LIC Profit, Income: देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी (LIC) का मुनाफा वित्त वर्ष 2023 की मार्च तिमाही में 5 गुना से ज्यादा बढ़ गया है. इस दौरान कंपनी को 13,428 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 2371 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. यानी नेट प्रॉफिट में 466 फीसदी का उछाल आया है. हालांकि मार्च तिमाही में कंपनी की आय सालाना आधार पर घट गई है. कंपनी बोर्ड ने शेयरधारकों को 10 रुपये के अंकित मूल्य पर 3 रुपये प्रति शेयर डिविडैंड देने की सिफारिश की है. बता दें कि दिसंबर तिमाही में कंपनी को 2409 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.
LIC की घट गई आय
LIC ने कहा कि कि मार्च तिमाही में एकीकृत आधार पर उसकी कुल आय घटकर 2,01,022 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 2,15,487 करोड़ रुपये थी. एलआईसी की प्रीमियम से आमदनी भी मार्च 2022 तिमाही के 14,663 करोड़ रुपये की तुलना में घटकर मार्च, 2023 में 12,852 करोड़ रुपये रह गई है. एकल आधार पर नेट प्रीमियम इनकम भी इस दौरान 8 फीसदी गिरकर 1.43 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले 1.31 लाख करोड़ रुपये रह गया.
पूरे साल में कई गुना बढ़ा मुनाफा
पूरे वित्त वर्ष के हिसाब से भी एलआईसी के मुनाफे में कई गुना का उछाल आया है. वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का मुनाफा बढ़कर 35,997 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2021-22 में 4,125 करोड़ रुपये था. यानी इसमें करीब 9 गुना की ग्रोथ रही है. कंपनी को निवेश से हुई कमाई में फायदा हुआ है. जनवरी से मार्च 2023 के दौरान एलआईसी ने निवेश से रिटर्न के रूप में 67,846 करोड़ रुपये की कमाई की, एक साल पहले की समान तिमाही में 67,498 करोड़ रुपये था. इस दौरान नेट कमिशन 5 फीसदी बढ़कर 8,428 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
Adani Stocks: भारी गिरावट के बाद 170% तक चढ़े अडानी के शेयर, आपने खरीदा था तो चेक कर लें अपना फायदा
बोर्ड ने की डिविडेंड की सिफारिश
LIC के निदेशक मंडल ने 2022-23 के लिए 10 रुपये के अंकित मूल्य के शेयर पर 3 रुपये का इंटरिम डिविडेंड देने की सिफारिश की है. LIC का शेयर आज गुरूवार को करीब 3 फीसदी बढ़कर 616 रुपये पर पहुंच गया. बुधवार को बीएसई पर यह करीब एक फीसदी की बढ़त के साथ 594 रुपये पर बंद हुआ था.