Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 8 मार्च 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Larsen & Toubro, Adani Power, HAL, IGL, GAIL India, Jindal Stainless, Power Grid Corporation, NMDC, PVR, Wipro, RBL Bank, Artson Engineering, LGB Forge, Ajanta Pharma, KPI Green Energy, NBCC India, LTIMindtree, City Union Bank, Sun Pharma, Jaypee Infratech, G R Infraprojects जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी में निवेश आया है तो वहीं कुछ में स्टेक सेल देखने को मिला है.
Larsen & Toubro
रक्षा मंत्रालय से 3 कैडेट ट्रेनिंग शिप की आपूर्ति के लिए लार्सन एंड टुब्रो को 3,100 करोड़ रुपये का अनुबंध मिला है. ये शिप भारतीय नौसेना की भविष्य की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए उनके बुनियादी प्रशिक्षण के बाद समुद्र में अधिकारी कैडेटों के प्रशिक्षण को पूरा करेंगे. शिप को चेन्नई के कट्टुपल्ली में एलएंडटी शिपयार्ड में स्वदेशी रूप से डिजाइन, विकसित और निर्मित किया जाएगा.
Adani Power
अडानी ग्रुप की कंपनी अडान पावर ने अपनी छह अनुषंगियों का खुद में विलय कर लिया है. जिनमें अडानी पावर (मुंद्रा) भी शामिल है. इनमें अडानी पावर महाराष्ट्र लि. (एपीएमएल), अडानी पावर राजस्थान लि.(एपीआरएल), उडुपी पावर कॉरपोरेशन लि. (यूपीसीएल), रायपुर एनर्जेन लि. (आरईएल), रायगढ़ एनर्जी जनरेशन लि. (आरईजीएल) और अडानी पावर (मुंद्रा) लि. शामिल हैं. राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण की अहमदाबाद पीठ ने 8 फरवरी, 2023 को इन कंपनियों के एपीएल में विलय को मंजूरी दी थी. कंपनी ने कहा कि इस योजना को कार्यरूप देने से संबंधित सभी शर्तें पूरी कर ली गई हैं.
Hindustan Aeronautics
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स को भारतीय वायु सेना के लिए 70 HTT-40 बेसिक ट्रेनर एयरक्राफ्ट की आपूर्ति के लिए 6,800 करोड़ रुपये का अनुबंध मिला है. HTT-40 एक टर्बो प्रोप विमान है, जिसमें अच्छी कम गति से निपटने के गुण हैं और यह बेहतर प्रशिक्षण प्रभावशीलता प्रदान करता है. विमानों की आपूर्ति 6 साल की अवधि में की जाएगी.
IGL
विकास लाइफकेयर लिमिटेड (वीएलएफ) की इकाई जेनेसिस ने 110 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से ‘मीटर विनिर्माण संयंत्र’ स्थापित करने के लिए इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) के साथ करार किया है. शुरुआती दौर में, स्मार्ट मीटर संयंत्र की सालाना क्षमता 10 लाख मीटर की होगी. संयुक्त उद्यम में आईजीएल की इक्विटी हिस्सेदारी 51 फीसदी और जेनेसिस की 49 फीसदी होगी. इस इकाई के अप्रैल, 2024 तक परिचालन में आने की उम्मीद है.
Jindal Stainless
देश की सबसे बड़ी स्टेनलेस स्टील विनिर्माता जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड (जेएसएल) अपने जाजपुर और हिसार संयंत्रों में रूफटॉप (छत पर) सौर क्षमता स्थापित करने के लिए 120 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. जेएसएल ने मंगलवार को बयान में कहा कि 21 मेगावॉट पीक (एमडब्ल्यूपी) की एक परियोजना जाजपुर में स्थापित की जाएगी. वहीं हिसार में कंपनी की इकाई में छह एमडब्ल्यूपी ‘रूफटॉप’ सौर क्षमता लगाई जाएगी. इसमें कहा गया है, ‘‘इन दोनों सौर संयंत्रों से 25 साल में 5,64,450 टन कॉर्बन उत्सर्जन को कम करने के साथ 79.5 करोड़ यूनिट बिजली का उत्पादन होगा.
Power Grid Corporation of India
सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के निदेशक मंडल ने देश में दो ट्रांसमिशन परियोजनाओं में करीब 4,071 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी है. निदेशक मंडल ने कुर्नूल पवन ऊर्जा क्षेत्र/सौर ऊर्जा क्षेत्र (एपी) के भाग-ए और भाग-बी के लिए 3,546.94 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से ट्रांसमिशन सिस्टम को मंजूरी दी है. इसे नवंबर, 2024 तक चालू किया जाना है.
PVR
पीवीआर ने चेन्नई में 11 स्क्रीन मल्टीप्लेक्स खोले, जिससे 114 शहरों में कुल 1,674 स्क्रीन का नेटवर्क हो गया. मल्टीप्लेक्स चेन ऑपरेटर ने फीनिक्स मार्केटसिटी, चेन्नई में 11 स्क्रीन मल्टीप्लेक्स खोले हैं.
Wipro
विप्रो ने न्यू जर्सी में अमेरिका का मुख्यालय खोला. अमेरिका रीजन कंपनी के ग्लोबल रेवेन्यू में लगभग 60 फीसदी का योगदान देता है. विप्रो के लगभग 20,500 कर्मचारी अमेरिका, कनाडा और LATAM (मेक्सिको और ब्राजील) में स्थित हैं.
RBL Bank
आरबीएल बैंक ने दीपक रुइया को उप मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त किया. अमृत पालन के असामयिक निधन के बाद निजी क्षेत्र के लेंडर ने दीपक रुइया को उप मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में पदोन्नत और नियुक्त किया है, जो मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में कार्यरत थे.