Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 31 मार्च 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में HCL Tech, Jindal Steel & Power, Jindal Stainless, Global Surfaces, Hero Motocorp, Aether Industries, Tata Consumer, Tata Power, GR Infra, Lupin, Jain Irrigation, Narayana, Sansera Engineering, PNB, Shree Renuka Sugars, Tejas Networks, BEL, Alembic Pharma, Aurobindo Pharma, PFC, Mahindra Lifespace Developers, Quess Corp, Max Financial जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी में निवेश आया है तो वहीं कुछ में स्टेक सेल देखने को मिला है.
HCL Tech
सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेवा कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज की रोमानिया में अपने परिचालन का विस्तार करने के लिए अगले 2 साल में वहां 1000 लोगों को नियुक्त करने की योजना है. एचसीएल के रोमानिया में परिचालन के 5 साल पूरे हो गये हैं. यह अब बुखारेस्ट और लसी में अपने कार्यालय खोलेगी. वर्तमान में इसके रोमानिया में करीब 1,000 लोग कार्यरत हैं.
Jindal Steel & Power
ओपी जिंदल समूह की कंपनी ने दामोदर मित्तल और सब्यसाची बंद्योपाध्याय को अतिरिक्त निदेशक नियुक्त किया है. दिनेश कुमार सरावगी और सुनील कुमार अग्रवाल के कंपनी के निदेशक पद से हटने के बाद दोनों की नियुक्ति कंपनी के कार्यकारी निदेशक की श्रेणी में की गई.
Global Surfaces
इंजीनियर क्वार्ट्ज पत्थरों के निर्माता Global Surfaces ने कहा कि बोर्ड 6 अप्रैल को बैठक करेगा ताकि संयुक्त राज्य अमेरिका के टेक्सास राज्य में एक सहायक कंपनी की स्थापना पर विचार किया जा सके.
Hero Motocorp
देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने कहा कि उसने निरंजन गुप्ता को नये मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के रूप में पदोन्नत किया है. गुप्ता इस समय कंपनी में मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ), प्रमुख – रणनीति एवं एमएंडए के रूप में काम कर रहे हैं. वह सीईओ का दायित्व 1 मई, 2023 से संभालेंगे. कंपनी ने बताया कि पवन मुंजाल कार्यकारी चेयरमैन और पूर्णकालिक निदेशक बने रहेंगे, कंपनी नए सीएफओ के नाम की घोषणा बाद में करेगी.
Aether Industries
विशेष रसायन विनिर्माता एथर इंडस्ट्रीज ने सऊदी अरामको टेक्नोलॉजीज के साथ एक गठजोड़ किया. इसके तहत दोनों कंपनियां अभिसरण पॉलियोल प्रौद्योगिकी और उत्पाद लाइन के विनिर्माण और व्यावसायीकरण के लिए सहयोग करेंगी. एथर इंडस्ट्रीज ने इसके लिए सऊदी अरामको टेक्नोलॉजीज के साथ आशय पत्र (एलओआई) पर हस्ताक्षर किए हैं.
Tata Consumer
टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के बोर्ड ने 1 अप्रैल से शुरू होकर 31 अक्टूबर, 2023 तक 7 महीनों के लिए कंपनी के कार्यकारी निदेशक और समूह सीएफओ के रूप में नामित पूर्णकालिक निदेशक के रूप में एल कृष्णकुमार की फिर से नियुक्ति को मंजूरी दे दी है.
Tata Power
बिजली उत्पादक कंपनी टाटा पावर ने प्रवीर सिन्हा को कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक के रूप में पुनर्नियुक्त करने की घोषणा की. टाटा पावर ने कहा कि शीर्ष पद पर सिन्हा की पुनर्नियुक्ति 1 मई, 2023 से 30 अप्रैल, 2027 तक 4 साल की अवधि के लिए है. नियुक्ति को अभी कंपनी के सदस्यों की मंजूरी मिलनी बाकी है.
GR Infraprojects
इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी तेलंगाना में हाइब्रिड एन्युटी मोड पर महबूबाबाद जिले में 4-लेन एक्सेस नियंत्रित ग्रीनफील्ड हाईवे के निर्माण के लिए एल-1 बोलीदाता के रूप में उभरी है. परियोजना की लागत 847.87 करोड़ रुपये है और पूरा होने की अवधि निर्धारित तिथि से 730 दिन है. इसके अलावा, कंपनी को कर्नाटक, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में 3,713 करोड़ रुपये की 4 सड़क परियोजनाओं के लिए NHAI से लेटर ऑफ अवार्ड भी मिला है.
Lupin
यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (USFDA) ने कंपनी की पीथमपुर यूनिट-2 मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के लिए 10 ऑब्जर्वेशन के साथ फॉर्म-483 जारी किया है. इस सुविधा का यूएसएफडीए द्वारा 21 मार्च से 29 मार्च, 2023 के दौरान निरीक्षण किया गया था.