scorecardresearch

Mentha oil rate today : मेंथा ऑयल में दो दिनों में दूसरी बड़ी गिरावट, निवेशकों के लिए अब क्या है सही रणनीति

मेंथा ऑयल के निवेशकों की चिंता बढ़ गई है. ऐसा लगता है कि अब निवेशक बिकवाली कर निकल सकते हैं लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह गिरावट अस्थायी है.

Mentha oil rate today : मेंथा ऑयल में दो दिनों में दूसरी बड़ी गिरावट, निवेशकों के लिए अब क्या है सही रणनीति

Mentha Oil Rate Today: मेंथा ऑयल में लगातार गिरावट जारी है. मंगलवार ( 13th July 2021) को बड़ी गिरावट दर्ज की गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में यह 20.40 रुपये गिर कर 977.40 रुपये तक पर आ गया, जबकि गुरुवार को यह और 16 रुपये की गिरावट के साथ 965 रुपये पर पहुंच गया. इससे मेंथा ऑयल के निवेशकों की चिंता बढ़ गई है. ऐसा लगता है कि अब निवेशक बिकवाली कर निकल सकते हैं लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह गिरावट अस्थायी है. पिछले साल 11 जून को मेंथा ऑयल की कीमतों ने टॉप लेवल छुआ था . पिछले एक-डेढ़ महीने से मेंथा ऑयल की कीमतों में लगातार तेजी दर्ज की जा रही है. विश्लेषकों का मानना है कि सप्लाई में कमी की वजह से मेंथा की कीमतें और बढ़ सकती हैं.

दो महीनों में 1100 रुपये का लेवल छू सकता है मेंथा ऑयल

विशेषज्ञों की नजर में मेंथा ऑयल की मौजूदा कीमतों में अभी और बढ़ोतरी हो सकती है. आईआईएफल (IIFL) के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता का कहना है कि अगले दो महीनों में यह 1100 रुपये के लेवल को छू सकता है. फाइनेंशियल एक्सप्रेस हिंदी से बात करते हुए उन्होंने कहा कि लंबी अवधि में यह 1300-1400 रुपये का स्तर छू सकता है. उनका मानना है मेंथा ऑयल के एक्सपोर्ट डिमांड में अभी काफी रफ्तार देखने को मिल सकती है. इसलिए छोटे निवेशक इसमें बने रह सकते हैं. मेंथा ऑयल का इस्तेमाल फार्मा और एफएमसीजी इंडस्ट्री में होती है. दवाइयों के अलावा यह साबुन, सैनिटाइजर और कफ सीरप बनाने में इस्तेमाल होता है. पान मसाला उद्योग में भी यह काफी इस्तेमाल किया जाता है. इसलिए अंतरराष्ट्रीय मार्केट के साथ ही घरेलू बाजार में भी मेंथा ऑयल की डिमांड में लॉकडाउन के बाद और रफ्तार दिखेगी.

Zomato IPO: 9375 करोड़ के आईपीओ की सफलता के बाद हायरिंग बढ़ा सकती है जोमैटो, इन्हें रोजगार मिलने की ज्यादा है संभावना

हल्की गिरावट के बावजूद वापसी की उम्मीद

मेंथा की कीमतें पिछले महीने से ही बढ़ रही हैं लेकिन 2 जून से इसकी कीमतों ने ज्यादा तेजी दिखाई है. 2 जून को इसकी कीमत 912 रुपये प्रति किलो थी. इसके बाद इसमें बीच-बीच में हल्की गिरावट रही लेकिन यह बढ़ता रहा. विश्लेषकों का मानना है कि इस बार सप्लाई कम है और देश के अलग-अलग हिस्सों में लॉकडाउन खुलने से इसकी डिमांड अभी और बढ़ेगी. लिहाजा कीमतों में और इजाफा हो सकता है.

First published on: 15-07-2021 at 23:31 IST

TRENDING NOW

Business News