Policybazaar Share Price: पॉलिसी बाजार (Policybazaar) और पैसा बाजार के ऑपरेटर पीबी फिनटेक (PB Fintech) के शेयरों में कमाई का मौका है. कंपनी के मार्च तिमाही में मजबूत नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस शेयर पर पॉजिटिव दिख रहे हैं. आईपीओ में पैसा लगाने वाले निवेशकों को घाटा कराने के बाद अब यह शेयर तेजी दिखाने को तैयार है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी ने मार्च तिमाही में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है. इंश्योरेंस प्रीमियम ग्रोथ तिमाही बेसिस पर 18 फीसदी रही है. ओवरआल कंपनी ने अपना घाटा कई गुना कम किया है. मार्च तिमाही में PAT लॉस सिर्फ 9 करोड़ के आस पास रह गया, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 219.6 करोड़ का घाटा हुआ था.
980 रुपये जा सकता है शेयर का भाव
ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल का कहना है कि PB Fintech ने मार्च तिमाही में दमदार प्रदर्शन किया है. कंपनी की टॉपलाइन ग्रोथ तिमाही और सालाना आधार पर 42.5% और 60.9% रही है. वहीं रेवेन्यू 870 करोड़ पहुंच गया जो अनुमान से 15.5 फीसदी ज्यादा है. मार्च तिमाही में कंपनी का मार्जिन 3.2 फीसदी रहा और इसमें तिमाही बेसिस पर 780 अंकों की ग्रोथ रही. वहीं एडजस्टेड EBITDA प्रॉफिटेबल रहा है. इंश्योरेंस प्रीमियम ग्रोथ तिमाही बेसिस पर 18 फीसदी रही है. PB पार्टनर्स बिजनेस में 68% QoQ ग्रोथ रही. लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी की सेल्स मजबूत रहने का फायदा मिला है. Paisabazaar की बात करें तो इसमें डिस्बर्सल ग्रोथ तिमाही बेसिस पर 11 फीसदी रही है. EBITDA भी प्रॉफिटेबल रहा है. न्यू इनिशिएटिव (PB Partners, PB Corporate और UAE) ने अपना घाटा कम किया है. आने वाले दिनों में ये भी प्रॉफिटेबल होने की उम्मीद है. ब्रोकरेज ने शेयर में निवेश की सलाह दी है और टारगेट 980 रुपये का दिया है.
जोरदार लिस्टिंग के बाद गिरा था शेयर
PB Fintech का शेयर 15 नवंबर 2021 को स्टॉक मार्केट में लिस्ट हआ था. इश्यू प्राइस 980 रुपये के मुकाबले यह अच्छे खासे प्रीमियम के साथ 1444 रुपये पर लिस्ट हुआ. अभी शेयर 619 रुपये के आस पास है. यह इश्यू प्राइस से 37 फीसदी कम है. जबकि लिस्टिंग प्राइस से 57 फीसदी डिस्काउंट पर है. शेयर के लिए 1 साल का हाई 748 रुपये है, जबकि एक साल का लो 356 रुपये है.
कैसे रहे तिमाही नतीजे
मार्च तिमाही में PB Fintech का PAT लॉस सिर्फ 9 करोड़ के आस पास रह गया, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 219.6 करोड़ का घाटा हुआ था. ऑपरेटिंग रेवेन्यू इस दौरान सालाना आधार पर 61 फीसदी बढ़कर 869 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी का इंश्योरेंस प्रीमियम मार्च तिमाही में 3586 करोड़ रहा है और इसमें 65 फीसदी ग्रोथ रही है. क्रेडिट डिस्बर्सल सालाना आधार पर 53 फीसदी बढ़कर 3357 करोड़ हो गया. ग्रोथ आफ रीन्यूबल इनकम, ग्रोथ आफ न्यू बिजनेस और हायर एफिसिएंसी आफ न्यू बिजनेस को कंपनी ने ओवरआल ग्रोथ के 3 इंजन बताए हैं.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)