PVR Stock Price: लीडिंग मल्टीप्लेक्स चेन PVR दिसंबर तिमाही में मुनाफे में लौट आया है. हालांकि अक्टूबर से दिसंबर की बात करें तो बॉक्स ऑफिस पर चुनिंदा फिल्मों का ही प्रदर्शन दमदार रहा है. जिनके दम पर PVR को मुनाफा हुआ है. हालांकि कंपनी के नतीजे बाजार को पसंद नहीं आए हैं. आज PVR का शेयर 4 फीसदी से ज्यादा कमजोर होकर 1607 रुपये पर बंद हुआ है. जबकि गुरूवार को यह 1678 रुपये पर बंद हुआ था. चिंता इस बात की है कि बॉलीवुड का प्रदर्शन कंटेंट के मामले में अभी भी कमजोर है. वहीं OTTs द्वारा हाई क्वालिटी कंटेंट शेयर किया जा रहा है, जिससे दर्शक बंटे हैं. ऐसे में एंटरटेनमेंट शेयर PVR का क्या भविष्य है.
बॉलीवुड का प्रदर्शन चिंताजनक
ब्रोकरेज हाउस एमेके ग्लोबल का कहना है कि बॉलीवुड का प्रदर्शन चिंताजनक बना हुआ है. बीते दिसंबर तिमाही में सिर्फ एक हिंदी फिल्म Drishyam-2 ने 100 करोड़ रुपये के बैरियर को तोड़ा. कंटेंट की क्वालिटी में सुधार नहीं होने के कारण, दर्शक सिनेमाघरों में जाने के बारे में सेलेक्टिव हो गए हैं. इसके अलावा, टिकट और F&B की कीमतें प्री-कोविड लेवल की तुलना में 15-20 फीसदी अधिक होने के कारण भी दर्शक सेलेक्टिव हुए हैं.
OTT बन रहा है दर्शकों की पसंद
बहुत से दर्शक अब इसके बजाय OTT पर फिल्मों के टेलीकास्ट होने का इंतजार करना पसंद करते हैं. नतीजतन, फुटफॉल प्री-कोविड लेवल से नीचे बना हुआ है. ब्रोकरेज के अनुसार क्वालिटी कंटेंट के लिए दर्शकों की रुचि में कोई कमी नहीं है और चुनिंदा फिल्मों के अच्छे प्रदर्शन से यह जाहिर भी होता है.
पाइपलाइन मजबूत, लेकिन दर्शकों का रुख अहम
ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल ने शेयर के लिए 2050 रुपये का लक्ष्य दिया है और खरीदारी की सलाह दी है. करंट प्राइस के लिहाज से इसमें 25 फीसदी से ज्यादा रिटर्न संभव है. ब्रोकरेज का कहना है कि अगली कुछ तिमाहियों के लिए पाइपलाइन मजबूत बनी हुई है, लेकिन दर्शकों का मिजाज महत्वपूर्ण है. और यही पीवीआर की सफलता का प्रमुख फैक्टर होगा. की रिस्क की बात करें तो बॉलीवुड का लगातार खराब प्रदर्शन, OTTs द्वारा हाई क्वालिटी कंटेंट को हथियाना, ऐड रेवेन्यू में लेट रिकवरी और प्रोड्यूसर्स/डिस्ट्रीब्यूटर्सके लिए रेवेन्यू शेयर में स्ट्रक्चरल बढ़ोतरी है.
बता दें कि 25 जनवरी को बॉक्स ऑफिस को पठान का इंतजार है. वहीं 2023 की पहली छमाही में शहजादा, भोला, मैदान, यारियां 2 और आदि पुरूष जैसी फिल्में प्रदर्शित होंगी.
PVR के कैसे रहे नतीजे
PVR ने दिसंबर तिमाही में तिमाही आधार पर 37 फीसदी रेवेन्यू ग्रोथ हासिल की है. फुटफाल में 21 फीसदी ग्रोथ देखने को मिली है. निराशाजनक Q2FY23 के बाद दिसंबर तिमाही का प्रदशर्न बेहतर रहा है. ATP और SPH में सुधार देखने को मिला है. QoQ बात करं तो ATP 224 करोड़ से बढ़कर 244 करोड़ रहा है. SPH भी 129 करोड़ से बढ़कर 133 करोड़ रुपये रहा है. ऐड रेवेन्यू 38.5 फीसदी बढ़ा है. EBITDA 88 फीसदी बढ़कर 290 करोड़ रहा. अन्य खर्च भी 36 फीसदी बढ़ा है. PVR की योजना वित्त वर्ष 2023 में 110 स्क्रीन जोड़ने की थी, जिनमें अभी 47 बचे हैं. PVR-Inox मर्ज का भी इसे फायदा मिलेगा.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)