Divgi Torqtransfer Listing Day Strategy: : साल 2023 पहले मेनबोर्ड आईपीओ (IPO) दिवगी टॉर्कट्रांसफर सिस्टम्स लिमिटेड का शेयर आज स्टॉक मार्केट में लिस्ट हो गया. हालांकि दिवगी टॉर्कट्रांसफर सिस्टम्स के शेयर की लिस्टिंग सुस्त रही और निवेशकों को 2 फीसदी से भी कम रिटर्न मिला है. आईपीओ के तहत अपर प्राइस बैंड 590 रुपये था, जबकि शेयर बीएसई पर 600 रुपये यानी 10 रुपये या 1.7 फीसदी की बढ़त के साथ लिस्ट हुआ है. 412 करोड़ का यह इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए 1 मार्च से 3 मार्च तक खुला था और इसे निवेशकों का बेहतर रिस्पांस मिला था. फिलहसल सवाल उठता है कि लिस्टिंग के बाद शेयर में बने रहें या इसे कुछ और लिस्टिंग गेंस पर बेच दें.
2023: सिर्फ 2.5 महीने में निवेशकों के 20 लाख करोड़ साफ, कहां हुआ मुनाफा, किन शेयरों में डूबे पैसे
निवेशकों को क्या करना चाहिए
Swastika Investmart Ltd के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट प्रवेश गौर का कहना है कि Divgi TTS ने बाजार में सुस्त डेब्यू किया है. इक्विटी बाजार की मौजूदा परिस्थितियों के कारण इसकर लिस्टिंग सुस्त रही है. हालांकि इस इश्यू को निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी. यह हाई एंट्री बैरियर वाले एक नीचे सेग्मेंट में काम कर रहा है. Divgi TTS के पास एक अनुभवी प्रबंधन टीम है, जो पॉजिटिव है. कंपनी ने कई साल से फाइनेंशियल प्रदर्शन स्थिर रहा है. हालांकि, इसका अधिकांश व्यवसाय कुछ ग्राहकों पर निर्भर है, और भू-राजनीतिक जोखिम और वैश्विक खिलाड़ियों से प्रतिस्पर्धा कुछ चिंताएं हैं. इश्यू का पी/ई वैल्यूएशन 35 गुना था, जो फेयर है. बाजार की मौजूदा स्थिति भी अनुकूल नहीं है. इसलिए, लिस्टिंग प्रीमियम के लिए आवेदन करने वाले निवेशकों को सलाह है कि वे 610 रुपये पर अपना स्टॉप-लॉस बनाए रखें और अपसाइड का इंतजार करें. जबकि मिड से लॉन्ग टर्म का लक्ष्य रखने वाले स्टॉक को होल्ड कर सकते हैं.
निवेशकों का मिला था दमदार रिस्पांस
दिवगी टॉर्कट्रांसफर सिस्टम्स लिमिटेड का इश्यू को निवेशकों का बेहतर रिस्पांस मिला था और ओवरआल यह 544 फीसदी सब्सक्राइब हुआ. आईपीओ के तहत 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व था, और यह कुल 783 फीसदी भरा था. 15 फीसदी नॉन-क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व था और यह 140 फीसदी ही भरा था. बाकी 10 फीसदी रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व था और यह 431 फीसदी भरा.
कहां होगा फंड का इस्तेमाल
इस आईपीओ के जरिये जुटाए गए फंड को कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स के लिए इक्विपमेंट और मशीनरी खरीदने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. कंपनी की कर्नाटक और महाराष्ट्र में 3 मैन्युफैक्चरिंग और असेंबली प्लांट्स हैं. इसके अलावा, एक नया प्लांट अंडरकंस्ट्रक्शन है, जिसका लगभग 80 फीसदी काम पूरा हो गया है.
क्या करती है कंपनी
दिवगी टॉर्कट्रांसफर सिस्टम्स लिमिटेड एडवांस ड्राइवट्रेन कंपोनेंट और सिस्टम्स के डिजाइन, विकास और निर्माण में भारत की अग्रणी टियर 1 कंपनियों में से एक है. कंपनी टॉर्क ट्रांसफर सिस्टम, मैनुअल ट्रांसमिशन के लिए सिंक्रोनाइजर सिस्टम और DCT, टॉर्क ट्रांसफर सिस्टम के लिए उपर्युक्त प्रोडक्ट कैटेगिरीज के लिए कंपोनेंट और मैनुअल ट्रांसमिशन, DCT और EV में सिंक्रोनाइजर सिस्टम, EV, DCT सिस्टम के लिए ट्रांसमिशन सिस्टम जैसे प्रोडक्ट और रियर व्हील ड्राइव मैनुअल ट्रांसमिशन का निर्माण और आपूर्ति करती है