Godrej Industries Plans to Raise Rs 1,000 Crore via Bonds: गोदरेज ग्रुप (Godrej Group) की कंपनी गोदरेज इंडस्ट्रीज (Godrej Industries) निजी नियोजन (Private Placement Basis) के आधार पर बांड जारी (issue of Bond) कर 1,000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रही है. गोदरेज इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार देर रात शेयर बाजार को यह जानकारी दी है.
गोडरेज इंडस्ट्री ने 10 मार्च को इसके लिए दी मंजूरी
इसी शुक्रवार को शेयर बाजार को जानकारी देते हुए गोदरेज इंडस्ट्रीज ने कहा कि ”कंपनी के डायरेक्टर बोर्ड की मैनेजमेंट कमिटी ने 10 मार्च 2023 को एक लाख तक लिस्टेड, अनसिक्योर्ड, प्रतिदेय यानी रिडीमेबल (redeemable), नॉन कन्वर्टीबल डिबेंचर (NCD) जारी करने की मंजूरी दी. हर एक NCD का फेस वैल्यू एक लाख रुपये होगा और इस तरह प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर कुल 1,000 करोड़ रुपये तक जुटाए जाएंगे. इश्यू को 25,000 NCD के दो खेपों में विभाजित किया गया है, जिनमें से हर एक का फेस वैल्यू एक लाख रुपये है. विकल्प के साथ प्रत्येक खेप से 250 करोड़ रुपये तक का कुल नॉमिनल वैल्यू जुटाए जाएंगे. और अधिक सब्सक्रिप्शन मिलने की स्थिति में इसे 500 करोड़ रुपये तक बढ़ाने का विकल्प है.
गोदरेज इंडस्ट्रीज करती है ये काम
बता दें कि गोदरेज इंडस्ट्रीज ओलिओकेमिकल्स (Oleochemicals), सर्फेक्टेंट (surfactants), फाइनेंस और इनवेस्टमेंट (finance & investments) और एस्टेट मैनेजमेंट (estate management) कारोबार से जुड़े काम करती है. गोजरेज इंडस्ट्रीज की कई उद्योगों में पर्याप्त दखल है. सब्सिडियरी कंपनी, एसोसिएट कंपनी और ज्वॉइंट वेंचर के माध्यम से यह इंडस्ट्री प्रापर्टी डेवलेपमेंट (property development), ऑयल पाल्म प्लांटेशन (oil palm plantation), पशुओं के लिए चारा और कृषि-उत्पाद, मुर्गी पालन, पर्सनल केयर और डोमेस्टिक केयर प्रोडक्ट तैयार करने समेत तमाम तरह के उद्योंगो में पर्याप्त रुचि लेती है.
इससे पहले मार्च महीने की शुरूआत में खबर आई थी कि गोदरेज इंडस्ट्रीज ने विशाल शर्मा को जीआईएल-केमिकल्स बिजनेस का सीईओ नामित किया है. 1 मार्च, 2023 से वह इस पद पर काबिज हैं. कंपनी के कार्यकारी निदेशक और चेयरमैन (केमिकल) नितिन नाबर की घोषणा के मुताबिक गोदरेज इंडस्ट्रीज विशाल शर्मा की रिपोर्टिंग अथॉरिटी है.