GQG Partners LLC Stake in Adani Group: दिग्गज निवेशक राजीव जैन का अडानी ग्रुप शेयरों पर भरोसा काम आया. राजीव जैन की कंपनी GQG पार्टनर्स LLC ने अडानी ग्रुप शेयरों में तब पैसा लगाया था, जब ये शेयर हिंडनबर्ग की निगेटिव रिपोर्ट के बाद लगातार नीचे जा रहे थे. हालांकि राजीव जैन का भरोसा काम कर गया और अडानी ग्रुप शेयरों में शानदार कमबैक के चलते उन्होंने 3 महीने से भी कम समय में करोड़ों की कमाई कर ली. अब उन्होंने एक बार फिर अडानी ग्रुप शेयरों में स्टेक बढ़ाया है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक अडानी ग्रुप में उन्होंने अपनी हिस्सेदारी 10 फीसदी बढ़ाई है. हालांकि किस कंपनी के कितने शेयर उन्होंने खरीदे हैं, इस बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है.
बता दें कि इसके पहले राजीव जैन ने अडानी ग्रुप के 4 शेयरों में 15446 करोड़ शेयर खरीदे थे. अब नई बॉइंग के बाद राजीव जैन का कहना है कि अडानी ग्रुप कंपनियों में GQG पार्टनर्स LLC की होल्डिंग अब बढ़कर 350 करोड़ डॉलर हो गई है. उनका कहना है कि वैल्युएशन के लिहाज से वे अडानी ग्रुप कंपनियों में अडानी फैमिली के बाद से सबसेबड़ा हिस्सेदार बनना चाहते हैं. इस बात से साफ होता है कि अडानी ग्रुप शेयरों में उनका भरोसा कायम है. उनका कहना है कि यह मुकाम हम 5 साल में हासिल करना चाहते हैं. यह भी कहना है कि वह अडानी ग्रुप की किसी भी नए आफर में हिस्सेदार या भागीदार बनना चाहेंगे.
3 महीने के अंदर कमाए 10 हजार करोड़ से ज्यादा
अडानी ग्रुप के शेयरों में मजबूत वापसी के चलते राजीव जैन के GQG पार्टनर्स को ग्रुप की 4 कंपनियों में अपने निवेश के 3 महीने से भी कम समय में 65.18 फीसदी का ठोस रिटर्न मिला है. वैल्यू के टर्म में 2 मार्च को GQG पार्टनर्स का 15,446.35 करोड़ रुपये का निवेश 23 मई के कारोबार में 25,515.50 रुपये हो गया, यानी उन्होंने सिर्फ 3 महीने में 10,069 करोड़ रुपये कमा लिए.
किस शेयर से कितनी कमाई
GQG पार्टनर्स ने 2 मार्च 2023 को अडानी एंटरप्राइजेज के 38,701,168 शेयर 1,410.86 रुपये प्रति शेयर पर 5,460 करोड़ रुपये में खरीदे थे. 23 मई 2023 को उन शेयरों की कीमत 10,589 करोड़ रुपए थी. यूएस-बेस्ड इन्वेस्टमेंट फर्म ने अडानी पोर्ट्स के 88,600,000 शेयर 596.20 रुपये प्रति शेयर पर 5,282 करोड़ रुपये में खरीदे थे, जिसकी वैल्यू बढ़कर 6,964 करोड़ रुपये हो गई.
वहीं अडानी ग्रीन एनर्जी के 55,600,000 शेयर 504.60 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे थे, जिसकी कुल वैल्यू 2806 करोड़ थी, जो अब बढ़कर 5501.62 करोड़ हो गया है. इसी तरह से Adani Transmission के 28,400,000 शेयर 668.40 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 1898 करोड़ में खरीदे थे. अब इसमें निवेश की वैल्यू 2461 करोड़ हो गई है.
फोर्ब्स बिलियनेयर्स लिस्ट में भी हुए शामिल
अडानी ग्रुप कंपनियों में निवेश के साथ, GQG पार्टनर्स के राजीव जैन 200 करोड़ डॉलर की संपत्ति के साथ फोर्ब्स बिलियनेयर्स 2023 की सूची में नई एंट्री करने वालों में शामिल हो गए. फोर्ट लॉडरडेल स्थित फर्म में जैन की 69 फीसदी हिस्सेदारी है. कंपनी की सह-स्थापना 2016 में जैन और फर्म के सीईओ टिम कार्वर ने की थी. कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, फर्म प्रबंधन के तहत संपत्ति में 8800 करोड़ डॉलर का प्रबंधन करती है.