Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 20 मार्च 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Kotak Mahindra Bank, Airtel, RBL Bank, RailTel Corporation of India, PVR, HDFC AMC, RVNL, Satin Creditcare Network, Dwarikesh Sugar Industries, Shreyas Shipping & Logistics, J Kumar Infraprojects जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी में निवेश आया है तो वहीं कुछ में स्टेक सेल देखने को मिला है.
Kotak Mahindra Bank
निजी क्षेत्र के लेंडर Kotak Mahindra Bank ने 300 करोड़ रुपये जुटाए हैं. बैंक ने निजी प्लेसमेंट के आधार पर प्रत्येक 1 लाख रुपये अंकित मूल्य के डिबेंचर की प्रकृति में 30,000 गैर-परिवर्तनीय बांड आवंटित किए हैं.
Airtel
भारती एयरटेल अपने प्रीपेड ग्राहकों को पोस्टपेड की ओर प्रेरित करना चाहती है. इसी उद्देश्य से उसने 105 से लेकर 320 जीबी इंटरनेट डेटा तक के विभिन्न फैमिली पैक की पेशकश की है. कंपनी की वेबसाइट पर डाले गए नए फैमिली प्लान 599 रुपये से लेकर 1,499 रुपये मासिक तक के हैं, जिनमें डीटीएच और फिक्स्ड ब्रॉडबैंड सेवा के साथ ब्लैक फैमिली पैक 799 रुपये से लेकर 2,299 रुपये प्रति महीने तक के हैं. कंपनी के कुल 33.20 करोड़ मोबाइल उपभोक्ताओं में से दिसंबर, 2022 की तिमाही में 5.4 फीसदी पोस्टपेड उपभोक्ता थे.
RBL Bank
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कर्ज वसूली एजेंट से संबंधित नियमों का अनुपालन नहीं करने को लेकर आरबीएल बैंक पर 2.27 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. आरबीआई ने अपने बयान में कहा कि जुर्माना आंतरिक ओम्बुड्समैन योजना, 2018, बैंकों के लिये निष्पक्ष गतिविधियां संहिता, बैंकों के क्रेडिट कार्ड परिचालन, जोखिम प्रबंधन और वित्तीय सेवा की आउटसोर्सिंग और वसूली एजेंट से संबंधित आचार संहिता के कुछ प्रावधानों का अनुपालन नहीं करने से जुड़ा है. हालांकि, आरबीआई ने कहा कि जुर्माना वित्त वर्ष 2018-19 से 2021-22 की अवधि से संबंधित नियामकीय अनुपालन में कमियों को लेकर है. बैंक द्वारा अपने ग्राहकों के साथ किये गये किसी भी लेनदेन या समझौते की वैधता से इसका कोई संबंध नहीं है.
RailTel Corporation of India
रेल मंत्रालय ने 20 मार्च से मनोज टंडन को रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया का निदेशक (परियोजना, संचालन और रखरखाव) नियुक्त किया है.
PVR
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने PVR के 6.41 लाख शेयर खरीदे हैं, वहीं एसबीआई म्यूचुअल फंड ने PVR के 14.69 लाख शेयर और सोसाइटी जेनरल – ओडीआई ने मल्टीप्लेक्स चेन ऑपरेटर में 3.28 लाख शेयर खरीदे हैं. जो प्रति शेयर 1559.35 रुपये की औसत कीमत पर कुल 380.37 करोड़ रुपये है. हालांकि, विदेशी निवेशक बेरी क्रीक इन्वेस्टमेंट सौदे में विक्रेता था, जिसने कंपनी में पूरे 2.49 फीसदी हिस्सेदारी को बेच दिया.
HDFC AMC
एसबीआई म्यूचुअल फंड ने एएमसी में 47.33 लाख शेयर खुले बाजार के लेनदेन के माध्यम से 1600 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर 757.4 करोड़ रुपये में खरीदे हैं. हालांकि, जीक्यूजी पार्टनर्स इमर्जिंग मार्केट्स इक्विटी फंड ने एचडीएफसी एएमसी में 24.78 लाख शेयर 1,600.85 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर बेचे, जिसकी कीमत 396.83 करोड़ रुपये थी.
RVNL
कंपनी ने वैश्विक स्तर पर स्वच्छ ऊर्जा ईपीसी परियोजनाओं के लिए जैक्सन ग्रीन के साथ संयुक्त उद्यम बनाया है. RVNL एक इंफ्रास्ट्रक्चर दिग्गज है और जैक्सन नवीकरणीय ऊर्जा में होने के कारण MENA, CIS और AP AC देशों में गीगा स्केल EPC स्वच्छ ऊर्जा परियोजनाओं की आवश्यकता को पूरा करेगा.