Harsha Engineers to Allot Share, Check Latest GMP: हर्षा इंजीनियर्स इंटरनेशनल लिमिटेड (Harsha Engineers) के आईपीओ को लेकर जहां निवेशकों ने जमकर पैसे बहाए, वहीं ग्रे मार्केट में भी शेयर को लेकर क्रेज है. ग्रे मार्केट में शेयर का प्रीमियम 240 रुपये पर पहुंच गया है. यह लगातार बढ़ रहा है. यह शेयर साल 2022 में सबसे ज्यादा सब्सक्राइब होने वाला आईपीओ है. अब आईपीओ के तहत 21 सितंबर को शेयर का अलॉटमेंट होना है, जबकि 26 सितंबर से इसमें ट्रेडिंग शुरू हो जाएगी.
ट्रेडिंग शुरू होते ही हाई रिटर्न के संकेत
Harsha Engineers के आईपीओ के लिए ग्रे मार्केट में क्रेज बना हुआ है. ग्रे मार्केट में शेयर का भाव बढ़ता जा रहा है. आज इसका भाव ग्रे मार्केट में 240 रुपये के प्रीमियम पर है. लगातार चढ़ रहे GMP से ये अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी लिस्टिंग भी अच्छे प्रीमियम के साथ हो सकती है. ग्रे मार्केट के संकेत देखें तो अपर प्राइस बैंड 330 रुपये के लिहाज से इसकी लिस्टिंग 570 रुपये पर हो सकती है. यानी निवेशकों को इश्यू प्राइस की तुलना में 75 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
2022 में सबसे ज्यादा सब्सक्राइब
यह इश्यू ओवरआल 75 गुना भरा है. इसके पहले साल 2022 में सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन Dreamfolks Services Limited को मिला था और यह करीब 57 गुना भरा था. Campus Activewear को 51.75 गुना, Syrma SGS Technology को 32.61 गुना, Adani Wilmar को 17.37 गुना, Venus Pipes & Tubes को 16.31 गुना और Rainbow Children’s Medicare को 12.43 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है.
शेयर अलॉटमेंट: BSE की वेबसाइट से
इसके लिए पहले आपको BSE की वेबसाइट पर जाना होगा.
लिंक: bseindia.com/investors/appli_check.aspx
उसके बाद इक्विटी बॉक्स चेक करना होगा.
फिर आपको ड्रॉपडाउन में इश्यू का नाम Harsha Engineers डालना होगा.
उसके बाद आपको अपना एप्लीकेशन नंबर बॉक्स में टाइप करना होगा.
उसके बाद आपको अपने PAN नंबर की जानकारी देनी होगी.
अंत में आपको सर्च बटन पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद पूरी जानकारी सामने आ जाएगी.
शेयर अलॉटमेंट: रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर
Link Intime India Private Ltd इस इश्यू की रजिस्ट्रार है.
इस आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जाना होगा.
लिंक: linkintime.co.in/MIPO/Ipoallotment.html
ड्रॉपडाउन में कंपनी का नाम Harsha Engineers टाइप करें.
इसके बाद बॉक्स में PAN नंबर, एप्लीकेशन नंबर या डिपॉजिटरी/क्लाइंट ID डालें
फिर कैप्चा डालकर सर्च बटन पर क्लिक करें. फिर आपको अपना स्टेटस पता चल जाएगा.
(Disclaimer: आईपीओ में निवेश की सलाह एक्सपर्ट के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)