Life Insurance Corporation Stock Price: LIC के शेयरों में मार्च तिमाही के नतीजों के बाद सतर्क कारोबार देखने को मिल रहा है; आज शेयर हल्की बढ़त के साथ 606 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है. मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 5 गुना से ज्यादा बढ़ा है, लेकिन ओवरआल अनकम में कमी आई है. प्रीमियम से होने वाली आय भी घटी है, जिससे निवेशकों में शेयर को लेकर चिंता बढ़ गई है. खासतौर से उन निवेशकों में जिन्होंने आईपीओ के टाइम पर इसके शेयर खरीदे थे. आईपीओ की तुलना में इसका वैल्युएशन करीब 2.15 लाख करोड़ घट गया है. सवाल उठता है कि अगर शेयर मं बने रहें तो क्या इस घाटे की भरपाई होगी. आखिर LIC के शेयर का भविष्य क्या है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस का शेयर को लेकर मिक्स्ड रिस्पांस है.
Tata Motors: झुनझुनवाला के तीसरे बड़े स्टॉक पर ब्रोकरेज ने किया अलर्ट, 70 रुपये गिर सकता है भाव
एमके ग्लोबल: LIC पर HOLD रेटिंग
ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल ने LIC के शेयर पर HOLD रेटिंग दी है और 660 रुपये का आरगेट दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि इंश्योरेंस कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 में APE में 12.5% YoY ग्रोथ दर्ज की और यह 56700 करोड़ रहा. जबकि VNB में 20.7% YoY ग्रोथ रही और यह 9200 करोड़ रहा. यह अनुमान से कुछ कम है. VNB में ग्रोथ मार्जिन में एक्सपेंशन के चलते हुई. मार्जिन 110bps बढ़कर 16.2% पर पहुंच गया, जो अनुमान के मुताबिक ही है. लोअर टैक्स प्रोविजंस के कारण 36400 करोड़ रुपये का PAT हासिल हुआ जो अनुमान से 30% अधिक है. FY23 में EV 582200 करोड़ पर पहुंच गया जो अनुमान से 3.8% ऊपर है. इसमें 7.5% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. ब्रोकरेज का कहना है कि अभी LIC 0.6x के FY24E P/EV के अनडिमांडिंग वैल्यूएशन पर कारोबार कर रहा है. ऐसे में ब्रोकरेज ने 660 रुपये प्रति शेयर के रिवाइज्ड टारगेट के साथ इसमें HOLD की सलाह दी है.
मोतीलाल ओसवाल: LIC पर BUY रेटिंग
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि LIC के पास इंडस्ट्री में लीडिंग पोजिशन बनाए रखने और हाइली प्रॉफिटेबिलिटी प्रोडक्ट सेगमेंट (मुख्य रूप से प्रोटेक्शन, नॉन-पार और सेविंग एन्युटी) में ग्रोथ को बनाए रखने की क्षमता है। हालांकि, इतने बड़े ऑर्गेनाइजेशन के लिए गियर बदलने के लिए एक बेहतर एग्जीक्यूशन की जरूरत होती है. ब्रोकरेज को उम्मीद है कि LIC वित्त वर्ष 23-25 में एपीई में 15% CAGR ग्रोथ हासिल करेगी. हालांकि, अनुमान है कि ऑपरेटिंग RoEV 10.9% पर मॉडेस्ट बना रहेगा. प्राइवेट पियर्स की तुलना में इसका कम मार्जिन प्रोफाइल और एक बड़ा EV बेस है। LIC अभी 0.6x FY24E EV पर ट्रेड कर रहा है, जो मार्जिन में धीरे-धीरे रिकवरी और बिजनेस मिक्स में डायवर्सिफिकेशन को देखते हुए वाजिब लग रहा है. ब्रोकरेज ने इसे देखते हुए शेयर में 830 रुपये का टारगेट प्राइस देते हुए BUY रेटिंग बनाए रखा है. करंट प्राइस के लिहाज से इसमें 38 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
जेएम फाइनेंशियल: LIC पर BUY रेटिंग
ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल ने LIC के शेयर पर BUY रेटिंगद देते हुए 940 रुपये का बड़ा टारगेट दिया है; करंट प्राइस 606 रुपये के लिहाज से इसमें 55 फीसदी रिटर्न की गुंजाइश है. ब्रोकरजे हाउस का कहना है कि हम उम्मीद करते हैं कि LIC आगे भी इसी तरह की रेंज में ROEV की रिपोर्ट करेगी. 0.5x FY25E EV के LIC का वर्तमान अनडिमांडिंग है और हम उम्मीद करते हैं कि यह अपनी की स्ट्रेंथ मसलन लार्ज कस्टमर बेस (278+mn इन फोर्स इनडिविजुअल पॉलिसीज), मजबूत एजेंसी नेटवर्क ( मार्च 23 तक कुल इंडस्ट्री का 51.3% एजेंट), मजबूत ब्रांड इक्विटी और महत्वपूर्ण रूप से एलआईसी पॉलिसी से जुड़ी सॉवरेन गारंटी (सम एश्योर्ड और बोनस पर) के चलते रीरेट करेगा.
आईपीओ प्राइस से 36% डिस्काउंट पर शेयर
LIC का शेयर अपने आईपीओ प्राइस से अभी 35 फीसदी कमजोर दिख रहा है. आईपीओ प्राइस 949 रुपये था. यह शेयर लिस्ट होने के बाद से कभी भी आईपीओ प्राइस को टच नहीं कर पाया. शेयर के लिए 841 रुपये 1 साल का हाई है, जबकि 530 रुपये अबतक का लो लेवल है. शेयर का करंट प्राइस 606 रुपये के आस पास है. यानी शेयर इश्यू प्राइस से करीब 36 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. शेयर पिछले साल यानी मई 2023 में स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुआ था. आईपीओ के दौरान LIC का वैल्युएशन 6 लाख करोड़ आंका गया था, अभी मार्केट कैप घटकर 3.85 लाख करोड़ रह गया है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)