/financial-express-hindi/media/post_banners/L72Rkx38ut0qU3jBfIzR.jpg)
Share Market Blog in Hindi: साप्ताहिक F&O एक्सपायरी के दिन आज सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी50 (Nifty50) 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए. सेंसेक्स पर आज बैंकिंग शेयरों में मिला-जुला रुख रहा. सबसे अधिक तेजी आज मेटल शेयरों में रही और टाटा स्टील करीब 6.8 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए. निफ्टी मेटल में 5 फीसदी की तेजी रही. इसके अलावा आज तत्व चिंतन फार्मा की मार्केट में जबरदस्त एंट्री हुई है और इसने आईपीओ निवेशकों के निवेश को लगभग दोगुना कर दिया. कारोबार बंद होने पर आज सेंसेक्स 209.36 अंकों की तेजी के साथ 52,653.07 और निफ्टी 69.05 अंकों की गिरावट के साथ 15,778.45 पर बंद हुआ.
सेंसेक्स पर आज 16 और निफ्टी50 पर 23 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं. निफ्टी के सेक्टरल इंडेक्सेज की बात करें तो निफ्टी ऑटो, निफ्टी एफएमसीजी, निफ्टी फार्मा और निफ्टी प्राइवेट बैंक को छोड़कर अन्य इंडेक्सेज बढ़त के साथ बंद हुए हैं. सबसे अधिक 5.02 फीसदी की बढ़त आज निफ्टी मेटल में रही जबकि निफ्टी एफएमसीजी में सबसे अधिक 1.02 फीसदी की गिरावट रही.
सेंसेक्स पर ये रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स
बीएसई सेंसेक्स पर आज सबसे अधिक खरीदारी टाटा स्टील के शेयरों में रही और इसके बाद सबसे अधिक बजाज फिनजर्व और एसबीआई में खरीदारी रही. बिकवाली की बात करें तो आज सेंसेक्स पर सबसे अधिक बिकवाली मारुति, पॉवरग्रिड और बजाज ऑटो में रही.
निफ्टी50 पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिकवाली
आज कारोबार बंद होने पर निफ्टी पर हिंडालको, टाटा स्टील और एसबीआई सबसे अधिक बढ़त के साथ बंद हुए जबकि मारुति, पॉवरग्रिड और बजाज ऑटो सबसे अधिक गिरावट के साथ बंद हुए.
एक कारोबारी दिन पहले गिरावट के साथ बंद हुए थे बाजार
वैश्विक स्तर पर कमजोर रूझानों के के बीच 28 जुलाई के कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट रही. मार्केट में अधिकतर निवेशकों ने बिकवाली की. कारोबार बंद होने पर एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स 135.05 अंकों की गिरावट के साथ 52,443.71 और निफ्टी 37.05 अंकों की गिरावट के साथ 15,709.40 पर बंद हुआ था.