भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के इंडिविजुअल एनुअल प्रीमियम इक्विवैलेंट (APE) में 45 फीसदी की गिरावट के चलते लाइफ इंश्योरेंस इंडस्ट्री की ग्रोथ जनवरी 2021 में अधिकतम 8 फीसदी रही. इंश्योरेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी एलआईसी के इंडिविजुअल एपीआई ग्रोथ में जनवरी 2020 में 99 फीसदी के जबरदस्त ग्रोथ के कारण इस साल जनवरी 2021 में 45 फीसदी की गिरावट रही. हालांकि इसके बावजूद 8 फीसदी की इंडिविजुअल एपीई के साथ लाइफ इंश्योरेंस इंडस्ट्री की ग्रोथ दिसंबर 2020 में 3 फीसदी की ग्रोथ से अधिक रही. उसके पिछले महीने नवंबर 2020 में इसमें 7 फीसदी की गिरावट रही थी. यह खुलासा कोटक सिक्योरिटीज की एक रिपोर्ट से हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक इंडिविजुअल बिजनस में बढ़ोतरी से यूलिप्स की मांग में बढ़ोतरी का संकेत मिलता है जो कि कुछ समय तक इंडस्ट्री के लिए बेहतर नहीं माना जाता था.
ग्रुप बिजनस में ग्रोथ के चलते APE में रही ग्रोथ
प्राइवेट प्लेयर्स के लिए जनवरी 2021 में इंडिविजुअल नॉन-सिंगल प्रीमियम के मुकाबले इंडिविजुअल नॉन-सिंगल सम एश्योर्ड 25 गुना रहा जबकि दिसंबर में यह 23 गुना था. इसके अलावा जनवरी 2020 में यह 31 गुना था और वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही में 35 गुना था. ओवरऑल बात करें तो जनवरी 2021 में ग्रुप बिजनस में ग्रोथ के चलते एपीई में 8 फीसदी ग्रोथ रही लेकिन यह वोलेटाइल प्रतीत हो रहा है. ग्रुप एपीई ग्रोथ के मजबूत बने रहने की संभावना है क्योंकि क्रेडिट प्रोटेक्ट बिजनस में बढ़ोतरी के आसार दिख रहे हैं.
यह भी पढ़ें- LIC बीमाधारकों के लिए कमाई का मौका! IPO में इश्यू साइज का 10% तक मिलेगा रिजर्वेशन
HDFC Life के इंडिविजुअल APE में 24% की ग्रोथ
जनवरी 2021 में लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी एलआईसी के इंडिविजुअल एपीई में 45 फीसदी की गिरावट रही जबकि एचडीएफसी लाइफ के मामले में 24 फीसदी की बढ़ोतरी रही जो कि पिछले दो महीने नवंबर-दिसंबर 2020 से 4 फीसदी अधिक रही. आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल के कारोबार में 7 फीसदी की गिरावट रही जबकि पिछले साल जनवरी 2020 में ऊी उसका कारोबार 5 फीसदी कम हुआ था. एसबीआई लाईफ के कारोबार में 1 फीसदी की बढ़ोतरी रही जबकि दिसंबर 2020 में 7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी और जनवरी 2020 में 17 फीसदी की.