Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 20 मार्च 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में RVNL, HDFC, RIL, NTPC, Bank of Baroda, DLF, LIC, Adani Group Stocks, Navin Fluorine International, Havells India, SKF India, Welspun Corp, Tata Consumer Products, Garware Technical Fibres, Dr Lal PathLabs, Torrent Pharmaceuticals जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी में निवेश आया है तो वहीं कुछ में स्टेक सेल देखने को मिला है.
RVNL
रेल विकास निगम 1088.49 करोड़ रुपये की परियोजना के लिए एल1 बोलीदाता के रूप में उभरा है. आरवीएनएल हरियाणा रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की HORC प्रेजेक्ट की नई BG रेलवे लाइन के संबंध में समग्र अनुबंध पैकेज के लिए सबसे कम बोली लगाने वाले (एल1) के रूप में उभरा है. परियोजना की लागत 1,088.49 करोड़ रुपये है और परियोजना के 1,460 दिनों के भीतर एग्जीक्यूट होने की उम्मीद है.
HDFC
भारतीय रिजर्व बैंक ने नेशनल हाउसिंग बैंक (NHB) द्वारा जारी कुछ हाउसिंग फाइनेंस निर्देशों का पालन न करने पर HDFC पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. निगम की सहायक कंपनी एचडीएफसी कैपिटल एडवाइजर्स ने एनवायरो एनेबलर्स इंडिया के 3,59,436 अनिवार्य रूप से परिवर्तनीय वरीयता शेयरों (सीसीपीएस) के अधिग्रहण के लिए एक शेयर सब्सक्रिप्शन एग्रीमेंट किया, जो वेस्ट मैनेजमेंट सेवाओं में लगी हुई है?.
RIL
रिलायंस इंडस्ट्रीज और उसकी भागीदार बीपी पीएलसी ने अपने पूर्वी अपतटीय क्षेत्र केजी-डी6 ब्लॉक से प्राकृतिक गैस की बिक्री के लिये नीलामी फिर से शुरू की है. दोनों कंपनियों ने सरकार के सीएनजी और पाइप के जरिये रसोई गैस की आपूर्ति करने वाली गैस वितरण कंपनियों को आपूर्ति के स्तर पर प्राथमिकता देने को लेकर नये मार्केटिंग नियम शामिल करने के बाद यह कदम उठाया है. निविदा नोटिस के अनुसार रिलायंस और उसकी भागीदार बीपी एक्सप्लोरेशन (अल्फा) लि. (बीपीईएएल) तीन अप्रैल को प्रस्तावित नीलामी योजना के तहत 60 लाख घन मीटर प्रतिदिन गैस की बिक्री करेगी.
NTPC
सार्वजनिक क्षेत्र की एनटीपीसी ने पटना जिले के बाढ़ स्थित बिजलीघर की 660 मेगावॉट क्षमता की चौथी इकाई को रविवार सुबह ग्रिड से जोड़ दिया. इससे बिहार को 405 मेगावॉट अतिरिक्त बिजली की आपूर्ति होने की संभावना है. बिहार में अत्याधुनिक बाढ़ बिजली परियोजना की कुल स्थापित क्षमता 3,300 मेगावॉट है जिसमें प्रत्येक 660 मेगावाट की 5 इकाइयां हैं.
Bank of Baroda
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने घरेलू खुदरा मियादी जमा पर ब्याज दर 0.25 फीसदी बढ़ा दिया है। ब्याज दरें चुनिंदा अवधि की जमाओं पर बढ़ाई गई है. ये दरें दो करोड़ रुपये से कम की जमा पर लागू होगी. नई दरें 17 मार्च, 2023 से प्रभाव में आ गयी हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा टैक्स सेविंग टर्म डिपोजिट और बड़ौदा एडवांटेज फिक्स्ड डिपोजिट पर भी ब्याज दरें बढ़ायी गई हैं. तीन साल से पांच साल की अवधि के लिये जमा पर ब्याज दर अब 6.5 फीसदी होगी. भारतीय वरिष्ठ नागरिकों के मामले में यह 7.15 फीसदी है.
DLF
जमीन-जायदाद के विकास से जुड़ी कंपनी DLF गुरुग्राम में एक नई आलीशान आवासीय परियोजना का निर्माण करने के लिए अगले चार साल में 3,500 करोड़ रुपये निवेश करेगी. डीएलएफ ‘द आर्बर’ नाम से नई आवासीय परियोजना विकसित करेगी. यह परियोजना लगभग 25 एकड़ में होगी और इसमें 1,137 अपार्टमेंट के साथ पांच बहुमंजिला इमारतें होंगी. बाजार मूल्य की नजर से देश की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ ने 15 से 17 फरवरी तक लगभग 8 हजार करोड़ रुपये में सभी 1,137 अपार्टमेंट बेच दिए हैं. प्रत्येक अपार्टमेंट की कीमत 7 करोड़ या इससे ज्यादा है.
LIC
सरकारी बैंकों और वित्तीय संस्थानों के प्रमुखों का चयन करने वाला वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो (एफएसआईबी) इस महीने बीमा कंपनी एलआईसी के नए चेयरमैन का चयन कर सकती है. सूत्रों ने बताया कि कंपनी के चार प्रबंध निदेशकों में से चेयरमैन का चयन किया जाएगा. अगर समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे तो ब्यूरो अगले सप्ताह के अंत तक इस पद के लिए साक्षात्कार आयोजित कर सकता है.