ICICI Bank Q3 Results: आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने दिसंबर 2022 में खत्म तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है. देश के प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज बैंक को वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही अच्छा मुनाफा हुआ है. जारी आकड़ों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में ICICI बैंक का मुनाफा 34.2% बढ़कर 8312 करोड़ रुपये हो गया है. जबकि पिछले साल समान तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 6,194 करोड़ रुपये रहा था. दिसंबर तिमाही में बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 34.6 फीसदी बढ़ा है. साथ ही चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बैंक के नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) और एसेट क्वालिटी में भी सुधार हुआ है.
एसेट क्वालिटी में हुआ सुधार
चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में ICICI बैंक के एसेट क्वालिटी में सुधार हुआ है. 31 दिसंबर, 2022 को नेट एनपीए रेश्यो घटकर 0.55% हो गया, जो 30 सितंबर, 2022 को 0.61% था. बैंक का ग्रॉस NPA 3.07% हो गया जो एक साल पहले 4.13% था. साल भर पहले नेट NPA 0.84% था जो दिसंबर 2022 में खत्म तिमाही में बेहतर होकर 0.55%पर आ गया.

नेट इंटरेस्ट इनकम 34.6% बढ़ा
चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर 2022 तिमाही में ICICI बैंक का कुल इनकम बढ़कर 33,529 करोड़ रुपये हो गया है. जबकि दिसंबर 2021 की खत्म तिमाही में यह 27,069 करोड़ रुपये था. दिसंबर तिमाही में बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम 34.6 फीसदी बढ़कर 16,465 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले की समान तिमाही में यह 12,236 करोड़ रुपये था. दिसंबर तिमाही में इंटरेस्ट इनकम बढ़ने से बैंक के प्रॉफिट में इजाफा हुआ है. बैंक के नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) में भी पिछले साल के मुकाबले सुधार हुआ है. 31 दिसंबर तक 69 बेसिस प्वाइंट्स बढ़त के पिछले साल की तुलना में 3.96 फीसदी से सुधरकर 4.65 फीसदी हो गया है. बीते हफ्ते प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक HDFC बैंक ने तिमाही नतीजों का एलान किया था. वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही में एचडीएफसी बैंक का मुनाफा 18.5 फीसदी बढ़कर 12,259.5 करोड़ रुपये हो गया.