Infosys share buyback plan means for investors: आईटी प्रमुख कंपनी Infosys जल्द ही शेयर बायबैक का प्लान ला सकती है. कंपनी का बोर्ड 13 अक्टूबर 2022 को होने वाली मीटिंग में फुली पेड अप इक्विटी शेयरों के बायबैक के प्रस्ताव पर विचार कर इसका एलान कर सकता है. 13 अक्टूबर को ही कंपनी सितंबर तिमाही के लिए अपने नतीजे भी जारी करेगी. अगर ऐसा होता है तो 2017 से अबतक यह चौथी बार शेयर बायबैक होगा. अगर आप Infosys के शेयरधारक हैं तो इस बायबैक से किस तरह से फायदा मिल सकता है. वहीं इसका आखिरकार कंपनी के शेयरों के लिए क्या मायने हैं.
क्या शेयर में गिरावट थमेगी
ब्रोकरेज हाउस येस सिक्योरिटीज के अनुसार Infosys से करीब 8,000 करोड़ से 10,000 करोड़ रुपये के कैश बायबैक की घोषणा करने की उम्मीद है. ब्रोकरेज का कहना है कि अभी के माहौल में जब क्लाइंट सतर्क हैं, रेवेन्यू ग्रोथ आउटलुक में नरमी आई है. ऐसे में इस बायबैक में बही-खाते में पड़े सरप्लस कैश का बेहतर इस्तेमाल हो सकता है. इससे नियर टर्म में स्टॉक प्राइस को स्टेबल करने में मदद मिल सकती है. बायबैक कीमत करंट प्राइस के मुकाबले प्रीमियम पर रहने की उम्मीद है. ब्रोकरेज का कहना है कि मौजूदा आर्थिक माहौल में, यह शेयरधारकों के रिटर्न को बढ़ावा देने के लिए कैश रिजर्व का बेहतर इस्तेमाल लग रहा है.
अच्छे प्रीमियम पर हो सकता है एलान
ब्रोकरेज हाउस IIFL Securities का कहना है कि Infosys ने पिछले 2 शेयर बायबैक में 8,000-9,000 करोड़ रुपये खर्च किए थे और एनालिस्ट का मानना है कि इस बार बायबैक का साइज बड़ा हो सकता है. आईटी कंपनी इस बार 11,000-12,000 करोड़ रुपये के बायबैक की घोषणा कर सकती है. वहीं एक्सपर्ट का मानना है कि अगर पिछले 3 बायबैक पर नजर डालें तो हर बार एलान वाले दिन शेयर प्राइस 17 से 18 फीसदी प्रीमियम पर रखा जाता है. हालांकि यह देखना होगा कि बायबैक टेंडर ऑफर के जरिए होता है या ओपेन मार्केट ट्रांजेक्शन के जरिए.
2017 से चौथी बार शेयर बायबैक
अगर Infosys का बोर्ड 13 अक्टूबर को शेयर बायबैक करने का निर्णय लेता है तो पिछले 5 साल में कंपनी द्वारा चौथी बार शेयर बायबैक होगा. इंफोसिस के शेयर में पिछले एक महीने में करीब 7.5 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. वहीं एक साल में यह करीब 25 फीसदी कमजोर हो चुका है. पिछले 6 महीने में इसमें 18 फीसदी कमजोरी आई है.