Recovery in Adani Group Stocks: अडानी ग्रुप शेयरों में आज लगातार चौथे दिन शानदार तेजी देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में अडानी ग्रुप के लिस्टेड कुछ शेयरों में अपर सर्किट लगा है. आज इंट्राडे में Adani Enterprises का शेयर 2750 रुपये के भाव तक पहुंच गया. वहीं अडानी टोटल गैस, अडानी ट्रांसमिशन और एनडीटीवी में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है. फिलहाल 24 जनवरी को जब हिंडनबर्ग की निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद से अडानी ग्रुप शेयरों में भारी गिरावट के बाद तेज रिकवरी भी देखने को मिली है. कुछ शेयर अपने निचले स्तरों से 170 फीसदी तक रिकवर हुए हैं. यानी अडानी ग्रुप कंपनियों के मुश्किल दौर में शेयरों में पैसा लगाया, उनकी दौलत में जमकर इजाफा हुआ है.
Rs 2000 Note Withdrawal: बैंकिंग सिस्टम में बढ़ेगा कैश; आपके निवेश और बचत पर कैसे होगा असर
Adani Ports and Special Economic Zone
लो लेवल से रिकवरी: 87 फीसदी
अडानी पोर्ट्स के शेयर में आज तेजी है और यह 739 रुपये के भाव पर पहुंच गया. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद यह शेयर 395 रुपये के लो पर चला गया था. तबसे अबतक शेयर में 87 फीसदी रिकवरी आ चुकी है. हालांकि शेयर के लिए 1 साल का हाई 988 रुपये है. जबकि 24 जनवरी यानी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के समय यह शेयर 761 रुपये पर था.
Adani Total Gas
लो लेवल से रिकवरी: 26 फीसदी
अडानी टोटल गैस के शेयर में आज 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है और यह 795 रुपये के भाव पर पहुंच गया. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद यह शेयर 633 रुपये के लो पर चला गया था. तबसे अबतक शेयर में 26 फीसदी रिकवरी आ चुकी है. हालांकि शेयर के लिए 1 साल का हाई 4000 रुपये है. जबकि 24 जनवरी यानी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के समय यह शेयर 3892 रुपये पर था.
Adani Enterprises
लो लेवल से रिकवरी: 170 फीसदी
अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में आज तेजी रही और यह 2750 रुपये के भाव पर पहुंच गया. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद यह शेयर 1017 रुपये के लो पर चला गया था. तबसे अबतक शेयर में 170 फीसदी रिकवरी आ चुकी है. हालांकि शेयर के लिए 1 साल का हाई 4190 रुपये है. जबकि 24 जनवरी यानी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के समय यह शेयर 3442 रुपये पर था.
Adani Wilmar Ltd
लो लेवल से रिकवरी: 56 फीसदी
अडानी विल्मर का शेयर आज तेजी के साथ 509 रुपये के भाव पर पहुंच गया. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद यह शेयर 327 रुपये के लो पर चला गया था. तबसे अबतक शेयर में 56 फीसदी रिकवरी आ चुकी है. हालांकि शेयर के लिए 1 साल का हाई 842 रुपये है. जबकि 24 जनवरी यानी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के समय यह शेयर 573 रुपये पर था.
Adani Power
लो लेवल से रिकवरी: 107 फीसदी
अडानी पावर का शेयर आज तेजी के साथ 273 रुपये के भाव पर पहुंच गया. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद यह शेयर 132 रुपये के लो पर चला गया था. तबसे अबतक शेयर में 107 फीसदी रिकवरी आ चुकी है. हालांकि शेयर के लिए 1 साल का हाई 433 रुपये है. जबकि 24 जनवरी यानी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के समय यह शेयर 275 रुपये पर था.
Adani Green Energy
लो लेवल से रिकवरी: 136 फीसदी
अडानी ग्रीन एनर्जी का शेयर आज तेजी के साथ 1038 रुपये के भाव पर पहुंच गया. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद यह शेयर 439 रुपये के लो पर चला गया था. तबसे अबतक शेयर में 136 फीसदी रिकवरी आ चुकी है. हालांकि शेयर के लिए 1 साल का हाई 2572 रुपये है. जबकि 24 जनवरी यानी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के समय यह शेयर 1917 रुपये पर था.
NDTV
लो लेवल से रिकवरी: 39 फीसदी
NDTV के शेयर में आज 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है और यह 206 रुपये के भाव पर पहुंच गया. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद यह शेयर 148 रुपये के लो पर चला गया था. तबसे अबतक शेयर में 39 फीसदी रिकवरी आ चुकी है. हालांकि शेयर के लिए 1 साल का हाई 573 रुपये है. जबकि 24 जनवरी यानी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के समय यह शेयर 284 रुपये पर था.
Adani Transmission
लो लेवल से रिकवरी: 44 फीसदी
अडानी ट्रांसमिशन के शेयर में आज 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है और यह 911 रुपये के भाव पर पहुंच गया. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद यह शेयर 632 रुपये के लो पर चला गया था. तबसे अबतक शेयर में 44 फीसदी रिकवरी आ चुकी है. हालांकि शेयर के लिए 1 साल का हाई 4237 रुपये है. जबकि 24 जनवरी यानी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के समय यह शेयर 2762 रुपये पर था.
क्या शेयरों का वैल्युएशन आकर्षक है?
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट, वीके विजयकुमार का कहना है कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप शेयरों में भारी गिरावट आई थी. हालांकि अब सुप्रीम कोर्ट की पॉजिटिव रिपोर्ट से शेयरों में तेजीर है. रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप कंपनियों व उनके शेयरों को लेकर निवेशकों का भरोसा बढ़ा है. कुछ शॉर्ट कवरिंग ने भी रैली में योगदान दिया होगा. हालांकि, वैल्यूएशन के नजरिए से अडानी के शेयर अंडरवैल्यूड नहीं हैं.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट अडानी ग्रुप के फेवर में आई है. समिति ने कहा है कि अडानी ग्रुप के शेयरों के भाव में हेराफेरी का कोई सबूत नहीं मिला है. इसके साथ ही अडानी ग्रुप की कंपनियों में विदेशी कंपनियों के निवेश में हुए कथित उल्लंघन की अलग से हुई सेबी की जांच में ‘कुछ नहीं मिला’ है. इस रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप शेयरों में शुक्रवार से ही शानदार तेजी देखने को मिल रही है. फिलहाल इस तेजी से अडानी ग्रुप की 10 लिस्टेड कंपनियों का कंबाइंड मार्केट कैप करीब 10.50 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.