scorecardresearch

मेटल शेयरों में तेजी से मार्केट में मजबूती, सेंसेक्स 209 अंकों की बढ़त और निफ्टी 15778 पर हुआ बंद, तत्व चिंतन फार्मा ने एंट्री के साथ ही निवेशकों को किया मालामाल

Share Market Blog in Hindi: तत्व चिंतन फार्मा की आज मार्केट में जबरदस्त एंट्री हुई है और इसने आईपीओ निवेशकों के निवेश को लगभग दोगुना कर दिया.

Share Market Blog in Hindi: तत्व चिंतन फार्मा की आज मार्केट में जबरदस्त एंट्री हुई है और इसने आईपीओ निवेशकों के निवेश को लगभग दोगुना कर दिया.

author-image
FE Online
New Update
Share Market LIVE blog Update in Hindi tracking bse sensex and nse nifty 50 on 29th july 2021 thursday Colgate Palmolive future retail LIC Housing Finance Motilal Oswal Financial Services pvr Shoppers Stop tech mahindra tvs motor union bank results today reliance bhari airtel maruti stock in focus tatva chintan phamra lisitng

Share Market Blog in Hindi:  साप्ताहिक F&O एक्सपायरी के दिन आज सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी50 (Nifty50) 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए. सेंसेक्स पर आज बैंकिंग शेयरों में मिला-जुला रुख रहा. सबसे अधिक तेजी आज मेटल शेयरों में रही और टाटा स्टील करीब 6.8 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए. निफ्टी मेटल में 5 फीसदी की तेजी रही. इसके अलावा आज तत्व चिंतन फार्मा की मार्केट में जबरदस्त एंट्री हुई है और इसने आईपीओ निवेशकों के निवेश को लगभग दोगुना कर दिया. कारोबार बंद होने पर आज सेंसेक्स 209.36 अंकों की तेजी के साथ 52,653.07 और निफ्टी 69.05 अंकों की गिरावट के साथ 15,778.45 पर बंद हुआ.

IPO के बुक बिल्डिंग और प्राइस बैंड से जुड़े पहलुओं में सुधार करेगा SEBI, कंपनियों के खुलासे से भी संतुष्ट नहीं है बाजार नियामक

Advertisment

सेंसेक्स पर आज 16 और निफ्टी50 पर 23 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं. निफ्टी के सेक्टरल इंडेक्सेज की बात करें तो निफ्टी ऑटो, निफ्टी एफएमसीजी, निफ्टी फार्मा और निफ्टी प्राइवेट बैंक को छोड़कर अन्य इंडेक्सेज बढ़त के साथ बंद हुए हैं. सबसे अधिक 5.02 फीसदी की बढ़त आज निफ्टी मेटल में रही जबकि निफ्टी एफएमसीजी में सबसे अधिक 1.02 फीसदी की गिरावट रही.

Jhunjhunwala to Start Airline: झुनझुनवाला की नई उड़ान, शुरू करेंगे सस्ते किराये वाली नई एयरलाइन Akasa Air

सेंसेक्स पर ये रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स

बीएसई सेंसेक्स पर आज सबसे अधिक खरीदारी टाटा स्टील के शेयरों में रही और इसके बाद सबसे अधिक बजाज फिनजर्व और एसबीआई में खरीदारी रही. बिकवाली की बात करें तो आज सेंसेक्स पर सबसे अधिक बिकवाली मारुति, पॉवरग्रिड और बजाज ऑटो में रही.

Share Market LIVE blog Update in Hindi tracking bse sensex and nse nifty 50 on 29th july 2021 thursday Colgate Palmolive future retail LIC Housing Finance Motilal Oswal Financial Services pvr Shoppers Stop tech mahindra tvs motor union bank results today reliance bhari airtel maruti stock in focus tatva chintan phamra lisitng

निफ्टी50 पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिकवाली

आज कारोबार बंद होने पर निफ्टी पर हिंडालको, टाटा स्टील और एसबीआई सबसे अधिक बढ़त के साथ बंद हुए जबकि मारुति, पॉवरग्रिड और बजाज ऑटो सबसे अधिक गिरावट के साथ बंद हुए.

Share Market LIVE blog Update in Hindi tracking bse sensex and nse nifty 50 on 29th july 2021 thursday Colgate Palmolive future retail LIC Housing Finance Motilal Oswal Financial Services pvr Shoppers Stop tech mahindra tvs motor union bank results today reliance bhari airtel maruti stock in focus tatva chintan phamra lisitng

एक कारोबारी दिन पहले गिरावट के साथ बंद हुए थे बाजार

वैश्विक स्तर पर कमजोर रूझानों के के बीच 28 जुलाई के कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट रही. मार्केट में अधिकतर निवेशकों ने बिकवाली की. कारोबार बंद होने पर एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स 135.05 अंकों की गिरावट के साथ 52,443.71 और निफ्टी 37.05 अंकों की गिरावट के साथ 15,709.40 पर बंद हुआ था.

Nse Nifty Bse Sensex Nse Bse