Short Term Stocks Idea: अगर आपके पास कुछ एक्स्ट्रा फंड है और उसे शार्ट टर्म के लिए बाजार में निवेश करना चाहते हैं. अगर हां तो आपके पास कम समय में पैसा लगाकर बेहतर मुनाफा कमाने का अच्छा मौका है. हाल फिलहाल में कुछ शेयरों ने ब्रेकआउट दिखाया है और अब उनमें शार्ट टर्म में रैली की उम्मीद है. इनमें 1 महीने में 22 फीसदी तक रिटर्न का अनुमान है. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज ने ऐसे 3 शेयरों की लिस्ट दी है. इनमें DLF Ltd., APL Apollo Tubes, NCC Ltd. शामिल हैं. फिलहाल शेयर बाजार में भारी उतार चढ़ाव जारी है. एक्सपर्ट भी निवेशकों को सतर्क रहकर क्वालिटी बॉइंग की सलाह दे रहे हैं. ऐसे में मजबूत फंडामेंटल वाले इन शेयरों में आप बेहतर मुनाफा कमा सकते हैं, वह भी सिर्फ 4 हफ्तों में.
DLF Ltd.
CMP: 373 रुपये
Buy Range: 370-364 रुपये
Stop loss: 350 रुपये
Upside: 9% –13%
DLF ने वीकली चार्ट पर 370-342 के लेवल के बीच मजबूत बुलिश कैंडल के साथ कंसोलिडेशन जोन का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जो पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. शेयर मिड टर्म अपवार्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन के पार बना हुआ है. वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. इसमें जल्द ही 400-413 का लेवल दिख सकता है.
TCS: मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव, आपके निवेश पर क्या होगा असर, शेयर खरीदना चाहिए या नहीं
APL Apollo Tubes
CMP: 1256 रुपये
Buy Range: 1250-1226 रुपये
Stop loss: 1160 रुपये
Upside: 12% –16%
APL Apollo Tubes ने वीकली चार्ट पर 1200-1000 के लेवल के बीच कंसोलिडेशन जोन का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जो पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. शेयर मिड टर्म अपवार्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन के पार बना हुआ है. शेयर वीकली चार्ट पर हायर हाई लो बना रहा है जो पॉजिटिव संकेत है. वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. इसमें जल्द ही 1390-1440 का लेवल दिख सकता है.
NCC Ltd.
CMP: 103 रुपये
Buy Range: 100-97 रुपये
Stop loss: 90 रुपये
Upside: 17% – 22%
NCC ने वीकली चार्ट प मल्टी ईयर रेजिस्टेंस जोन का 100 के लेवल के आस पास से ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जो पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. शेयर मिड टर्म राइजिंग चैनल में ट्रेड कर रहा है. वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. इसमें जल्द ही 115-120 का लेवल दिख सकता है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)