Reliance Q4 Result: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industry Limited) ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. भारत के दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस (RIL) ने जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान 19,299 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है. ऑयल और पेट्रोकेमिकल कारोबार से जोरदार इनकम, इसके अलावा रिटेल और टेलीकॉम आपरेशन में लगातार बढ़ोतरी से कंपनी को यह प्रॉफिट हुआ है.
अनुमान से बेहतर रहा रिजल्ट
जनवरी-मार्च में RIL का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट (Consolidated Net Profit) 19,299 करोड़ रुपये या प्रति शेयर 28.52 रुपये रहा, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में अर्निंग 16,203 करोड़ रुपये या 23.95 रुपये प्रति शेयर थी. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी. गौरतलब है कि एनालिस्ट्स ने कंपनी के नेट प्रॉफिट में गिरावट का अनुमान लगाया था क्योंकि उन्होंने पेट्रोकेमिकल्स मार्जिन में लगातार कमजोरी देखी थी, हालांकि उसके रिजल्ट ने सभी को चौका दिया. रिलायंस का कुल आय एक साल पहले के 2.14 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 2.19 लाख करोड़ रुपये हो गई है.
Reliance Jio FY23Q4 नेट प्रॉफिट 13% बढ़कर 4,716 करोड़ हुआ, ऑपरेशनल रेवेन्यू भी 12% बढ़ा
EBITDA 22% बढ़ा
कंपनी का नेट प्रॉफिट अक्टूबर-दिसंबर 2022 में 15,792 करोड़ रुपये से 22 फीसदी अधिक था. पूरे वित्त वर्ष (अप्रैल 2022 से मार्च 2023) के लिए, रिलायंस ने 10 लाख करोड़ रुपये के करीब रेवेन्यू पर 66,702 करोड़ रुपये का अपना अब तक का सबसे अधिक नेट प्रॉफिट दर्ज किया. फर्म को पिछले वित्त वर्ष में 7.36 लाख करोड़ रुपये के रेवेन्यू पर 60,705 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था. वहीं, कंपनी का EBITDA भी सालाना आधार पर 22 फीसदी बढ़कर 41,389 करोड़ रुपये रहा. रिलायंस रिटेल के मुनाफे में भी 12.9 फीसदी की बढ़ोतरी चौथी तिमाही में देखने को मिली है. चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 2415 करोड़ रुपये रहा.
कंपनी का क्या है कहना?
रिजल्ट जारी करने के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष और मैनेजिंग डायरेक्टर, मुकेश अंबानी ने कहा कि डिजिटल कनेक्टिविटी और ऑर्गनाइज्ड रिटेल सेगमेंट में फर्म की पहल से भारतीय अर्थव्यवस्था में अधिक एफिशिएंसी आ रही है और दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक के रूप में भारत के उभरने में योगदान दे रही है. उन्होंने कहा, “Jio देश भर में लाखों नागरिकों को डिजिटल रूप से सशक्त बना रहा है, ट्रू 5G को 6 महीने में ही 2,300+ शहरों और कस्बों तक पहुंचा रहा है.”