Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 2 मार्च 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Delhivery, NMDC, Coal India, Adani Ports, Tata Motors, Wipro, Eicher Motors, HAL, Best Agrolife Divgi TorqTransfer Systems, CreditAccess Grameen, Sunteck Realty, Anant Raj जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी में निवेश आया है तो वहीं कुछ में स्टेक सेल देखने को मिला है.
Delhivery
सॉफ्टबैंक के स्वामित्व वाली इकाई विदेशी निवेशक एसवीएफ डोरबेल (केमैन) ने लॉजिस्टिक्स कंपनी Delhivery में 3.8 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी है. एसवीएफ ने कंपनी के 2.8 करोड़ शेयर खुले बाजार में लेनदेन के माध्यम से 340.80 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर बेचे हैं.
NMDC
एनएमडीसी लिमिटेड ने फरवरी 2023 में अपने लौह अयस्क उत्पादन में 4 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है. कंपनी का लौह अयस्क उत्पादन एक साल पहले के 43.1 लाख टन की तुलना में फरवरी, 2023 में बढ़कर 44.8 लाख टन हो गया है. फरवरी 2023 में लौह अयस्क की बिक्री 4.78 फीसदी घटकर 37.8 लाख टन रह गई, जो पिछले साल के इसी महीने में 39.7 लाख टन थी.
Coal India
सरकारी स्वामित्व वाली कोल इंडिया लि. (सीआईएल) ने मौजूदा वित्त वर्ष के पहले 11 माह (अप्रैल-फरवरी) में 61 करोड़ 97 लाख टन कोयले का उत्पादन किया, जो सालाना आधार पर 14.3 फीसदी ग्रोथ को दर्शाता है. कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि में 54.2 करोड़ टन कोयले का उत्पादन किया था.
Divgi TorqTransfer Systems
दिवगी टॉर्कट्रांसफर सिस्टम्स के आईपीओ को पहले दिन 12 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला है. इसमें 3 मार्च तक निवेश किया जा सकता है. आईपीओ के तहत की गई 38,41,800 शेयरों की पेशकश पर 4,75,800 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. रिटेल निवेशकों (आरआईआई) के सेग्मेंट को 60 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला. आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 560 से 590 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.
Adani Ports
अदानी पोर्ट्स ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एचएम एग्री लॉजिस्टिक्स को शामिल किया है. एचएम एग्री पूरे भारत में अत्याधुनिक साइलो कॉम्प्लेक्स का विकास और संचालन करेगी.
Tata Motors
टाटा ग्रुप कंपनी Tata Motors ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के साथ साझेदारी की है, जो Tata Ace EV, उसके सभी नए वाणिज्यिक इलेक्ट्रिक वाहन की खरीद के लिए “आसान ऋण संरचित योजनाओं” की पेशकश करती है.
Wipro
विप्रो: आईटी सेवा कंपनी Wipro ने 5G Def-i प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है. यह प्लेटफॉर्म व्यवसायों को उनके बुनियादी ढांचे, नेटवर्क और सेवाओं को मूल रूप से बदलने के लिए सशक्त करेगा.
Eicher Motors
फरवरी में रॉयल एनफील्ड की सेल्स वॉल्यूम 21% YoY से बढ़कर 71,544 इकाई हो गई, जबकि निर्यात 1% बढ़ा. रॉयल एनफील्ड ने फरवरी 2023 में 71,544 मोटरसाइकिलें बेची हैं, जो पिछले साल इसी अवधि में बेची गई 59,160 मोटरसाइकिलों की तुलना में 21% अधिक है. अंतर्राष्ट्रीय व्यापार ने 7,108 मोटरसाइकिलों की बिक्री करके 1% की वृद्धि दर्ज की.