scorecardresearch

Divgi Torqtransfer IPO: रिटेल निवेशकों का हिस्‍सा 100% से ज्‍यादा भरा, ग्रे मार्केट से संकेत- लिस्टिंग पर शेयर कराएगा कमाई

Divgi Torqtransfer IPO: आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 560-590 रुपये है. ग्रे मार्केट में अनलिस्‍टेड शेयर 70 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है.

Divgi, IPO, subscription, Qualified institutional buyers, Retail investors, price band, stock exchanges, GMP, automotive component, transmission systems
Divgi TorqTransfer Systems’ Rs 412 crore IPO opened for subscription on 1 March.

Divgi Torqtransfer IPO Subscription Day 2, GMP: ऑटोमोटिव कम्पोनेंट कंपनी दिवगी टॉर्कट्रांसफर सिस्टम्स लिमिटेड के आईपीओ को दूसरे दिन भी सुस्‍त रिस्‍पांस मिला है. आज दूसरे दिन दोपहर 3 बजे तक यह इश्‍यू 24 फीसदी सब्‍सक्राइब हुआ है. हालांकि रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्‍सा 100 फीसदी से ज्‍यादा भर गया है. यह इश्‍यू सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए 3 मार्च तक खुला रहेगा. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 560-590 रुपये तय कर दिया है. ग्रे मार्केट में अनलिस्‍टेड शेयर 70 रुपये यानी 12 फीसदी के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है.

इश्‍यू से 412 करोड़ जुटाने की योजना

आईपीओ के तहत 180 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा कंपनी के निवेशक और अन्य शेयरधारक 39.34 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) लाएंगे. इश्‍यू का साइज 412 करोड़ का है. इश्यू के तहत सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 9 मार्च को होगा. जबकि कंपनी का शेयर 14 मार्च को शेयर बाजार में लिस्ट होगा. एक लॉट साइज में 25 शेयर होंगे यानी निवेशक कम से कम 25 शेयरों के लिए बोलियां लगा सकेंगे.

OFS के जरिये ओमान इंडिया इनवेस्टमेंट फंड-2 22.5 लाख शेयर, एनआरजेएन फैमिली ट्रस्ट 14.4 लाख शेयर, भारत भालचंदर दिवगी 49,430 शेयर, संजय भालचंद्र दिवगी 40,460 शेयर बेचेंगे. वहीं, आशीष अनंत दिवगी 1.04 लाख शेयर बेचेंगे. ओमान इंडिया ज्वॉइंट इनवेस्टमेंट फंड-2 के पास कंपनी की 21.71 फीसदी, NRJN Family Trust के पास 8.71 फीसदी हिस्सेदारी है.

दूसरे दिन सब्‍सक्रिप्‍शन स्‍टेटस

दिवगी टॉर्कट्रांसफर सिस्टम्स लिमिटेड का इश्‍यू अबतक 24 फीसदी सब्‍सक्राइब हुआ है. आईपीओ के तहत 75 फीसदी हिस्सा क्‍वालिफाइड इंस्‍टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व है, और यह अबतक जीरो फीसदी भरा है. 15 फीसदी नॉन-क्‍वालिफाइड इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स के लिए रिजर्व है और यह अबतक 11 फीसदी ही भरा है. बाकी 10 फीसदी रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है और यह 113 फीसदी भरा है. एक लॉट साइज में 25 शेयर होंगे यानी निवेशक कम से कम 25 शेयरों के लिए बोलियां लगा सकेंगे.

इस आईपीओ के जरिये जुटाए गए फंड को कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स के लिए इक्विपमेंट और मशीनरी खरीदने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. कंपनी की कर्नाटक और महाराष्ट्र में 3 मैन्युफैक्चरिंग और असेंबली प्लांट्स हैं. इसके अलावा, एक नया प्लांट अंडरकंस्‍ट्रक्‍शन है, जिसका लगभग 80 फीसदी काम पूरा हो गया है.

कंपनी के फाइनेंशियल और रिस्‍क फैक्‍टर्स

फाइनेंशियल की बात करें तो FY20-22 के दौरान कंपनी का रेवेन्‍यू और PAT 21.2% और 28.3% CAGR से बढ़ा है. वैल्‍युएशन की बात करें तो यह अभी P/E of 35x FY22 EPS पर ट्रेड कर रहा है. हालांकि कुछ कस्‍टमर्स पर ही निर्भरता की रिस्‍क है. वहीं मजबूत प्रोडक्‍ट पोर्टफोलियो के लिए थर्ड पार्टी पर कंपनी निर्भर है.

निवेश पर क्‍या है राय

ब्रोकरेज हाउस रेलिरेलिगेयर ब्रोकिंग ने Divgi TorqTransfer System के आईपीओ पर न्‍यूट्रल रेटिंग दी है. हालांकि ब्रोकरेज का कहना है कि EV स्‍पेस में ग्रोथ और पैसेंजर यूटिलिटी व्‍हीकल्‍स में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को देखते हुए कंपनी की बाजार में संभावनाएं बेहतर हैं. कंपनी का कस्‍टमर बेस मजबूत है और उनके साथ रिलेशन बेहतर है. R&D, कास्‍ट ऑप्टिमाइजेशन के उपाय और लोकल रॉ मैटेरियल के सोर्सिंग पर फोकस होने का फायदा कंपनी को मिलेगा.

First published on: 02-03-2023 at 15:16 IST

TRENDING NOW

Business News