scorecardresearch

Nestle की 10 साल में सबसे ज्यादा ग्रोथ, मुनाफा 25% बढ़कर 736 करोड़; NESCAFE, KITKAT और MUNCH की जबरदस्त डिमांड

Nestle Profit: 31 मार्च, 2023 को खत्म तिमाही में नेस्ले इंडिया का मुनाफा करीब 25 फीसदी बढ़कर 736.64 करोड़ रुपये रहा है.

Nestle India Growth
Nestle India: नेस्ले इंडिया लिमिटेड के लिए मार्च तिमाही अनुमान से बेहतर रही है.

Nestle India Q4FY23 Results: एफएमसीजी कंपनी नेस्ले इंडिया लिमिटेड Nestle India के लिए मार्च तिमाही अनुमान से बेहतर रही है. 31 मार्च, 2023 को खत्म तिमाही में कंपनी का मुनाफा करीब 25 फीसदी बढ़कर 736.64 करोड़ रुपये रहा है. जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 590.77 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. Nestle डेली इस्तेमाल होने वाली प्रोडक्ट बनाती है और कंपनी के कई पॉपुलर प्रोडक्ट की पहुंच घर घर तक है. मार्च तिमाही में कंपनी की घरेलू बिक्री में 21 फीसदी से ज्यादा उछाल देखने को मिला है.

बिक्री 20.43 फीसदी बढ़ी

Nestle India की शुद्ध बिक्री 20.43 फीसदी बढ़कर 4,808.40 करोड़ रुपये रही है जो पिछले साल की समान तिमाही में 3962.84 करोड़ रुपये थी. जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का कुल खर्च करीब 21 फीसदी बढ़कर 3,873.76 करोड़ रुपये रहा है. पिछले साल की समान अवधि में कंपनी का कुल खर्च 3,211.78 करोड़ रुपये था.

घरेलू बिक्री में उछाल

Nestle India की घरेलू बिक्री 21.18 फीसदी बढ़कर 4,612.73 करोड़ रुपये रही, जो 2022 की जनवरी-मार्च तिमाही में 3,806.20 करोड़ रुपये थी. कंपनी का नियार्त 24.91 फीसदी बढ़कर 195.67 करोड़ रुपये रहा है, जो एक साल पहले समान तिमाही में 156.64 करोड़ रुपये था.

आपरेशन से आने वाला रेवेन्यू सालाना आधार पर 21.3 फीसदी बढ़कर 4830 करोड़ रहा है. EBITDA 1098 करोड़ रहा जो सालाना आधार पर 18 फीसदी ज्यादा है. कंपनी का मार्जिन 22.7 फीसदी रहा जो सालाना आधार पर 23.4 फीसदी से कम है.

10 साल में हाइएस्ट ग्रोथ

Nestle India के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर सुरेश नारायण ने कहा कि यह पिछले 10 साल में एक तिमाही में कंपनी के लिए सबसे अच्छी ग्रोथ है. कंपनी के सभी प्रोडक्ट ग्रुप ने डबल डिजिट में ग्रोथ दर्ज की है. NESCAFE ने इस तिमाही में अब तक की सबसे अधिक बाजार हिस्सेदारी दर्ज की. कंपनी का निर्यात भी पिछली तिमाही में 25 फीसदी सालाना की दर से बढ़कर 195.6 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी के लिए वॉल्यूम ग्रोथ 5 फीसदी थी, जबकि मैगी छोटू पैक पर प्रभाव के चलते बाजार सिर्फ 3 फीसदी की उम्मीद कर रहा था. नारायणन ने आगे कहा, “KITKAT और MUNCH के नेतृत्व में कन्फेक्शनरी ने एक मजबूत वृद्धि दर्ज की.

260 करोड़ रुपये का इंटरिम डिविडेंड

कंपनी के बोर्ड ने 2023 के लिए 27 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के हिसाब से 260 करोड़ रुपये का इंटरिम डिविडेंड घोषित किया है. इसका भुगतान 8 मई 2023 को 75 रुपये प्रति शेयर के 2022 के फाइनल डिविडेंड के साथ किया जाएगा.

First published on: 25-04-2023 at 12:54 IST

TRENDING NOW

Business News