LIC Recoups Losses as Adani Group Shares Rise: अडाणी ग्रुप (Adani Group) के शेयरों में लगातार तीसरे दिन तेजी के साथ ही सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी (LIC) ने समूह के शेयरों में अपने निवेश से हुए नुकसान की भरपाई कर ली है. अडाणी ग्रुप की 10 लिस्टेड कंपनियों में से 7 में एलआईसी ने निवेश किया है. शेयर बाजारों से मिली जानकारी के मुताबिक एलआईसी की अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (Adani Green Energy Ltd) में 1.28 फीसदी से लेकर अडाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड लिमिटेड में 9.14 फीसदी तक हिस्सेदारी है.
अडाणी ग्रुप के शेयरों में तेजी का एलआईसी को बड़ा फायदा
अडाणी ग्रुप के शेयरों में आई हालिया तेजी के बाद हालात बदल गए. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक एलआईसी के निवेश का मूल्य शुक्रवार के बंद भाव पर 39,068.34 करोड़ रुपये है. इस तरह एलआईसी को करीब 9,000 करोड़ रुपये का लाभ हो रहा है. अडाणी समूह के शेयरों में गिरावट से एलआईसी के निवेश के फैसले पर कुछ सवाल उठे थे.
हिंडनबर्ग रिपोर्ट के आने के बाद अडाणी ग्रुप के शेयर में आई थी भारी गिरावट
अमेरिकी निवेश कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) ने 24 जनवरी को एक रिपोर्ट जारी की. जनवरी के आखिरी दिनों में जारी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में अडानी ग्रुप द्वारा कंपनियों के शेयर का मिस-मैनेजमेंट करने का आरोप लगा. इसके रिसर्च के आने के बाद अडाणी ग्रुप के शेयरों को भारी गिरावट का सामना करना पड़ा. इसके चलते ग्रुप में एलआईसी का निवेश एक हफ्ते पहले निगेटिव हो गया था. अडाणी ग्रुप में एलआईसी के निवेश का मूल्य 24 फरवरी को घटकर 29,893.13 करोड़ रुपये रह गया, जबकि इनका खरीद मूल्य 30,127 करोड़ रुपये था.
(इनपुट : भाषा)