New Update
/financial-express-hindi/media/post_banners/W18TJaY2JWyeK3FfG8go.jpg)
बुधवार को शुरुआती बढ़त के बाद सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई. कारोबारी दिन के आखिर में सेंसेक्स 393 प्वाइंट गिर कर 52,483 पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 15,721 पर बंद हुआ.
SGX Nifty में शुरुआती बढ़त को देखते हुए घरेलू मार्केट में बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी के हरे निशान में खुलने की उम्मीद है. सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज में निफ्टी फ्यूचर में 42 प्वाइंट की बढ़त दर्ज की गई और यह 15,829 अंक पर पहुंच गया. इसके पहले बीएसई सेंसेक्स गिरावट के साथ 52,549.6 पर बंद हुआ था जबकि Nifty 50 15,748 पर बंद हुआ था.
बुधवार को शुरुआती बढ़त के बाद सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई. कारोबारी दिन के आखिर में सेंसेक्स 393 प्वाइंट गिर कर 52,483 पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 15,721 पर बंद हुआ.