Divgi Torqtransfer IPO Subscription Day 3, GMP: ऑटोमोटिव कम्पोनेंट कंपनी दिवगी टॉर्कट्रांसफर सिस्टम्स लिमिटेड के आईपीओ को दूसरे दिन भी सुस्त रिस्पांस मिला है. आज दूसरे दिन दोपहर 3 बजे तक यह इश्यू 24 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है. हालांकि रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 100 फीसदी से ज्यादा भर गया है. यह इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए 3 मार्च तक खुला रहेगा. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 560-590 रुपये तय कर दिया है.
ग्रे मार्केट से संकेत: 660 रु पर हो सकती है लिस्टिंग
ग्रे मार्केट में अनलिस्टेड शेयर 70 रुपये यानी 12 फीसदी के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. जबकि इश्यू के लिए अपर प्राइस बैंड 590 रुपये है. इस लिहाज से शेयर 660 रुपये पर लिस्ट हो सकता है.
तीसरे दिन 300 फीसदी से ज्यादा सब्सक्राइब
दिवगी टॉर्कट्रांसफर सिस्टम्स लिमिटेड का इश्यू तीसरे दिन दोपहर 3:20 बजे तक 304 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है. आईपीओ के तहत 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व है, और यह अबतक 394 फीसदी भरा है. 15 फीसदी नॉन-क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व है और यह अबतक 97 फीसदी ही भरा है. बाकी 10 फीसदी रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है और यह 345 फीसदी भरा है. एक लॉट साइज में 25 शेयर होंगे यानी निवेशक कम से कम 25 शेयरों के लिए बोलियां लगा सकेंगे.
इश्यू से 412 करोड़ जुटाने की योजना
आईपीओ के तहत 180 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा कंपनी के निवेशक और अन्य शेयरधारक 39.34 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) लाएंगे. इश्यू का साइज 412 करोड़ का है. इश्यू के तहत सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 9 मार्च को होगा. जबकि कंपनी का शेयर 14 मार्च को शेयर बाजार में लिस्ट होगा. एक लॉट साइज में 25 शेयर होंगे यानी निवेशक कम से कम 25 शेयरों के लिए बोलियां लगा सकेंगे.
कहां होगा फंड का इस्तेमाल
इस आईपीओ के जरिये जुटाए गए फंड को कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स के लिए इक्विपमेंट और मशीनरी खरीदने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. कंपनी की कर्नाटक और महाराष्ट्र में 3 मैन्युफैक्चरिंग और असेंबली प्लांट्स हैं. इसके अलावा, एक नया प्लांट अंडरकंस्ट्रक्शन है, जिसका लगभग 80 फीसदी काम पूरा हो गया है.
कंपनी के फाइनेंशियल और रिस्क फैक्टर्स
फाइनेंशियल की बात करें तो FY20-22 के दौरान कंपनी का रेवेन्यू और PAT 21.2% और 28.3% CAGR से बढ़ा है. वैल्युएशन की बात करें तो यह अभी P/E of 35x FY22 EPS पर ट्रेड कर रहा है. हालांकि कुछ कस्टमर्स पर ही निर्भरता की रिस्क है. वहीं मजबूत प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के लिए थर्ड पार्टी पर कंपनी निर्भर है.