scorecardresearch

Stock Market Holiday: गुरु नानक जयंती पर आज बंद रहेंगे BSE और NSE, आगे ये फैक्‍टर्स तय करेंगे बाजार की चाल

Stock Market Shut Today: आज 27 नवंबर 2023 को गुरु नानक जयंती पर बांबे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (BSE) और नेशनल स्‍टॉक एक्सचेंज (NSE) बंद रहेंगे.

Stock Market Shut Today: आज 27 नवंबर 2023 को गुरु नानक जयंती पर बांबे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (BSE) और नेशनल स्‍टॉक एक्सचेंज (NSE) बंद रहेंगे.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks to Buy for Short Term

Stock Market Shut Today: आज 27 नवंबर 2023 को गुरु नानक जयंती पर बांबे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (BSE) और नेशनल स्‍टॉक एक्सचेंज (NSE) बंद रहेंगे. (pixabay)

Stock Market Shut Today: आज 27 नवंबर 2023 को गुरु नानक जयंती पर बांबे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (BSE) और नेशनल स्‍टॉक एक्सचेंज (NSE) बंद रहेंगे. वहीं इक्विटी डेरिवेटिव सेग्‍मेंट, इक्विटी सेग्‍मेंट, एसएलबी सेग्‍मेंट और करंसी डेरिवेटिव सेग्‍मेंट में भी आज पूरे दिन कारोबार नहीं होगा. इस मौके पर मल्‍टी कमोडिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (MCX) भी बंद रहेगा. 28 नवंबर यानी मंगलवार को शेयर बाजार सामान्‍य तरीके से खुलेंगे. बता दें कि गुरु नानक जयंती, जिसे गुरुपर्व के नाम से भी जाना जाता है, सिख समुदाय के लिए सबसे महत्वपूर्ण त्योहार के रूप में विशेष महत्व रखती है. 

2023 में अब तक शनिवार और रविवार को छोड़ दें तो शेयर बाजार अलग अलग त्‍योहारों या अवसरों पर 13 दिन बंद रहा है. जबकि दिसंबर में 25 दिंसबर को क्रिसमस के मौके पर भी बाजार में ट्रेडिंग नहीं होगी. 

शुक्रवार को लाल निशान में बंद हुए थे बाजार

Advertisment

इसके हले शुक्रवार को मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में फ्लैट कारोबार देखने को मिला था. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. सेंसेक्स में 48 अंकों की गिरावट रही है और यह 65970 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 7 अंक टूटकर 19,795 के लेवल पर बंद हुआ था. एफएमसीजी और आईटी शेयरों पर कुछ दबाव देखने को मिला था. जबकि निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, ऑटो, फार्मा, मेटल और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. शुक्रवार को हैवीवेट शेयरों में बिकवाली रही. सेंसेक्स 30 के 10 शेयर हरे और 20 शेयर लाल निशान में बंद हुए. टॉप गेनर्स में AXISBANK, HDFCBANK, ICICIBANK, JSWSTEEL शामिल रहे तो टॉप लूजर्स में HCLTECH, WIPRO, TCS, TECHM, TATAMOTORS शामिल रहे.

इन फैक्‍टर्स से तय होगी बाजार की दिशा

एक्‍सपर्ट का कहना है कि इस हफ्ते शेयर बाजार की चाल काफी हद तक ग्‍लोबल ट्रेंड पर निर्भर होगी. वहीं व्यापक आर्थिक आंकड़ों का भी इंतजार रहेगा. विदेशी निवेशकों की कारोबारी गतिविधियों और डॉलर के मुकाबले रुपये की स्थिति पर भी निवेशकों की नजर रहेगी. स्वास्तिका इंवेस्टमार्ट लिमिटेड के रिसर्च हेड संतोष मीना ने कहा कि ग्‍लोबल ट्रेंड अपेक्षाकृत मंद हैं. बाजार भागीदार कच्चे तेल की कीमतों, अमेरिकी बॉन्ड यील्‍ड और डॉलर इंडेक्‍स में उतार-चढ़ाव पर बारीकी से नजर रखेंगे. घरेलू व्यापक आर्थिक मोर्चे पर जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए जीडीपी आंकड़े गुरूवार को जारी किए जाएंगे. विनिर्माण क्षेत्र के लिए पीएमआई आंकड़े शुक्रवार को घोषित किए जाएंगे. मंथली सेल्‍स आंकड़ों की घोषणाओं के बीच वाहन कंपनियां सुर्खियों में बनी रहेंगी.

एफपीआई नवंबर में रहे नेट बायर्स

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने नवंबर में भारतीय शेयरों में 378 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया. इसका मुख्य कारण अमेरिकी बॉन्ड यील्‍ड में गिरावट है. आंकड़ों के अनुसार, एफपीआई ने अक्टूबर में 24,548 करोड़ रुपये और सितंबर में 14,767 करोड़ रुपये मूल्य की भारतीय इक्विटी की बिकवाली की थी. इससे पहले एफपीआई मार्च से अगस्त तक पिछले छह महीनों में लगातार भारतीय शेयर खरीद रहे थे. इस अवधि में 1.74 लाख करोड़ रुपये की खरीद हुई. कुल मिलाकर 2023 के लिए ट्रेंड ठीक बना हुआ है. 

यस सिक्योरिटीज इंडिया में इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज रिसर्च के रणनीतिकार हितेश जैन के अनुसार आने वाले समय में ईएम (उभरते बाजारों) में जोखिम उठाने की क्षमता में सुधार तथा अमेरिका में रिस्‍क फ्री यील्‍ड में गिरावट से एफपीआई भारत की ओर आकर्षित होंगे. जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा कि अक्टूबर के मध्य में अमेरिका में मुद्रास्फीति में उम्मीद से बेहतर गिरावट ने बाजार को यह मानने का विश्वास दिला दिया है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने दरों में बढ़ोतरी कर दी है. इसके परिणाम स्वरूप अमेरिकी बॉन्ड यील्‍ड में तेजी से गिरावट आई है और 10-वर्षीय बेंचमार्क बॉन्ड यील्‍ड अक्टूबर मिड में 5 फीसदी से घटकर अब 4.40 फीसदी हो गया. 

guru nanak jayanti stock market holiday