Buy or Sell HDFC Share: HDFC के शेयरों में आज 3.5 फीसदी की तेजी रही है. शेयर आज 1660 रुपये पर पहुंच गया. जबकि गुरूवार को 1603 रुपये पर बंद हुआ था. लेंडर ने गुरूवार को अपने तिमाही नतीजे जारी किए थे, जो बाजार को पसंद आए हैं. HDFC का मुनाफा वित्त वर्ष 2023 की दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 13 फीसदी बढ़कर 3,690.80 करोड़ रहा है. बैंक ने हर सेग्मेंट में बेहतर प्रदर्शन किया है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस भी शेयर को लेकर बुलिश हैं और निवेश की सलाह दे रहे हैं.
ब्रोकरेज हाउस येस सिक्योरिटीज
ब्रोकरेज हाउस येस सिक्योरिटीज ने HDFC Ltd (HDFC) में निवेश की सलाह दी है और 3150 रुपये का टारगेट दिया है. करंट प्राइस 2613 रुपये के लिहाज से इसमें 21 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि लेंडर के लिए एक और मजबूत तिमाही रही है. HDFC का Q3 FY23 प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक रहा है. हालांकि कोर PPOP में हल मिसिंग रहा. PPOP ग्रोथ (3.8% qoq/10.6% yoy) रहा है. AUM ग्रोथ (1.6% qoq/13% yoy) रही है. एसेट क्वालिटी भी बेहतर हो रही है. ब्रोकरोज का कहना है कि FY22-25 के दौरान लोन पोर्टफोलियो और PPOP में 14-15% CAGR ग्रोथ रह सकती है.
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने HDFC में निवेश की सलाह दी है और 3050 रुपये का टारगेट दिया है. CMP 2613 के लिहाज से इसमें 17 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि HDFC का 3QFY23 PAT 3690 करोड़ रहा, इसमें सालाना आधार पर 13 फीसदी ग्रोथ रही है. मार्जिन एक्सपेंशन बेहतर रहा, जबकि क्रेडिट कास्ट में कमी आई है. इनडिविजुअल सेग्मेंट में डिस्बर्समेंट 40000 करोड़ रहा. इनडिविजुअल और कुल AUM में सालाना आधार पर 19%/13% ग्रोथ रही. ब्रोकरेज का कहना है कि FY23-25 के दौरान HDFC का AUM और PAT CAGR 13% और 14% रह सकता है.
कैसे रहे HDFC के तिमाही नतीजे
HDFC का मुनाफा वित्त वर्ष 2023 की दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 13 फीसदी बढ़कर 3,690.80 करोड़ रहा है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 3,260.69 करोड़ रुपये रहा था. HDFC का नेट इंटरेस्ट इनकम सालाना आधार पर 13 फीसदी बढ़कर 4840 करोड़ हो गया है. कुल इंटरेस्ट इनकम सालाना आधार पर 11055 करोड़ से बढ़कर 14,457 करोड़ हो गया है. इसमें 30% ग्रोथ रही. कुल रेवेन्यू 15,230.12 करोड़ हो गया है, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 11,783.60 करोड़ रुपये था.
इनडिविजुअल लोन में 18 फीसदी ग्रोथ रही, जबकि कुल लोन बुक AUM का 13 फीसदी रहा. दिसंबर तिमाही में HDFC ने 8,892 करोड़ के लोन बांटे. इनडिविजुअल लोन के लिए कलेक्शन एफिसिएंसी कम्युलेटिव बेसिस पर 99 फीसदी रहा. डिविडेंड इनकम डबल से अधिक बढ़कर 482 करोड़ रुपये हो गई.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)