scorecardresearch

Maruti Suzuki का मुनाफा 130% बढ़कर 2351 करोड़ हुआ, कंपनी ने 3 महीने में बेचे 4.66 लाख वाहन, शेयर में 3% उछाल

Maruti Suzuki का मुनाफा दिसंबर तिमाही में 130 फीसदी बढ़कर 2351.3 करोड़ रुपये रहा है. वहीं नेट सेल्‍स बढ़कर 27,849.2 करोड़ रुपये हो गई.

Maruti Suzuki के शेयरों में आज 3 फीसदी तेजी है और यह 8,670 रुपये पर पहुंच गया.
Maruti Suzuki के शेयरों में आज 3 फीसदी तेजी है और यह 8,670 रुपये पर पहुंच गया.

Maruti Suzuki Q3FY23: देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki) का मुनाफा वित्‍त वर्ष 2023 की दिसंबर तिमाही में डबल से ज्‍यादा बढ़ा है. कंपनी का मुनाफा दिसंबर तिमाही में 130 फीसदी बढ़कर 2351.3 करोड़ रुपये रहा है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 1,011.3 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था. Maruti Suzuki ने अपने नतीजों के बारे में शेयर बाजारों को सूचना दी है. इस दौरान कंपनी की सेल्‍स में भी जोरदार इजाफा हुआ है.

Maruti Suzuki के शेयरों में आज 3 फीसदी तेजी है और यह 8,670 रुपये पर पहुंच गया. जबकि सोमवार को यह 8417 रुपये पर बंद हुआ था. शेयर 1 साल से रेंज में रहा है. 1 साल में इसमें 7.5 फीसदी तेजी आई है.

सेल्‍स बढ़कर 27849.2 करोड़

दिसंबर तिमाही में Maruti Suzuki की नेट सेल्‍स बढ़कर 27,849.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 22,187.6 करोड़ रुपये रही थी. यानी सेल्‍स में करीब 25 फीसदी बढ़ोतरी देखने को मिली है. देश की सबसे बड़ी कार कंपनी ने दिसंबर तिमाही के दौरान 4,65,911 वाहन बेचे.

रा मैटेरियल कास्‍ट में कमी से बढ़ा मुनाफा

Maruti Suzuki का कहना है कि हायर सेल्‍स और रा मैटेरियल कास्‍ट में कमी आने के चलते कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. कंपनी का EBIT मार्जिन भी इस दौरान 350 अंक (YoY) बढ़कर 7.6 फीसदी रहा है. प्रॉफिट मार्जिन भी 380 अंक सुधरकर 8.4 फीसदी रहा.

4,65,911 वाहन बेचे

कंपनी ने दिसंबर तिमाही में कुल 4,65,911 वाहनों की बिक्री की. इसमें सालाना आधार पर 8.2 फीसदी ग्रोथ रही. घरेलू बाजार में बिक्री 4,03,929 वाहनों की हुई, जबकि एक्‍सपोर्ट 61,982 यूनिट का रहा. एक साल पहले की समान तिमाही में घरेलू बाजार में बिक्री और एक्‍सपोर्ट 365,673 और 64,995 यूनिट का रहा था.

साल 2022 में कुल सेल्‍स हाइएस्‍ट लेवल 19,40,067 यूनिट पर रही, जबकि एक्‍सपोर्ट भी रिकॉर्ड लेवल 2,63,068 यूनिट पर पहुंच गया. कम्‍यूलेटिव प्रोडक्‍शन भी इस दौरान 2.5 करोड़ यूनिट के रिकॉर्ड लेवल पर रही. सेल्‍स नेटवर्क 3,500 आउटलेट तक पहुंच गया.

First published on: 24-01-2023 at 14:43 IST

TRENDING NOW

Business News