scorecardresearch

Federal Bank: ये बैंकिंग स्‍टॉक दे सकता है 42% रिटर्न, झुनझुनवाला पोर्टफोलियो शेयर पर ब्रोकरेज बुलिश

Banking Stocks: अगर आप निवेश के लिए किसी मजबूत फंडामेंटल वाले बैंकिंग शेयर की तलाश में हैं तो Federal Bank पर नजर रखें.

Federal Bank Stock Price: चुनौतियों के बाद भी फेडरल बैंक ने मजबूत प्रदर्शन किया है.
Federal Bank Stock Price: चुनौतियों के बाद भी फेडरल बैंक ने मजबूत प्रदर्शन किया है.

Rekha Jhunjhunwala Portfolio Stock: अगर आप निवेश के लिए किसी मजबूत फंडामेंटल वाले बैंकिंग शेयर की तलाश में हैं तो Federal Bank पर नजर रखें. ब्रोकरेज हाउस शेयर पर बुलिश हैं. उनका कहना है कि चुनौतियों के बाद भी बैंक ने मजबूत प्रदर्शन किया है. एसेट क्‍वालिटी बेहतर हुई है, डिजिटल कैपेबिलिटीज पर फोकस है. बैंक ने मजबूत लोन ग्रोथ दिखाई है. आगे भी ऐसा ही ट्रेंड जारी रहने का अनुमान है. आने वाले दिनों में इस ग्रोथ का फायदा शेयर में तेजी के रूप में दिखेगा. Federal Bank में झुनझुनवाला फैमिली ने निवेश किया है. रेखा झुनझुनवाला के पास बैंक के 48,213,440 शेयर हैं, जबकि रेखा और राकेश झुनझुनवाला के कंबाइंड पोर्टफोलियो में 72,713,440 शेयर हैं.

Dividend Stocks: रिटर्न को लेकर है आशंका! मुश्किल दौर में डिविडेंड स्टॉक पोर्टफोलियो करेंगे सेफ, महंगाई पर पड़ेंगे भारी

ब्रोकरेज हाउस एमके ग्‍लोबल

ब्रोकरेज हाउस एमके ग्‍लोबल ने Federal Bank में 185 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. करंट प्राइस 129 रुपये के लिहाज से इसमें 32 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि क्रेडिट कास्‍ट कंट्रोल होने और हाई यील्डिंग सेग्‍मेंट के मिक्‍स से बैंक RoA एक्‍सपेंशन डिलिवर करने के लिए बेहतर पोजिशन पर है. बैंक का ब्रॉन्‍च बढ़ाने का भी प्‍लान है, साथ ही डिजिटल कैपेबिलिटीज पर फोकस है. बैंक FY23-25 के दौरान 16 फीसदी CAGR रिटर्न दे सकता है. जबकि FY25 तक RoA और RoE 1.3% और 15.2% रह सकता है.

बैंक का फोकस हाई यील्डिंग बुक पर है, फिनटेक पार्टनरशि से ग्रोथ बेहतर होगी. लोन ग्रोथ मजबूत है, डिजिटल में बैंक का शेयर बढ़ रहा है. डिजिटल इनोवेशन पर लगातार काम हो रहा है. एसेट क्‍वालिटी में भी लगातार सुधार हुआ है.

गौतम अडानी की दौलत 2 दिन में 42620 करोड़ बढ़ी, ग्रुप शेयरों का फिर बढ़ने लगा आकर्षण, कई में अपर सर्किट

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Federal Bank में 185 रुपये के लक्ष्‍य के साथ निवेश की सलाह दी है. करंट प्राइस 129 रुपये के लिहाज से यह 42 फीसदी रिटर्न दे सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि चुनौतियों के बाद भी बैंक का बिजेनस बेहतर हो रहा है, मार्जिन में लगातार सुधार है. RoA 1.2 फीसदी के पार है. बैंक हाई मार्जिन एसेट पोर्टफोलियो पर फोकस कर रहा है. FY25E तक RoA और RoE के 1.3% और 16% पर रहने का अनुमान है.

ब्रोकरेज के अनुसार ब्रॉन्‍च एडिशन, हैवी डिस्‍ट्रीब्‍यूशन और सब्सिडियरी सपोर्ट पॉजिटिव फैक्‍टर हैं. हाई यील्डिंग लोन पोर्टफोलियो पर बैंक का ध्‍यान बढ़ा है, वह भी बिना किसी क्‍वालिटी कंप्रोमाइज के. रिटेल सेग्‍मेंट में मजबूती के चलते कोर फी में ग्रोथ है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

First published on: 02-03-2023 at 14:32 IST

TRENDING NOW

Business News