scorecardresearch

Share Market Closing Bell: लगातार तीसरे दिन नई ऊंचाई पर मार्केट, सेंसेक्स पहली बार पहुंचा 54 हजार के पार, निफ्टी 16250 पर बंद, बैंक स्टॉक्स में खरीदारी

Share Market Blog in Hindi: इस महीने सेंसेक्स और निफ्टी लगातार नई ऊंचाइयों पर बंद हो रहे हैं. इस महीने अब तक तीन कारोबारी दिनों में सेंसेक्स 1782.93 प्वाइंट और निफ्टी 495.75 प्वाइंट चढ़ चुका है.

Share Market Blog in Hindi: इस महीने सेंसेक्स और निफ्टी लगातार नई ऊंचाइयों पर बंद हो रहे हैं. इस महीने अब तक तीन कारोबारी दिनों में सेंसेक्स 1782.93 प्वाइंट और निफ्टी 495.75 प्वाइंट चढ़ चुका है.

author-image
FE Online
New Update
Share Market LIVE blog Update in Hindi tracking bse sensex and nse nifty 50 on 4 august 2021 wednesday adani green APOLLO TYRE Godrej Consumer Products hindustan petrolium PNBHOUSING Tata Communications results today reliance bharti airtel vodafone idea maruti tata steel stock in focus windlas biotech krsnaa diagnostics ipo open

Share Market Blog in Hindi: डोमेस्टिक मार्केट में इस महीने लगातार तेजी का रुख बना हुआ है और सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी (Nifty 50) लगातार नई ऊंचाइयों पर बंद हो रहे हैं. इस महीने अब तक सेंसेक्स 1782.93 प्वाइंट और निफ्टी 495.75 प्वाइंट चढ़ चुका है. आज 4 अगस्त को सेंसेक्स 54 हजार के पार और निफ्टी 16200 के पार चढ़कर बंद हुआ है. जून तिमाही में कई कंपनियों का मुनाफा बढ़ा है और वे अधिकतर कंपनियां अपना उत्पादन भी बढ़ा रही हैं. इसके अलावा जुलाई में कई निर्यात, जीएसटी वसूली जैसे कई इकोनॉमिक इंडिकेटर मजबूत दिखे हैं जिसके चलते निवेशकों का बाजार पर भरोसा बढ़ा है. कारोबार बंद होने पर आज सेंसेक्स 546.41 अंकों की तेजी के साथ 54,369.77और निफ्टी अंकों की तेजी के साथ 128.05 अंकों की तेजी के साथ 16,258.80 पर बंद हुआ है.

New IPO: आईपीओ की हो रही झमाझम बारिश, निवेशकों के पास चार कंपनियों में पैसे लगाने का 6 अगस्त तक है मौका

Advertisment

सेंसेक्स पर आज 13 और निफ्टी50 पर 19 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं. आज निफ्टी के बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, पीएसयू बैंक और प्राइवेट बैंक को छोड़कर अन्य सभी सेक्टरल इंडेक्सेज गिरावट के साथ बंद हुए हैं. सबसे अधिक 2.59 फीसदी की बढ़त आज निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में रही.

SBI Q1 Results : SBI को पहली तिमाही में 55 फीसदी का बंपर मुनाफा, NPA में भी आई गिरावट

सेंसेक्स पर ये रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स

बीएसई सेंसेक्स पर आज सबसे अधिक खरीदारी एचडीएफसी के शेयरों में रही और इसके बाद सबसे अधिक कोटक बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में खरीदारी रही. बिकवाली की बात करें तो आज सेंसेक्स पर सबसे अधिक बिकवाली टाइटन, नेस्ले इंडिया और अल्ट्राटेक सीमेंट में रही.

Share Market LIVE blog Update in Hindi tracking bse sensex and nse nifty 50 on 4 august 2021 wednesday adani green APOLLO TYRE Godrej Consumer Products hindustan petrolium PNBHOUSING Tata Communications results today reliance bharti airtel vodafone idea maruti tata steel stock in focus windlas biotech krsnaa diagnostics ipo open

निफ्टी50 पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिकवाली

आज कारोबार बंद होने पर निफ्टी पर एचडीएफसी कोटक बैंक और आईसीआईसीआई बैंक सबसे अधिक बढ़त के साथ बंद हुए जबकि ग्रासिम, टाइटन और टाटा मोटर्स सबसे अधिक गिरावट के साथ बंद हुए.

Share Market LIVE blog Update in Hindi tracking bse sensex and nse nifty 50 on 4 august 2021 wednesday adani green APOLLO TYRE Godrej Consumer Products hindustan petrolium PNBHOUSING Tata Communications results today reliance bharti airtel vodafone idea maruti tata steel stock in focus windlas biotech krsnaa diagnostics ipo open

एक कारोबारी दिन रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए थे बाजार

डोमेस्टिक मार्केट में 3 अगस्त को जबरदस्त तेजी रही और सेंसेक्स व निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए. कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स 872.73 अंकों की तेजी के साथ 53,823.36 और निफ्टी अंकों की तेजी के साथ 245.60 अंकों की तेजी के साथ 16,130.75 पर बंद हुआ था. सेंसेक्स पर 27 और निफ्टी50 पर 44 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए थे.

Nse Nifty Bse Sensex Nse Bse