scorecardresearch

Maruti Suzuki में जोरदार तेजी, मुनाफा 4 गुना बढ़ने से बाजार खुश, 12000 रु के पार जा सकता है शेयर

Maruti Suzuki के तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज भी शेयर को लेकर बुलिश हैं. उन्‍होंने शेयर खरीदने या और ADD करने की सलाह दी है.

Maruti Suzuki में जोरदार तेजी, मुनाफा 4 गुना बढ़ने से बाजार खुश, 12000 रु के पार जा सकता है शेयर

Maruti Suzuki Stock Price: देश की सबसे बड़ी कार मैन्‍युफैक्‍चरिंग कंपनी Maruti Suzuki के शेयरों में आज अच्‍छी तेजी देखने को मिल रही है. आज कंपनी का शेयर 2.5 फीसदी मजबूत होकर 9739 रुपये पर पहुंच गया, जबकि शुक्रवार को यह 9493 रुपये पर बंद हुआ था. Maruti के लिए सिंतबर तिमाही मजबूत रही है. कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 334 फीसदी या करीब 4.3 गुना बढ़कर 2,112.5 करोड़ हो गया है. तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस भी शेयर को लेकर बुलिश नजर आ रहे हैं. उन्‍होंने शेयर खरीदने या और ADD करने की सलाह दी है.

चिप सप्‍लाई में सुधार का होगा फायदा

ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्‍योरिटीज ने शेयर में ADD करने की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 10494 रुपये रखा है. शेयर का करंट प्राइस 9493 रुपये है. ब्रोकरेज का कहना है कि Maruti Suzuki का Q2FY23 में EBITDA मार्जिन 9.3 फीसदी रहा है जो अनुमान से बेहतर है. इसमें तिमाही आधार पर 204bps ग्रोथ रही. ASP तिमाही आधार पर 2 फीसदी बढ़ा है. मॉडल वैरिएंट मिक्‍स में सुधार दिखा है. हालांकि चिप की कमी के चलते कंपनी का प्रोडक्‍शन 35000 यूनिट कम रहा है. लेकिन अब चिप सप्‍लाई में सुधार हो रहा है, वहीं कंपनी की कुछ नई लॉन्चिंग होने वाली है. रिटेल डिमांड भी बढ़ रही है. ब्रोकरेज ने Buy से रेटिंग घटाकर ADD कर दी है और 10,494 रुपये का टारगेट दिया है.

DCX Systems: 500 करोड़ का IPO खुला, ग्रे मार्केट में क्रेज हाई, क्‍या मुनाफे के लिए करना चाहिए निवेश?

बेहतर है डिमांड, प्रोडक्‍शन बढ़ने का अनुमान

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Maruti Suzuki में निवेश की सलाह दी है और 11250 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. करंट प्राइस 9493 रुपये से इसमें 18 फीसदी तेजी का अनुमान है. ब्रोकरेज का कहना है कि डिमांड एन्‍वायरमेंट मजबूत है. 2HFY23 के दौरान मार्जिन और मार्केट शेयर दोनों में रिकवरी का अनुमान है. सेमी कंडक्‍टर की सप्‍लाई चेन बेहतर हो रही है. ऐसे में डिमांड बढ़ने का फायदा होगा. स्‍टॉक अभी 40.1x/25.1x FY23E/FY24E कंसो EPS पर ट्रेड कर रहा है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का ऑर्डरबुक मजबूत है. सितंबर 2022 में यह 412k यूनिट था. इसमें से हाल में लॉन्‍च हुए मॉडल्‍स के लिए 130k यूनिट की बुकिंग थी.

कंपनी का मुनाफा 4.3 गुना बढ़ा

कंपनी का रेवेन्‍यू, EBITDA, एडजस्‍टेड PAT में सालाना आधार पर 46 फीसदी, 3.2 गुना और 4.3 गुना ग्रोथ रही. वहीं 1HFY23 के दौरान इनमें 47 फीसदी, 180 फीसदी और 235 फीसदी ग्रोथ रही. वॉल्‍यूम सालाना आधार पर 36 फीसदी और तिमाही आधार पर 11 फीसदी बढ़ा है. रीयलाइजेशन में सालाना और तिमाही आधार पर 7 फीसदी और 2 फीसदी ग्रोथ रही. ग्रॉस मार्जिन तिमाही आधार पर 150 bp बढ़ा है, जबकि सालाना आधार पर 270bp. EBITDA मार्जिन 9.3 फीसदी पहुंच गया है.

12000 रु के पार जा सकता है शेयर

ब्रोकरेज हाउस CITI ने भी Maruti Suzuki के शेयर में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए टारगेट प्राइस 12500 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का मानना है कि FY23-25 के दौरान कंपनी का वॉल्‍यूम 3 फीसदी सालाना की दर से बढ़ सकता है.
ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने भी Maruti Suzuki में 12000 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. पॉजिटिव डिमांड आउटलुक का फायदा मिलेगा. FY23-25 के दौरान अर्निंग प्रति शेयर 3-8 फीसदी के बीच रहने का अनुमान है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)  

First published on: 31-10-2022 at 10:52 IST

TRENDING NOW

Business News