scorecardresearch

Stocks in News: एक्शन में रहेंगे LIC, M&M, Tata Chemicals, Nalco, GAIL के शेयर, इंट्राडे में दिखेगा एक्शन

Stocks in Focus: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Stocks in News: एक्शन में रहेंगे LIC, M&M, Tata Chemicals, Nalco, GAIL के शेयर, इंट्राडे में दिखेगा एक्शन
Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 14 मार्च 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Divgi TorqueTransfer, LIC, M&M, Tata Chemicals, Nalco, GAIL India, Lupin, Sun TV Network, Surya Roshni, BL Kashyap, Rama Vision, Bannari Amman Sugars, Krsnaa Diagnostics, Dhanlaxmi Fabrics, Axita Cotton, Global Surfaces जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी में निवेश आया है तो वहीं कुछ में स्‍टेक सेल देखने को मिला है.

Divgi TorqueTransfer

Divgi TorqueTransfer का शेयर आज स्‍टॉक मार्केट में लिस्‍ट होगा. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 560-590 रुपये तय किया था. आईपीओ का साइज 412 करोड़ रुपये रखा गया था. वहीं इस आईपीओ के जरिये जुटाए गए फंड को कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स के लिए इक्विपमेंट और मशीनरी खरीदने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.

LIC

सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के चेयरमैन एम आर कुमार ने अपना कार्यकाल पूरा कर लिया है. सिद्धार्थ मोहंती अंतरिम चेयरमैन होंगे. एलआईसी ने पिछले सप्ताह कहा था कि सरकार ने 14 मार्च से तीन महीने के लिए एलआईसी के अंतरिम चेयरमैन के रूप में सिद्धार्थ मोहंती की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. वर्तमान में, मोहंती कंपनी प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत हैं.

Tata Chemicals

फिच रेटिंग्स ने 13 मार्च को Tata Chemicals के लॉन्ग-टर्म फॉरेन-करेंसी इश्यूअर डिफॉल्ट रेटिंग (आईडीआर) के आउटलुक को स्टेबल से पॉजिटिव कर दिया और ‘बीबी+’ पर रेटिंग की पुष्टि की है.

Nalco

कंपनी ने 2.50 रुपये के इंटरिम डिविडेंड की घोषणा की है. कंपनी के निदेशक मंडल ने 13 मार्च को हुई अपनी बैठक में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 918.32 करोड़ रुपये की पेड अप इक्विटी शेयर कैपिटल पर 2.50 रुपये प्रति शेयर के दूसरे इंटरिम डिविडेंड के भुगतान को मंजूरी दी. कंपनी ने मंगलवार, 21 मार्च, 2023 को रिकॉर्ड तिथि के रूप में निर्धारित किया है.

M&M

वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (एम एंड एम) ने महिंद्रा सीआईई ऑटोमोटिव में अपनी 6 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी बेची है. एम एंड एम ने सोमवार को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में कहा कि कंपनी ने अपने 2,29,80,000 इक्विटी शेयर बेचे हैं. यह कंपनी की सूचीबद्ध इकाई महिंद्रा सीआईई ऑटोमोटिव लिमिटेड की पेड अप इक्विटी शेयर कैपिटल का 6.05 फीसदी है. शेयर बाजार में यह बिक्री 357.39 रुपये प्रति शेयर के भाव पर की गई. एम एंड एम ने कहा कि बिक्री के बाद महिंद्रा सीआईई ऑटोमोटिव में कंपनी की हिस्सेदारी अब 9.25 फीसदी से घटकर 3.19 फीसदी रह गई है.

GAIL (India)

गेल (इंडिया) लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2023 के लिए पेड अप इक्विटी शेयर कैपिटल पर 40 फीसदी का इंटरिम डिविडेंड घोषित किया है, जो कि 4 रुपये प्रति इक्विटी शेयर है. 21 मार्च की रिकॉर्ड डेट के साथ कुल डिविडेंड राशि 2,630 करोड़ रुपये होगी. भारत सरकार की वर्तमान शेयरधारिता (51.52%) के आधार पर, 1,355 करोड़ रुपये का डिविडेंड सरकार को दिया जाएगा, जबकि अन्य शेयरधारकों को 1275 करोड़ रुपये मिलेगा.

First published on: 14-03-2023 at 08:57 IST

TRENDING NOW

Business News