/financial-express-hindi/media/post_banners/3tJYwZKdO9oqOPRKe8De.jpg)
Share Market Blog in Hindi: डोमेस्टिक मार्केट में इस महीने लगातार तेजी का रुख बना हुआ है और सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी (Nifty 50) लगातार नई ऊंचाइयों पर बंद हो रहे हैं. आज 5 अगस्त को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 54700 और निफ्टी 16300 के पार पहुंच गया था. हालांकि इस ऊंचाई के बाद इसमें फिसलन रही लेकिन दोनों ही इंडेक्स कारोबार बंद होने पर बढ़त के साथ बंद हुए हैं. रिलायंस और एचडीएफसी बैंक जैसे हैवीवेट स्टॉक्स में खरीदारी के चलते घरेलू इंडेक्सेज को सहारा मिला. कारोबार बंद होने पर आज सेंसेक्स 123.07 अंकों की तेजी के साथ 54,492.84 और निफ्टी 35.80 अंकों की तेजी के साथ 16,294.60 पर बंद हुआ है. एयरटेल और आईटीसी में निवेशकों ने जमकर खरीदारी की.
BSE Sensex Trend in 2021: सेंसेक्स ने 2021 में पार किए कई अहम पड़ाव, यहां देखिए अब तक का सफर
सेंसेक्स पर आज 15 और निफ्टी50 पर 26 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं. आज निफ्टी के एफएमसीजी, आईटी और मेटल को छोड़कर अन्य सभी सेक्टरल इंडेक्सेज गिरावट के साथ बंद हुए हैं. सबसे अधिक 1.29 फीसदी की बढ़त आज निफ्टी मेटल में रही और सबसे अधिक 1.57 फीसदी की गिरावट आज निफ्टी मीडिया में रही.
IPO History of India : धीरूभाई अंबानी से लेकर Zomato तक, कई मोड़ से गुजर चुका है देश का IPO मार्केट
सेंसेक्स पर ये रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स
बीएसई सेंसेक्स पर आज सबसे अधिक खरीदारी भारती एयरटेल के शेयरों में रही और इसके बाद सबसे अधिक आईटीसी और टेकएम में खरीदारी रही. बिकवाली की बात करें तो आज सेंसेक्स पर सबसे अधिक बिकवाली एसबीआई, इंडइसइंड बैंक और बजाज फाइनेंस में रही.
निफ्टी50 पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिकवाली
आज कारोबार बंद होने पर निफ्टी पर भारती एयरटेल, आयशर मोटर्स और आईटीसी सबसे अधिक बढ़त के साथ बंद हुए जबकि एसबीआई, इंडसइंड बैंक और आईसीआईसीआई बैंक सबसे अधिक गिरावट के साथ बंद हुए.
एक कारोबारी दिन रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए थे बाजार
डोमेस्टिक मार्केट में इस महीने लगातार तेजी का रुख बना हुआ है और सेंसेक्स व निफ्टी लगातार नई ऊंचाइयों पर बंद हो रहे हैं. इस महीने अब तक सेंसेक्स 1782.93 प्वाइंट और निफ्टी 495.75 प्वाइंट चढ़ चुका है. एक कारोबारी दिन पहले 4 अगस्त को कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स 546.41 अंकों की तेजी के साथ 54,369.77और निफ्टी अंकों की तेजी के साथ 128.05 अंकों की तेजी के साथ 16,258.80 पर बंद हुआ था. सेंसेक्स पर 13 और निफ्टी50 पर 19 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए थे.
Nifty Target: इस साल 17400 तक पहुंच सकता है निफ्टी, 2004-2007 की बुल रैली फिर होगी रिपीट?