scorecardresearch

Stocks in News: फोकस में रहेंगे HDFC, Paytm, NDTV, Sun Pharma समेत ये स्टॉक, इंट्राडे में दिखेगा एक्शन

Stocks in Focus Today: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

stocks in news
Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 28 मार्च 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में HDFC, Paytm, Reliance Capital, NDTV, Sun Pharma, TVS Motor Company, Paras Defence, SJVN, Aditya Birla Capital, PNC Infratech, Allcargo Logistics, RITES, Dilip Buildcon, Sagar Cements, ASI Industries, Phoenix Mills, Oracle Credit, Ugro Capital, Supriya Lifescience, Adani Enterprises, Fischer Chemic, Carysil, Lemon Tree Hotels जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी में निवेश आया है तो वहीं कुछ में स्‍टेक सेल देखने को मिला है.

HDFC

हाउसिंग फाइनेंस कंपनी एचडीएफसी के निदेशक मंडल ने गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर के जरिये 57,000 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दी है. यह राशि विभिन्न चरणों में जुटाई जाएगी. एचडीएफसी ने कहा कि निदेशक मंडल ने अनसिक्‍योर्ड और गैर परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने को मंजूरी दी है. कुल 57,000 करोड़ रुपये मूल्य के डिबेंचर विभिन्न चरणों में निजी नियोजन आधार पर जारी किये जाएंगे. कंपनी के शेयरधारकों ने 30 जून, 2022 को 45वीं सालाना आम बैठक में इसकी मंजूरी दी थी. इसके अलावा, कंपनी के निदेशक मंडल ने कुल उधारी क्षमता को 6 लाख करोड़ रुपये से बढ़ाकर 6.50 लाख करोड़ रुपये करने की मंजूरी दी है.

Paytm

एनपीसीआई ने 24 मार्च को वॉलेट इंटरऑपरेबिलिटी दिशानिर्देशों की घोषणा की. अब, पेटीएम पेमेंट्स बैंक 1.1 फीसदी इंटरचेंज रेवेन्‍यू अर्जित करेगा, जब पेटीएम वॉलेट ग्राहक अन्य भुगतान एग्रीगेटर्स या बैंकों द्वारा अधिग्रहित व्यापारियों पर भुगतान करेंगे. पेटीएम पेमेंट्स बैंक यूपीआई का उपयोग करके 2,000 रुपये से अधिक जोड़ने के लिए 15 बीपीएस शुल्क का भुगतान करेगा, और बदले में 15 बीपीएस अर्जित करेगा जब कोई अन्य वॉलेट यूपीआई का उपयोग करके 2,000 रुपये से अधिक जोड़ने के लिए बैंक का उपयोग करेगा.

Reliance Capital

कर्ज में फंसी कंपनी रिलायंस कैपिटल के कर्जदाताओं ने समाधान प्रक्रिया के तहत अधिक राशि जुटाने के लिए 4 अप्रैल को दूसरे दौर की नीलामी करने का फैसला किया है. सूत्रों ने बताया कि कर्जदाताओं की समिति (सीओसी) ने नीलामी के दूसरे दौर की योजना पर आगे बढ़ने का फैसला किया गया. इस बीच, पहले दौर की नीलामी में शामिल हिंदुजा समूह की कंपनी आईआईएचएल ने 9,000 करोड़ रुपये की संशोधित बोली पर टिके रहने के फैसले से सीओसी को अवगत कराया है. नए दौर की नीलामी के लिए कर्जदाताओं ने 9,500 करोड़ रुपये की शुरुआती बोली तय की है जिसमें न्यूनतम नकद राशि 8,000 करोड़ रुपये की होगी.

NDTV

अडानी ग्रुप की कंपनी एनडीटीवी ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पूर्व चेयरमैन उपेंद्र कुमार सिन्हा और वेल्सपन इंडिया की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक दीपाली गोयनका को अपने बोर्ड में स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया है. शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने सिन्हा और गोयनका की नियुक्ति को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी है. दोनों को 27 मार्च, 2023 से गैर-कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया गया है. उनकी नियुक्ति दो साल 26 मार्च, 2025 तक के लिए है.

Sun Pharma

दवा कंपनी सन फार्मा ने कहा है कि इस महीने की शुरुआत में उसकी आईटी प्रणाली पर हुए हमले का असर उसके कुछ कारोबार के राजस्व पर पड़े. इसके व्यापक असर को रोकने के कदमों के तहत कंपनी ने अपने नेटवर्क को अलग कर दिया है और जानकारियों को फिर से प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. सन फार्मा ने कहा कि इन कदमों के चलते कंपनी का व्यावसायिक परिचालन प्रभावित हुआ है. कुछ कारोबार के राजस्व में कमी आ सकती है.

TVS Motor Company

टीवीएस मोटर कंपनी ने अफ्रीकी देश घाना में 7 नए उत्पाद उतारने की जानकारी दी है. कंपनी ने वहां अपाचे 180 और नियो एनएक्स समेत कई नए मॉडल उतारे हैं. टीवीएस मोटर कंपनी में उपाध्यक्ष (अंतरराष्ट्रीय व्यापार) राहुल नायक ने एक बयान में कहा कि अफ्रीका के बाजार की मांगों को ध्यान में रखते हुए हमारे इन उत्पादों को विशेष तौर पर तैयार किया गया है, ये उत्पाद अच्छी गुणवत्ता वाले और भरोसेमंद हैं. इनमें बेबेक, मोटरसाइकिल और तिपहिया वाहन शामिल हैं. टीवीएस मोटर दुनिया की टॉप 5 दो पहिया वाहन कंपनियों में शामिल हैं और इसकी 80 से अधिक देशों में मौजूदगी है.

Paras Defence and Space Technologies

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने रेड डॉट रिफ्लेक्स साइट्स के निर्माण के लिए एक औद्योगिक उपक्रम स्थापित करने के लिए पारस डिफेंस को औद्योगिक लाइसेंस दिया है. औद्योगिक लाइसेंस 15 साल के लिए वैध होता है.

First published on: 28-03-2023 at 09:04 IST

TRENDING NOW

Business News