/financial-express-hindi/media/post_banners/Grw0xBw7Cxs5539afpdj.jpg)
रिलायंस जियो के दावे के मुताबिक JioBusiness से 5 करोड़ MSMBs को फायदा पहुंचेगा.
अब तक 2जी फोन इस्तेमाल कर रहे लोगों को आकर्षक ऑफर लाने के बाद अब Reliance Jio देश भर के माइक्रो, छोटे और मध्यम श्रेणी के कारोबारियों (MSMBs) के लिए नया ऑफर JioBusiness पेश किया है. इसके तहत MSMBs को अन्य टेलीकॉम ऑपरेटर्स की तुलना में दसवें भाग के बराबर कीमत पर इंटीग्रेटेड फाइबर कनेक्टिविटी उपलब्ध कराया जाएगा. इसके अलावा रिलायंस जियो ने डिजिटल सॉल्यूशंस देने की पहल किया है जिससे कारोबारियों को अपने कारोबार को विस्तार करने में मदद मिलेगी.
ब्रॉडबैंड और वाइस ऑफरिंग के लिए अभी इस समय कारोबारियों को हर महीने 9900 रुपये चुकाने होते हैं लेकिन जियो इसके लिए सिर्फ 901 रुपये लेगा. इसमें 100 एमबीपीएस की स्पीड से कनेक्टिविटी मिलेगी. कंपनी के दावे के मुताबिक इससे 5 करोड़ MSMBs को फायदा पहुंचेगा.
छोटे कारोबारियों को मिलेगा फायदा
अपनी इस नई योजना का एलान करते हुए जियो के निदेशक आकाश अंबानी ने कहा कि MSBs भारतीय अर्थव्यवस्था के मूल आधार हैं. किसी इंटीग्रेटेड डिजिल सर्विसेज ऑफरिंग की अनुपस्थिति और एडवांस्ड एंटरप्राइज ऑफरिंग को अपनाने की जानकारी के अभाव में MSMBs अपने कारोबार को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए डिजिटल तकनीकी का प्रयोग नहीं कर पाते हैं. अंबानी के मुताबिक जियोबिजनेस के जरिए छोटे कारोबारियों को इंटीग्रेटेड एंटरप्राइज-ग्रेड वॉइस एंड डेटा सर्विस, डिजिटल सॉल्यूशंस और डिवाइसेज उपलब्ध कराया जाएगा.
Jio Business के टैरिफ प्लान्स
- कनेक्टिविटी के लिए अन्य ऑपरेटर्स 9990 रुपये मासिक में 100 एमबीपीएस की स्पीड के साथ अनलिमिटेड फाइबर ब्रॉडबैंड और अनलिमिटेड वॉइस ऑफरिंग उपलब्ध करा रहे हैं जबकि जियो महज 901 रुपये में. इसके अलावा जियो एक और सुविधा उपलब्ध करा रहा है, फिक्स्ड मोबाइल कंवरजेंस का. इसके तहत अपने ऑफिस के बाहर भी बिजनस कॉल ले सकते हैं.
- अन्य ऑपरेटर्स 9900 रुपये मासिक में सिर्फ कनेक्टिविटी उपलब्ध करा रहे हैं. इसकी तुलना में जियो ने 5001 रुपये मासिक का एक ऑफर पेश किया है जिसके तहत छोटे कारोबारियों को न सिर्फ कनेक्टिविटी (अनलिमिटेड फाइबर ब्रॉडबैंड और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग) बल्कि डिजिटल सॉल्यूशंस और डिवाइसेज भी मिलेगा. डिजिटल सॉल्यूशंस के तहत माइक्रोसॉफ्ट 365 के 10 लाइसेंस, जियो अटेंडेंट से 20 लाइसेंस, मार्केटिंग के प्रो लाइसेंस, कांफ्रेंसिंग के 2/10 लाइसेंस मिलेंगे. माइक्रोसॉफ्ट 365 के तहत कारोबारियों को ऑफिस ऐप्स, आउटलुक ईमेल, वन ड्राइव और टीम्स उपलब्ध कराई जाएगी. जियो अटेंडेंस के तहत ऑफिस से दूर भी अपने एंप्लाई को मैनेज कर सकेंगे. इसके अलावा मार्केटिंग के तहत अपने बिजनस को ऑनलाइन कर सकेंगे. कांफ्रेंसिंग के तहत 24 घंटे तक जियोमीट के जरिए सुरक्षित वीडियो कांफ्रेंसिंग और माइक्रोसॉफ्ट टीम्स के जरिए ग्रुप चैट व कांफ्रेंस कर सकेंगे.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/KUGzqmyOH30nuVEcYQMj.jpg)
इस तरह ले सकते हैं JioBusienss
- www.jio.com/business पर जाएं.
- Interested सेक्शन में अपना कांटैक्ट डिटेल्स उपलब्ध कराएं.
- कुछ समय बाद एक जियोबिजनस एग्जेक्यूटिव संपर्क करेगा.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us