scorecardresearch

Jhunjhunwala Portfolio: झुनझुनवाला ने दिसंबर तिमाही में इस कंपनी में कम की हिस्सेदारी, इस साल 16 फीसदी तक उछल चुके हैं शेयर

Jhunjhunwala Portfolio: आमतौर पर माना जाता है कि जिस कंपनी में बिग बुल बिकवाली करें, उसके भाव गिर सकते हैं लेकिन हर बार ऐसा ही हो, यह जरूरी नहीं.

Jhunjhunwala Portfolio indian own wareen buffett big bull rakesh jhunjhunwala holding down in this compnay but share rises
दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो को लेकर निवेशकों के मन में उत्सुकता रहती है. (Image- Pixabay)

Jhunjhunwala Portfolio: भारत के वॉरेन बफेट (Warren Buffett) कहे जाने वाले दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो को लेकर निवेशकों के मन में उत्सुकता रहती है. बिग बुल (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में शामिल स्टॉक्स को लेकर शानदार रिटर्न का निवेशकों के मन में भरोसा रहता है. आमतौर पर माना जाता है कि जिस कंपनी में बिग बुल बिकवाली करें, उसके भाव गिर सकते हैं लेकिन हर बार ऐसा ही हो, यह जरूरी नहीं. सितंबर तिमाही के अंत में बिग बुल की प्रकाश पाइप्स (Prakash Pipes) में 1.3 फीसदी हिस्सेदारी थी जो दिसंबर 2021 के अंत में गिरकर एक फीसदी के नीचे लुढ़क गई. हालांकि 31 दिसंबर के मुकाबले अब तक इसके भाव करीब 16 फीसदी मजबूत हो चुके हैं.

Stock Tips: बजट के बाद पोर्टफोलियो के लिए अपनाएं खास रणनीति, मार्केट एक्सपर्ट ने सुझाए ये पांच स्टॉक्स, फंडामेंटल रूप से हैं काफी मजबूत

Prakash Pipes के भाव इस साल 16 फीसदी मजबूत

बिग बुल झुनझुनवाला की प्रकाश पाइप्स में दिसंबर 2020 के आखिरी में 1.5 फीसदी हिस्सेदारी थी जो अगली तिमाही जनवरी-मार्च 2021 में घटकर 1.3 फीसदी रह गई. इसके बाद एक बार फिर उन्होंने इसके शेयरों की बिक्री की जिससे हिस्सेदारी दिसंबर 2021 तिमाही के आखिरी में घटकर 1 फीसदी से कम रह गई. 31 दिसंबर को इसके शेयर एनएसई पर 129.75 रुपये के भाव पर था जबकि इस साल के पहले कारोबारी दिन 135.25 रुपये के भाव पर पहुंच गए. शुक्रवार (11 फरवरी) को यह 156.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ यानी कि इस साल इसके भाव करीब 16 फीसदी मजबूत हुए हैं. इसका 52 हफ्ते का रिकॉर्ड भाव 194.70 रुपये है जिस पर यह 24 जून 2021 को पहुंचा था.

Couple Mistakes in Investment: इस वैलेंटाइन निवेश की इन गलतियों पर करें गौर, टैक्स बचत के साथ रिटर्न बढ़ाने में मिलेगी मदद

प्लास्टिक के प्रोडक्ट्स बनाती है कंपनी

प्रकाश पाइप्स पीवीसी पाइप्स व फिटिंग्स और पैकेजिंग प्रोडक्ट्स बनाती है. इसके मार्केट पियर्स की बात करें तो इस इंडस्ट्री में निवेश के लिए एस्ट्रल (Astral), सुप्रीम इंडस्ट्रीज (Supreme Industries), फिनोलेक्स (Finolex Industries), प्रिंस पाइप्स (Prince Pipes), रिस्पांसिव इंडस्ट्रीज (Responsive Industries), नीलकमल लिमिटेड (Nilkamal) और जैन इरीगेशन (Jain Irrigation) विकल्प हैं.

First published on: 12-02-2022 at 14:03 IST

TRENDING NOW

Business News