Rakesh Jhunjhunwala Portfolio Stock: आज के कारोबार में राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल बैंक शेयर फेडरल बैंक (Federal Bank) में तेजी दिख रही है. शेयर 143 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो रिकॉर्ड हाई के बिल्कुल करीब है. बैंक ने सोमवार को अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं जो बाजार को पसंद आ रहे हैं. तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस ने भी शेयर खरीदने की सलाह दी है. Federal Bank का मुनाफा सालाना आधार पर 54 फीसदी बढ़कर 803.61 करोड़ रुपये रहा. Federal Bank में राकेश झुनझुनवाला की हिस्सेदारी सितंबर तिमाही तक 2.6 फीसदी थी. दिसंबर तिमाही के लिए अभी अपडेट जारी नहीं हुए हैं.
बैंक में बना है ग्रोथ मोमेंटम
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Federal Bank में खरीदारी की सलाह दी है और टारगेट 170 रुपये का दिया है. करंट प्राइस 140 रुपये के लिहाज से शेयर में 21 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक के लिए 3QFY23 मजबूत रही है. नेट अर्निंग उम्मीद से बेहतर रही है. NII में मोमेंटम मजबूत बना हुआ है. हेल्दी बिजनेस ग्रोथ और रीप्राइसिंग के चलते बैंक का मुनाफा बढ़ा है. लायबिलिटी फ्रेंचाइजी मजबूत बनी हुई हैं, रिटेल डिपॉजिट मिक्स 90 फीसदी पर है. CASA रेश्यो 34.2 फीसदी है. बैंक की एसेट क्वालिटी में लगातार सुधार हो रहा है. ब्रोकरेज हाउस ने FY23/FY24 के लिए अर्निंग अनुमान 7%/5% बढ़ाया है. FY25 में RoA/RoE 1.3%/15.2% रह सकता है.
NII ग्रोथ ने सरप्राइज किया
ब्रोकरेज हाउदस मॉर्गन स्टैनले ने Federal Bank के शेयर पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है. शेयर के लिए 175 रुपये का टारगेट दिया है. करंट प्राइस के लिहाज से 25 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि नेट इंटरेस्ट इनकम ग्रोथ ने सरप्राइज किया है. ब्रोकरेज हाउस ने वित्त वर्ष 2024 के लिए NIM/RoA गाइडेंस बढ़ाया है.
Federal Bank का मुनाफा 54 फीसदी बढ़ा
निजी क्षेत्र के फेडरल बैंक का मुनाफा दिसंबर तिमाही में 54 फीसदी बढ़कर 804 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. बैंक ने पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 522 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. इस दौरान बैंक की कुल आय भी बढ़कर 4,967 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में यह 3,927 करोड़ रुपये थी. बैंक के डिपॉजिट में 15 फीसदी की ग्रोथ रही. NII करीब 27 फीसदी बढ़कर 1,957 करोड़ रुपये हो गई.
बैंक की एसेट क्वालिटी हुई बेहतर
ग्रॉस NPA घटकर 2.43 फीसदी रहा. जबकि नेट NPA भी घटकर 0.73 फीसदी रह गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 1.24 फीसदी था. बैंक ने अपने नेटवर्क को 1,333 तक ले जाने के लिए मौजूदा वित्त वर्ष के पहले 9 महीनों (अप्रैल-दिसंबर) में 60 नई शाखाएं जोड़ी हैं. बैंक की योजना अंतिम तिमाही (जनवरी-मार्च) में 20 अतिरिक्त शाखाएं जोड़ने की है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)