scorecardresearch

Ace Investors: मार्केट गुरू आरके दमानी ने किन शेयरों में किया है निवेश, राकेश झुनझुनवाला भी इन्‍हें मानते थे उस्‍ताद

RK Damani Portfolio: आरके दमानी दमानी के पोर्टफोलियो में सिर्फ 15 कंपनियों के शेयर हैं, लेकिन इनकी मौजूदा वैल्‍यू 1.5 लाख करोड़ से ज्‍यादा है.

Ace Investors
RK Damani: आरके दमानी ने 6 साल पहले 21 मार्च 2017 को D-Mart का शेयर बाजार में लिस्‍ट कराया था.

Radhakishan Damani Latest Portfolio 2023: शेयर बाजार के दिग्‍गज निवेशकों की बात आती है तो मार्केट गुरू आरके दमानी यानी राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) इस लिस्‍ट में टॉप लोगों में शामिल हैं. आरके दमानी को शेयर बाजार और स्‍टॉक में निवेश को लेकर जो समझ है, उसके चलते भारत के वॉरेन बफेट (Warren Buffett) कहे जाने वाले दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) भी इन्‍हें अपना गुरू मानते थे. आरके दमानी दमानी के पोर्टफोलियो में महज 15 कंपनियों के शेयर हैं, लेकिन इनकी मौजूदा वैल्‍यू 1.5 लाख करोड़ से ज्‍यादा. यह राकेश झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो संभाल रही उनकी वाइफ रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो की तुलना में करीब 6 गुना ज्‍यादा है. हालांकि इसके पीछे आरके दमानी की कंपनी डीमार्ट का बड़ा योगदान है.

Vedanta: कमाल का है ये शेयर, 1 साल में स्‍टॉक प्राइस का 37% तो बांट दिया डिविडेंड, 20 साल में 177 गुना दे चुका है रिटर्न

दमानी के पोर्टफोलियो में टॉप होल्डिंग वाले स्‍टॉक

3M India Ltd: कंपनी में आरके दमानी की हिस्‍सेदारी 1.5 फीसदी है. उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के 166,700 शेयर शामिल हैं, जिनक‍ी वैल्‍यू 384.6 करोड़ है. शेयर ने 1 साल में 16 फीसदी रिटर्न दिया है.

India Cements: कंपनी में आरके दमानी की हिस्‍सेदारी 20.8 फीसदी है. उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के 64,398,190 शेयर शामिल हैं, जिनक‍ी वैल्‍यू 1122.1 करोड़ है. शेयर ने 1 साल में निगेटिव 16 फीसदी रिटर्न दिया है.

Sundaram Finance: आरके दमानी के पोर्टफोलियो में कंपनी के 2,630,434 शेयर शामिल हैं, जिनकी वैल्‍यू 592.4 करोड़ रुपये है. उनके पास कंपन की 2.4 फीसदी हिस्‍सेदारी है. शेयर ने 1 साल में 21 फीसदी रिटर्न दिया है.

Trent Ltd: आरके दमानी के पोर्टफोलियो में कंपनी के 5,421,131 शेयर शामिल हैं, जिनकी वैल्‍यू करीब 710 करोड़ रुपये है. उनके पास कंपन की 1.5 फीसदी हिस्‍सेदारी है. शेयर ने 1 साल में 4 फीसदी रिटर्न दिया है.

Avenue Supermarts: आरके दमानी कंपनी के प्रमोटर हैं. उनके पास कुल 146,592.1 करोड़ वैल्‍यू के 437,444,720 शेयर हैं. उनकी कंपनी में 67.5 फीसदी हिस्‍सेदारी है. कंपनी की रिटेल चेन डीमार्ट है. शेयर में 1 साल में 17 फीसदी गिरावट रही है.

VST Industries: कंपनी में आरके दमानी की हिस्‍सेदारी 30 फीसदी है. उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के 4,741,720 शेयर शामिल हैं, जिनक‍ी वैल्‍यू 1,483.8 करोड़ है. शेयर ने 1 साल में 3 फीसदी रिटर्न दिया है.

Blue Dart Express: कंपनी में आरके दमानी की हिस्‍सेदारी 1.3 फीसदी है. उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के 306,770 शेयर शामिल हैं, जिनक‍ी वैल्‍यू 184.7 करोड़ है. शेयर में 1 साल में 9 फीसदी गिरावट रही है.

FY23: 1 साल में निवेशकों के डूबे 11 लाख करोड़, लेकिन इन शेयरों ने 400% तक दिए रिटर्न, आपका क्‍या रहा हाल

इन कंपनियों के शेयर भी शामिल

उनके पोर्टफोलियो में Andhra Paper के 500,000 शेयर हैं, जिनकी वैल्‍यू 20.5 करोड़ है.
Advani Hotels & Resorts (India) के 1,930,009 शेयर हैं, जिनकी वैल्‍यू 13.6 करोड़ है.
Aptech Ltd. के 42.7 कराड़ वैल्‍यू के 1,255,227 शेयर दमानी के पोर्टफोलियो में हैं.
Astra Microwave Products के 896,387 शेयर हैं, जिनकी वैल्‍यू 19.7 करोड़ है.
Mangalam Organics के 186,187 शेयर हैं, जिनकी वैल्‍यू 6.2 करोड़ है.
Sundaram Finance Holdings के दमानी के पास 4,170,434 शेयर हैं, जिनकी वैल्‍यू 31.8 करोड़ है.
BF Utilities के 381,000 शेयर हैं, जिनकी वैल्‍यू 11.0 करोड़ है.

D-Mart: दमानी के लिए गेमचेंजर

आरके दमानी ने आज से 6 साल पहले 21 मार्च 2017 को एवेन्यू सुपरमार्ट का शेयर बाजार में लिस्‍ट कराया था. इश्यू के लिए शेयर की कीमत 299 रुपये थी. वहीं यह शेयर बाजार में 642 रुपये के भाव पर बाजार में लिस्ट हुआ. यानी 100 फीसदी से ज्यादा प्रीमियम के साथ. अभी यह 3334 रुपये के लेवल पर है. यानी लिस्टिंग प्राइस से निवेशकों को करीब 1000 फीसदी रिटर्न मिला है. मार्केट कैप के मामले में एवेन्यू सुपरमार्ट बाजार की टॉप कंपनियों में शामिल है. साल 2002 में उन्होंने D-Mart का पहला स्टोर शुरू किया था.

First published on: 29-03-2023 at 14:53 IST

TRENDING NOW

Business News