Infosys Q3 Result: देश की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस (Infosys) ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजों को ऐलान कर दिया है. कंपनी का तीसरी तिमाही का नेट प्रॉफिट 11.8 फीसदी बढ़कर 5,809 करोड़ रुपये पर पंहुच गया है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 5,197 करोड़ रुपये था. इसके अलावा, कंपनी का तीसरी तिमाही का रेवेन्यू 22.9 प्रतिशत बढ़कर 31,867 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 25,927 करोड़ रुपये था. एनालिस्ट्स का अनुमान था कि Infosys का नेट प्रॉफिट तीसरी तिमाही के दौरान 7-10 फीसदी के रेंज में रहेगा. आज दिन के कारोबार में इंफोसिस का शेयर 1.2% बढ़कर 1,877 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है.
तीसरी तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन
नेट प्रॉफिट – 5,809 करोड़ रुपये (12% की बढ़ोतरी)
रेवेन्यू – 31,967 करोड़ रुपये (23% की बढ़ोतरी)
कुल खर्च – 24,436 करोड़ रुपये
फ्री कैश फ्लो – 5,399 करोड़ रुपये
एक्टिव क्लाइंट्स की संख्या – 1,738 (एक साल पहले 1,562)
100 मिलियन डॉलर+ क्लाइंट्स – 37 (एक साल पहले 29)
कंपनी का बयान
कंपनी ने शेयर बाजार को दी गई जानकारी में बताया है कि उसने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए अपने रेवेन्यू ग्रोथ अनुमान को बढ़ाकर 19.5-20 प्रतिशत कर दिया है. इन्फोसिस के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर और मैनेजिंग डायरेक्टर सलिल पारेख ने कहा, “मजबूत प्रदर्शन और बाजार हिस्सेदारी हासिल करना इस बात का प्रमाण है कि हमारे ग्राहकों को उनके डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में मदद करने के लिए हम पर कितना भरोसा है।” कंपनी के चीफ फाइनेंशियल फाइनेंशियल ऑफिसर नीलांजन रॉय ने कहा कि मुख्य रूप से सप्लाई संबंधी चुनौतियों से लागत बढ़ने के बावजूद कंपनी ने तिमाही के दौरान मजबूत प्रदर्शन किया है.