Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 3 मार्च 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में NHPC, Airtel, Adani Enterprises, Adani Group Stocks, HPCL, Natco Pharma, Happiest Minds Technologies, Divgi TorqTransfer Systems, Titagarh Wagons, Mahindra & Mahindra Financial Services, MOIL, Adani Green Enery, Adani Ports जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी में निवेश आया है तो वहीं कुछ में स्टेक सेल देखने को मिला है.
NHPC
सार्वजनिक क्षेत्र की हाइड्रोपावर कंपनी NHPC ने सरकार को वर्ष 2022-23 के लिए 997.75 करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश दिया है. एनएचपीसी ने वित्तवर्ष 2021-22 के लिए अंतिम लाभांश के रूप में मौजूदा वित्तवर्ष 2022-23 के दौरान सरकार को पहले ही 356.34 करोड़ रुपये का भुगतान किया था. इस तरह से कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान सरकार को कुल 1,354.09 करोड़ रुपये के लाभांश का भुगतान किया है. एनएचपीसी के पास आज 8 लाख से अधिक शेयरधारक हैं.
Airtel
दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल की 5जी सेवा के कंज्यूमर्स की संख्या मुंबई में 10 लाख को पार कर गई है. एयरटेल ने हाल ही में राष्ट्रीय स्तर पर भी 5जी उपभोक्ताओं के मामले में एक करोड़ का आंकड़ा पार किया था. सुनील मित्तल की अगुवाई वाली दूरसंचार कंपनी ने बयान में कहा कि वह मार्च, 2024 के अंत तक एयरटेल 5जी सेवा हर कस्बे और प्रमुख ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाने के लिए तैयार है
Adani Enterprises
प्रमोटर इकाई ने अडानी एंटरप्राइजेज में 3 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी को बेच दिया है. गोल्डमैन सैक्स, जीक्यूजी पार्टनर्स ने 2 फीसदी से अधिक शेयर खरीदे. एसबी अडानी फैमिली ट्रस्ट ने अडानी एंटरप्राइजेज में 3.87 करोड़ शेयर खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से 1,410.86 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचे, जो कि 5,460 करोड़ रुपये से अधिक है. हालांकि, GQG पार्टनर्स इमर्जिंग मार्केट्स इक्विटी फंड ने 90.22 लाख इक्विटी शेयर हासिल किए. गोल्डमैन सैक्स ट्रस्ट II-गोल्डमैन सैक्स GQG पार्टनर्स इंटरनेशनल अपॉर्चुनिटीज फंड ने 1,408.25 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर 1.51 करोड़ शेयर खरीदे, जिनकी कुल कीमत 3,403 करोड़ रुपये से अधिक थी.
Adani Group Stocks
अडाणी ग्रुप ने 4 लिस्टेड कंपनियों में अल्पांश हिस्सेदारी अमेरिकी संपत्ति प्रबंधक कंपनी जीक्यूजी पार्टनर्स को 15,446 करोड़ रुपये में बेची है. अडानी ग्रुप को आने वाले महीनों में दो अरब डॉलर से अधिक का कर्ज चुकाना है और इसलिए उसे नकदी की जरूरत है. ग्रुप ने एक बयान में कहा कि अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (एपीसेज), अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल), अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड (एटीएल) और अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) के शेयर बाजार में बेचे गए. बयान के मुताबिक इस निवेश के साथ जीक्यूजी भारतीय बुनियादी ढांचे के विकास और वृद्धि में एक प्रमुख निवेशक बन गया है.
HPCL
ऑयल रिटेलर ने प्राइवेट प्लेसमेंट बेसिस पर नॉन-कन्वर्टिबल टैक्सेबल डिबेंचर के जरिए 1,650 करोड़ रुपये जुटाए हैं. कंपनी इन निधियों का उपयोग मौजूदा उधारों और/या पूंजीगत व्यय के पुनर्वित्त के लिए करेगी.
Natco Pharma
Natco Pharma 8 मार्च को शेयर बायबैक पर विचार करेगी. फार्मा कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 8 मार्च को होगी, जिसमें फुली पेड अप इक्विटी शेयरों के बायबैक के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा.
Happiest Minds Technologies
हैप्पिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज को 3 चरणों में एनसीडी के माध्यम से 125 करोड़ रुपये तक के फंड जुटाने के लिए बोर्ड की मंजूरी मिल गई है. बोर्ड ने 3 चरणों में घरेलू बाजार में निजी नियोजन के आधार पर 12,500 गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी कर 125 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी है. फंड का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.
Divgi TorqTransfer Systems
वाहन कलपुर्जा बनाने वाली कंपनी दिवगी टॉर्कट्रांसफर सिस्टम्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को 38 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला. आईपीओ के तहत की गई 38,41,800 शेयरों की पेशकश पर 14,49,000 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं.