/financial-express-hindi/media/post_banners/jCrEVat2GToRDWeXOcjd.jpg)
Share Market Blog in Hindi: इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज 28 जून को BSE Sensex और Nifty50 गिरावट के साथ बंद हुए. आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स 53,126.73 अंक की ऊंचाई तक पहुंचा था लेकिन इसके बाद इसमें फिसलन शुरू हुई और इस ऊंचाई से 371.14 प्वाइंट नीचे लुढ़ककर बंद हुआ. कारोबार बंद होने पर आज सेंसेक्स 0.36 फीसदी यानी कि 189.45 अंकों की गिरावट के साथ 52,735.59 पर और निफ्टी 0.29 फीसदी यानी 45.65 अंकों की गिरावट के साथ 15,814.70 प्वाइंट पर बंद हुआ.
सेंसेक्स पर आज महज 10 स्टॉक्स ही बढ़त के साथ बंद हुए जबकि शेष 20 स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए. निफ्टी50 की बात करें तो इस पर 23 स्टॉक्स हरे सिग्नल में बंद हुए जबकि 27 स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए. निफ्टी के सेक्टरल इंडिसेज की बात करें तो निफ्टी बैंक, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज, निफ्टी आईटी और निफ्टी मीडिया गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स पर आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक को छोड़कर अन्य बैंकिंग शेयरों व रिलायंस में बिकवाली रही.
सेंसेक्स पर ये रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स
बीएसई सेंसेक्स पर आज सबसे अधिक खरीदारी डॉ रेड्डी के शेयरों में रही और इसके बाट टाटा स्टीव और महिंद्राटेक में सबसे अधिक खरीदारी रही. बिकवाली की बात करें तो सेंसेक्स पर सबसे अधिक बिकवाली टीसीएस, टाइटन और एचसीएल टेक में रही.
निफ्टी50 पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिकवाली
आज कारोबार बंद होने पर डॉ रेड्डी, हिंडालको और डिविसलैब सबसे अधिक बढ़त के साथ बंद हुए जबकि एचडीएफसी लाईफ, टाइटन और श्री सीमेंट सबसे अधिक गिरावट के साथ बंद हुए.
एक कारोबारी दिन पहले बढ़त के साथ बंद हुए थे बाजार
पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 25 जून को बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था. दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी50 दोनों ही बढ़त के साथ बंद हुए थे. कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स 52900 के पार 52,925.04 पर और निफ्टी 15,856.35 पर बंद हुआ था.