/financial-express-hindi/media/post_banners/wT49eAbL7sH85ltQjzrT.jpg)
Share Market Blog in Hindi: डोमेस्टिक मार्केट में इस महीने लगातार तेजी का रुख बना हुआ है और सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी (Nifty 50) लगातार नई ऊंचाइयों पर बंद हो रहे हैं. इस महीने अब तक सेंसेक्स 1782.93 प्वाइंट और निफ्टी 495.75 प्वाइंट चढ़ चुका है. आज 4 अगस्त को सेंसेक्स 54 हजार के पार और निफ्टी 16200 के पार चढ़कर बंद हुआ है. जून तिमाही में कई कंपनियों का मुनाफा बढ़ा है और वे अधिकतर कंपनियां अपना उत्पादन भी बढ़ा रही हैं. इसके अलावा जुलाई में कई निर्यात, जीएसटी वसूली जैसे कई इकोनॉमिक इंडिकेटर मजबूत दिखे हैं जिसके चलते निवेशकों का बाजार पर भरोसा बढ़ा है. कारोबार बंद होने पर आज सेंसेक्स 546.41 अंकों की तेजी के साथ 54,369.77और निफ्टी अंकों की तेजी के साथ 128.05 अंकों की तेजी के साथ 16,258.80 पर बंद हुआ है.
सेंसेक्स पर आज 13 और निफ्टी50 पर 19 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं. आज निफ्टी के बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, पीएसयू बैंक और प्राइवेट बैंक को छोड़कर अन्य सभी सेक्टरल इंडेक्सेज गिरावट के साथ बंद हुए हैं. सबसे अधिक 2.59 फीसदी की बढ़त आज निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में रही.
SBI Q1 Results : SBI को पहली तिमाही में 55 फीसदी का बंपर मुनाफा, NPA में भी आई गिरावट
सेंसेक्स पर ये रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स
बीएसई सेंसेक्स पर आज सबसे अधिक खरीदारी एचडीएफसी के शेयरों में रही और इसके बाद सबसे अधिक कोटक बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में खरीदारी रही. बिकवाली की बात करें तो आज सेंसेक्स पर सबसे अधिक बिकवाली टाइटन, नेस्ले इंडिया और अल्ट्राटेक सीमेंट में रही.
निफ्टी50 पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिकवाली
आज कारोबार बंद होने पर निफ्टी पर एचडीएफसी कोटक बैंक और आईसीआईसीआई बैंक सबसे अधिक बढ़त के साथ बंद हुए जबकि ग्रासिम, टाइटन और टाटा मोटर्स सबसे अधिक गिरावट के साथ बंद हुए.
एक कारोबारी दिन रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए थे बाजार
डोमेस्टिक मार्केट में 3 अगस्त को जबरदस्त तेजी रही और सेंसेक्स व निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए. कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स 872.73 अंकों की तेजी के साथ 53,823.36 और निफ्टी अंकों की तेजी के साथ 245.60 अंकों की तेजी के साथ 16,130.75 पर बंद हुआ था. सेंसेक्स पर 27 और निफ्टी50 पर 44 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए थे.