scorecardresearch

सेंसेक्स 52900 के पार और निफ्टी 15860 पर हुआ बंद, टाटा स्टील और एसबीआई में निवेशकों ने की खरीदारी, रिलायंस में दूसरे दिन भी बिकवाली

इस कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन आज 25 जून को बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी50 दोनों ही बढ़त के साथ बंद हुए हैं.

इस कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन आज 25 जून को बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी50 दोनों ही बढ़त के साथ बंद हुए हैं.

author-image
FE Online
New Update
Share Market LIVE blog Update in Hindi tracking bse sensex and nse nifty 50 on 25th june 2021

Share Market Blog in Hindi: इस कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन आज 25 जून को बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी50 दोनों ही बढ़त के साथ बंद हुए हैं. कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स 52900 के पार और निफ्टी 15850 के पार बंद हुआ है. सेंसेक्स पर एचसीएल, टेक महिंद्रा जैसे आईटी स्टॉक्स का सपोर्ट मिला. हालांकि सेंसेक्स पर आज रिलायंस में सबसे अधिक बिकवाली रही. निफ्टी की बात करें तो निफ्टी एफएमसीजी को छोड़कर अन्य सेक्टरल इंडेक्सेज बढ़त के साथ बंद हुए हैं और निफ्टी बैंक में 1.54 फीसदी व निफ्टी मेटल में 2.61 फीसदी की तेजी रही.

आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स 52,877.16 प्वाइंट पर खुला था और कारोबार के दौरान 52,973.07 प्वाइंट तक पहुंचा था. सेंसेक्स में कारोबार बंद होने पर यह 0.43 फीसदी यानी 226.04 प्वाइंट की तेजी के साथ 52,925.04 पर बंद हुआ. सेंसेक्स पर आज 20 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए जबकि शेष 10 स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स पर रिलायंस में बिकवाली रही जबकि टाटा स्टील और एसबीआई-एक्सिस बैंक में खरीदारी रही.

Advertisment

निफ्टी 50 की बात करें तो यह 0.42 फीसदी यानी 65.90 प्वाइंट की तेजी के साथ 15,856.35 पर बंद हुआ. निफ्टी पर 34 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए जबकि शेष 16 स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए.

रिलायंस के शेयर दो दिन में 5% तक टूटे, जानिए निवेश के बारे में क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Sensex पर टाटा स्टील और एक्सिस बैंक में खरीदारी

बीएसई सेंसेक्स पर आज के कारोबारी दिन में सबसे अधिक खरीदारी टाटा स्टील और एक्सिस बैंक के शेयरों में रही. टाटा स्टील 4.65 फीसदी की तेजी के साथ 1165 रुपये और एक्सिस बैंक 3.02 फीसदी की तेजी के साथ 761.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ. एक्सिस बैंक के बाद सेंसेक्स पर एसबीआई 2.79 फीसदी की तेजी के साथ 428.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ.

सेंसेक्स पर आज सबसे अधिक बिकवाली रिलायंस और एनटीपीसी के शेयरों में रही.रिलायंस 2.28 फीसदी की गिरावट के साथ 2104.30 रुपये और एनटीपीसी 1.69 फीसदी की गिरावट के साथ 116.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ. इसके बाद एचयूएल 1.64 फीसदी की गिरावट के साथ 2449.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ.

publive-image

Nifty पर टाटा स्टील में सबसे अधिक खरीदारी

निफ्टी पर आज सबसे अधिक खरीदारी टाटा स्टील में रही और यह 4.76 फीसदी की तेजी के साथ 1166.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ. इसके बाद एसबीआई 2.85 फीसदी की तेजी के साथ 429.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ.

निफ्टी पर आज रिलायंस और एनटीपीसी के शेयरों में सबसे अधिक बिकवाली रही. रिलायंस 2.3 फीसदी की गिरावट के साथ 2103.95 रुपये और एनटीपीसी 1.74 फीसदी की गिरावट के साथ 115.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ. इसके बाद एचयूएल 1.65 फीसदी की गिरावट के साथ 2449.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ.

Share Market LIVE blog Update in Hindi tracking bse sensex and nse nifty 50 on 25th june 2021

Reliance AGM: रिलायंस रिटेल 3 साल में देगी 10 लाख नौकरियां, मुकेश अंबानी ने सालाना बैठक में किया एलान

एक कारोबारी दिन पहले बढ़त के साथ बंद हुए थे बाजार

सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार 24 जून को बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था. दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 392.92 पर प्वाइंट चढ़ कर 52,699 पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 103 प्वाइंट चढ़ कर 15,790 पर बंद हुआ. 24 जून के कारोबारी सत्र में मुकेश अंबानी के ग्रुप रिलायंस इंडस्ट्रीज के के शेयर लाल निशान पर बंद हुए.इससे निवेशकों के 30 हजार करोड़ रुपये डूब गए. कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी घट कर 13,65,103 लाख करोड़ रुपये रह गया.

Nse Nifty Bse Sensex Nse Bse