scorecardresearch

Devyani International के आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रेस्पॉन्स, 117 गुना सब्सक्राइब

देवयानी इंटरनेशनल ने बुधवार को कहा था कि उसने आईपीओ के पहले ही एंकर निवेशकों से 825 करोड़ रुपये जुटा लिए थे. 

Devyani International के आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रेस्पॉन्स, 117 गुना सब्सक्राइब
देवयानी इंटरनेशनल का आईपीओ 116 गुना सब्सक्राइव

Devyani International IPO : देश में Pizza hut, KFC और Costa coffee की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी कंपनी Devyani International का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन 116.71 गुना सब्सक्राइब हुआ. यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 4 अगस्त को  खुला था और पहले ही दिन पूरा सब्सक्राइब हो गया था.

देवयानी इंटरनेशनल के इस आईपीओ के तहत 11,25,69,719 शेयरों के लिए 13,13,77,91,700 बिड मिले. आईपीओ के क्यूबीआई के लिए आरक्षित हिस्सा 95.27 गुना सब्सक्राइब हुआ वहीं गैर संस्थागत निवेशक के रिजर्व हिस्सा 213.06 गुना सब्सक्राइबर हुआ. रिटेल हिस्सा 39.51 गुना सब्सक्राइब हुआ. आईपीओ के तहत 440 करोड़ के नए शेयर जारी किए गए थे जबकि ऑफर फॉर सेल के तहत 15,53,33,330 इक्विटी शेयर जारी किए  गए थे. आईपीओ का प्राइस बैंड 86-90 रुपये का था. देवयानी इंटरनेशनल ने बुधवार को कहा था कि उसने आईपीओ के पहले ही एंकर निवेशकों से 825 करोड़ रुपये जुटा लिए थे.

आईपीओ से जुटाई गई पूंजी से कर्ज चुकता करेगी कंपनी

देवयानी इंटरनेशनल 1838 रुपये के इस आईपीओ के तहत जुटाई गई पूंजी का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और दूसरे कामों में खर्च करेगी. यह कंपनी RJ Corp . की सहयोगी कंपनी है. RJ Corp . फूड एंड बेवरेज  कंपनी पेप्सीको की सबसे बड़ी बॉटलिंग पार्टनर है. इसकी रिटेल और फूड एंड बेवरेज में दिलचस्पी है. कंपनी YUM ब्रांड की सबसे बड़ी फ्रेंचाइची है.  इसके अलावा यह देश के सबसे बड़े क्विक सर्विस रेस्टोरेंट्स चेन चलाने वाली सबसे बड़ी कंपनियों में भी शुमार है जो KFC, Pizza Hut और Taco Bell जैसे ब्रांड को चलाती है.  आईपीओ से पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से 825 करोड़ रुपये जुटा लिए थे.

Devyani International IPO: KFC, Pizza Hut चलाने वाली इस कंपनी में पैसा लगाएं या नहीं, यहां जानिए एक्सपर्ट की राय

देवयानी इंटरनेशनल के 150 से अधिक देशों में रेस्तरां

देवयानी इंटरनेशनल के 150 से अधिक देशों में रेस्टोरेंट्स हैं. मारवाड़ी फाइनेंशियल सर्विसेज के एनालिस्ट्स के मुताबिक आईपीओ आने से पहले वित्त वर्ष 2021 के 1789.23 करोड़ रुपये एडजस्टेड ईबीआईटीडीए के आधार पर कंपनी 62.39 के ईवी (एंटरप्राइज वैल्यू)/ईबीआईटीडीए और 10.8 हजार करोड़ के मार्केट कैप के साथ लिस्टेड होने वाली है. इसकी पिअर्स कंपनी जुबिलैंट फूड 66.02 और वेस्टलाइफ डेवलपमेंट 206.11 की ईवी/ईबीआईटीडीए पर ट्रे़ड हो रही है.

 

First published on: 06-08-2021 at 23:18 IST

TRENDING NOW

Business News