय वाले बैंक ने मुनाफे में भी रिकॉर्ड ग्रोथ दर्ज की है. साल के दौरान बैंक का मुनाफा लगभग 126 फीसदी बढ़कर 2,602 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. हालांकि वैल्यू के मामले में लोग ग्रोथ सबसे ज्यादा एसबीआई की रही है.

PSU बैंकों का मुनाफा 57% बढ़ा

आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2022-23 में सार्वजनिक क्षेत्र के सभी 12 बैंकों (पीएसबी) का नेट प्रॉफिट 57 फीसदी की छलांग लगाते हुए 1,04,649 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. बीते वित्त वर्ष में फीसदी के मामले में बैंक ऑफ महाराष्ट्र का कुल लोन या एडवांस 29.4 फीसदी बढ़कर 1,75,120 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इसके बाद इंडियन ओवरसीज बैंक और यूको बैंक के लोन में 21.2 फीसदी और 20.6 फीसदी की ग्रोथ रही.

Tata Motors: झुनझुनवाला के तीसरे बड़े स्टॉक पर ब्रोकरेज ने किया अलर्ट, 70 रुपये गिर सकता है भाव

SBI वैल्यू में नंबर 1

हालांकि, वैल्यू के लिहाज से देखा जाए, तो देश के सबसे बड़े लेंडर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का कुल लोन बीओएम की तुलना में लगभग 16 गुना अधिक 27,76,802 करोड़ रुपये है. डिपॉजिट के मामले में बीते वित्त वर्ष में बैंक ऑफ महाराष्ट्र का डिपॉजिट 15.7 फीसदी बढ़कर 2,34,083 करोड़ रुपये रहा है.

आंकड़ों के अनुसार, डिपॉजिट ग्रोथ के मामले में बैंक ऑफ बड़ौदा 13 फीसदी की बढ़ोतरी (10,47,375 करोड़ रुपये) के साथ दूसरे स्थान पर रहा, जबकि पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की डिपॉजिट ग्रोथ 11.26 फीसदी के साथ 12,51,708 करोड़ रुपये रही.

LIC Q4 Results: एलआईसी का मुनाफा 5 गुना से ज्‍यादा बढ़ा, लेकिन घट गई कमाई, शेयरधारकों को मिलेगा डिविडेंड

CASA में बैंक ऑफ महाराष्ट्र टॉप पर

बैंक ऑफ महाराष्ट्र कम लागत के चालू खाता और बचत खाता (कासा) जमा हासिल करने में भी 53.38 फीसदी के साथ टॉप पर रहा. उसके बाद 50.18 फीसदी के साथ सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का स्थान है. बैंक ऑफ महाराष्ट्र का कुल कारोबार 2022-23 में 21.2 फीसदी बढ़कर 4,09,202 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. बैंक ऑफ बड़ौदा दूसरे स्थान पर रहा. उसका कारोबार 14.3 फीसदी बढ़कर 18,42,935 करोड़ रुपये रहा.

First published on: 25-05-2023 at 16:41 IST

TRENDING NOW

Business News