scorecardresearch

Stock Tips: झुनझुनवाला पोर्टफोलियो के इस शेयर में कमाई का मौका, Tata Motors दे सकता है 31% रिटर्न

Tata Motors दिग्‍गज निवेशक रहे राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो का प्रमुख शेयर रहा है. अब उनका पोर्टफोलियो उनकी वाइफ रेखा झुनझुनवाला मैनेज कर रही हैं.

Stock Tips: झुनझुनवाला पोर्टफोलियो के इस शेयर में कमाई का मौका, Tata Motors दे सकता है 31% रिटर्न
Stocks to Buy: मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर की तलाश में हैं तो Tata Motors पर नजर रख सकते हैं.

Buy Tata Motors Stock: शेयर बाजार मे भले ही उतार चढ़ाव बना हुआ है, लेकिन कुछ कंपनियों के शेयरों के फंडामेंटल मेंसुधार हुआ है. उन कंपनियों के बिजनेस में घरेलू और ग्लोबली सुधार आया है. इसी को देखते हुए ब्रोकरेज हाउस भी उनके शेयरों में आगे तेजी का अनुमान लगा रहे हैं. अगर आप निवेश के लिए किसी ऐसे ही मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर की तलाश में हैं तो ऑटो स्टॉक Tata Motors पर नजर रख सकते हैं. कंपनी के JLR बिजनेस में सप्लाई और डिमांड दोनों मजबूत है. कंपनी का ईवी और सीएनजी पर फोकस बना हुआ है. आगे कई बेहतरीन मॉडल लाने की तैयारी है. आने वाले दिनों में सब्सिडियरी टाटा टेक्‍नोलॉजी का आईपीओ लाने का प्‍लान है. इन सबका फायदा आगे मिलेगा. रिकॉर्ड हाई से ठीक ठाक गिरावट के बाद शेयर का वैल्‍यूएशन भी आकर्षक नजर आ रहा है. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने हाई टारगेट के साथ इसमें निवेश की सलाह दी है.

मोदी सरकार के लिए खुशखबरी, चुनावी मौसम में गिर रहा है क्रूड, आम आदमी को मिलेगी बड़ी राहत!

सप्लाई और डिमांड लगातार मजबूत

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि Tata Motors (TTMT) मैनेजमेंट का कहना है कि JLR के लिए सप्लाई में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है और मांग मजबूत है. JLR की सप्लाई में जिस तरह का सुधार हुआ है, इसे बेहतर उत्पादन, बेहतर मार्जिन और वर्किंग कैपिटल रिलीज की सहायता से वित्त वर्ष 2025 तक जीरो नेट डेट लेवल के करीब पहुंच जाना चाहिए. JLR EVs सेग्मेंट में CY25 से शुरू होने वाले नए लॉन्च के साथ प्रीमियम पोजिशनिंग के साथ अपनी ब्रांड पुल स्ट्रैटेजी के साथ प्रीमियम ब्रॉन्ड से प्रीमियम लग्जरी ब्रॉन्ड बनने की अपनी यात्रा को जारी रखेगी. भारत में कंपनी का बिजनेस पहले से ही एक सस्टेनेबल ग्रोथ की राह पर है. इसके अलावा, टाटा टेक्नोलॉजीज में अपनी हिस्सेदारी का मोनेटाइजेशन भी Tata Motors के स्टॉक के लिए एक कैटलिस्ट यानी उत्प्रेरक के रूप में काम कर सकता है. ब्रोकारेज ने शेयर के लिए 540 रुपये का टारगेट दिया है. करंट प्राइस 411 रुपये के लिहाज से इसमें 31 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.

IPO Alert: शुरू होने वाली है आईपीओ पार्टी, क्या पैसा लगाकर फंस सकते हैं आप? या निवेश का सही है समय

इन वजहों से भी आएगी ग्रोथ

अपने प्रतिस्पर्धियों के विपरीत, JLR कैलेंडर ईयर 20वर्ष 24 में अपने प्रमुख आरआर/आरआरएस प्रोडक्ट्स के साथ अपनी बीईवी जर्नी शुरू कर रहा है. कैलेंडर ईयर 2026 तक इसके सभी महत्वपूर्ण मॉडल बीईवी विकल्प के साथ आएंगे. इसका फायदा कंपनी को होगा. JLR का फोकस FY26 तक डबल डिजिट EBIT मार्जिन पर है. दूसरी ओर डोमेस्टिक लेवल पर कमर्शियल व्हीकल्स की डिमांड बढ़ने और पैसेंजर व्हीकल्स बिजनेस के मजबूत होने का भी फायदा Tata Motors को होगा. FY24 में पैसेंजर व्हीकल इंडस्ट्री में 5-7 फीसदी ग्रोथ का अनुमान है. कंपनी का फोकस ईवी पर है और इसका फायदा आने वाले दिनों में मिलेगा. कंपनी ICE, CNG, EV यानी वैराइटी पर काम कर रही है.

रेखा झुनझुनवाला के 5.23 करोड़ शेयर

Tata Motors दिग्‍गज निवेशक रहे राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो का प्रमुख शेयर रहा है. अब उनका पोर्टफोलियो उनकी वाइफ रेखा झुनझुनवाला मैनेज कर रही हैं. रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में कंपनी के 52,256,000 शेयर यानी 5.22 करोड़ शेयर मौजूद हैं. उनकी कंपनी में कुल हिस्‍सेदारी 1.6 फीसदी है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

First published on: 16-03-2023 at 12:43 IST

TRENDING NOW

Business News