Best Stock Picks for New Year: साल 2023 में भी शेयर बाजार में तार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. बाजार में तेजी आ भी रही है तो वह टिक नहीं पा रही. फिलहाल बाजार की नजरें अब बजट 2023 पर टिकी हैं. आम बजट 2023 के एलान बाजार को नई दिशा दे सकते हैं. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज का कहना है कि बाजार में जब जब बड़ी गिरावट आई है, उसके बाद की रिकवरी जोरदार रही है. आगे बाजार में एक करेक्यान आ सकता है. अगर ऐसा होता है तो पोर्टफोलियो में कुछ क्वालिटी शेयर जोड़ने चाहिए, जिससे आगे आने वाली तेजी का फायदा मिल सके. ब्रोकरेज ने 2023 के अंत तक निफ्टी के लिए 20500 का टारगेट दिया है.
Nifty टारगेट: 20500
ब्रोकरेज हाउस के अनुसार Nifty और बैंक Nifty ने 18500-15500 के लेवल और 42000-32000 के लेवल के बीच पिछले 1 साल के कंसोलिडेशन जोन का ब्रेकआउट किया है. चार्ट पैटर्न से यह संकेत मिल रहा है कि अगर निफ्टी 19000 को पार करता है और कुछ दिनों तक यह लेवल बनाए रखता है तो यह 20000-20500 के लेवल की ओर मूव कर सकता है. वहीं अगर यह नीचे की ओर 17500 का लेवल ब्रेक करता है तो 16800-16000 तक नीचे आ सकता है.
गिरावट के बाद आती है रैली
ब्रोकरेज का कहना है कि मार्च 2020 से अबतक 4 बार ऐसा हुआ है, जब निफ्टी में 8 फीसदी से ज्यादा गिरावट आई है. वहं गिरावट के बाद जब इसमें रैली आई है, उस तेजी का औसत रिटर्न 35 फीसदी रहा है. अगर इसमें 17500-16800 की रेंज में गिरावट आती है तो पोर्टफोलियो में क्वालिटी शेयर जोड़ने चाहिए. क्योंकि इस साल इंडेक्स 20500 का लेवल दिखा सकता है.
बजट से बाजार को मिलेगी नई दिशा
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि भारतीय अर्थव्यवस्था तुलना में ग्रोथ के मामले में बेहतर पोजिशन पर है. ग्लोबल उतार चढ़ाव के बाद भी इसमें स्टेबिलिटी रही है. अने वाले दिनों में महंगाई, डॉलर इंडेक्स, क्रूड की कीमतें, कोविड 19, रेट हाइक और चीन में रीओपेनिंग बाजार के लिए अहम फैक्टर साबित होंगे. वहीं 1 फरवरी को पेश होने जा रहे यूनियन बजट 2023 से भी बाजार को नई दिशा मिल सकती है.
बुल और बियर केस में टारगेट
ब्रोकरेज हाउस ने FY23, 24 और 25 के लिए निफ्टी EPS ग्रोथ 11%, 14% और 13% रहने का अनुमान जताया है. दिसंबर 2023 तक निफ्टी का टारगेट 20500 दिख रहा है. हालारंकि बुल केस में यह 22500 तक जा सकता है. बियर केस में टारगेट 18400 का है.
State Bank of India
बॉय रेंज: 590-570 रुपये
टारगेट: 675-740 रुपये
रिटर्न अनुमान: 26%
Tata Steel Ltd
बॉय रेंज: 114-110 रुपये
टारगेट: 128-140 रुपये
रिटर्न अनुमान: 25%
Bharat Forge
बॉय रेंज: 850-820 रुपये
टारगेट: 980-1000 रुपये
रिटर्न अनुमान: 20%
HDFC Ltd
बॉय रेंज: 2600-2500 रुपये
टारगेट: 3000-3200 रुपये
रिटर्न अनुमान: 25%
Larsen & Toubro Ltd
बॉय रेंज: 2030-1950 रुपये
टारगेट: 2300-2500 रुपये
रिटर्न अनुमान: 26%
Bharti Airtel Ltd
बॉय रेंज: 800-770 रुपये
टारगेट: 950-1000 रुपये
रिटर्न अनुमान: 27%
Britannia Industries
बॉय रेंज: 4150-4050 रुपये
टारगेट: 5000-5500 रुपये
रिटर्न अनुमान: 34%
Infosys Ltd
बॉय रेंज: 1480-1440 रुपये
टारगेट: 1700-1800 रुपये
रिटर्न अनुमान: 23%
Ultratech Cement
बॉय रेंज: 6850-6750 रुपये
टारगेट: 8000-8500 रुपये
रिटर्न अनुमान: 25%
Sun Pharmaceutical
बॉय रेंज: 990-960 रुपये
टारगेट: 1010-1100 रुपये
रिटर्न अनुमान: 23%
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)