Share Market News Today | Sensex, Nifty, Share Prices LIVE: भारतीय शेयर बाजार सोमवार को भारी उथल-पुथल के बाद तेज गिरावट के साथ बंद हुआ. शुरुआती कारोबार के दौरान बाजार में तेजी नजर आई और सेंसेक्स 200 अंक तक ऊपर गया, लेकिन दोपहर आते-आते शुरुआती बढ़त भारी गिरावट में बदल गई. कारोबार बंद होने तक शेयर बाजार में चौतरफा गिरावट का माहौल रहा. BSE Sensex और NSE का Nifty 50 दोनों ही करीब 1.5 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स शुक्रवार के मुकाबले 897.28 अंकों की गिरावट के साथ 58,237.85 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 258.60 अंक गिरकर 17,154.30 पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी 920.75 अंक यानी 2.27 फीसदी गिरकर 39,564.70 पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में सिर्फ 1 में बढ़त दर्ज की गई, जबकि निफ्टी 50 के पचास शेयरों में सिर्फ 4 हरे निशान में रहे.
सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से सिर्फ एक ही शेयर सोमवार को हरे निशान में बंद हुआ. बाकी सभी शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. Indusind Bank का शेयर तो 7.76 फीसदी लुढ़ककर बंद हुआ.

एनएसई के सेक्टोरल इंडेक्स Bank Nifty में भी सोमवार को भारी गिरावट देखने को मिली और यह 920.75 अंक यानी करीब 2.27 फीसदी की गिरावट के साथ 39,564.70 पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी में शामिल सभी 12 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक Nifty 50 सोमवार को 258 अंक गिरकर 17,154.30 पर बंद हुआ, जो शुक्रवार के बंद भाव के मुकाबले 1.49 फीसदी कम है.
बीएसई का संवेदी सूचकांक Sensex सोमवार को 897.28 अंक गिरकर 58,237.85 पर बंद हुआ, जो शुक्रवार के बंद भाव के मुकाबले 1.52 फीसदी की गिरावट दर्शाता है.
एनएसई का निफ्टी फिलहाल करीब 225 अंक यानी 1.3% की गिरावट के साथ 17,187 के आसपास है.
बीएसई सेंसेक्स अब से कुछ देर पहले 1000 अंक तक गिरने के बाद कुछ संभला है. हालांकि अब भी इसमें करीब 900 अंक यानी 1.52% की गिरावट दिख रही है.
Bank Nifty में अभी 900 अंकों से ज्यादा यानी करीब 2.23% गिरावट दिखाई दे रही है और यह 39,582 पर ट्रेड कर रहा है.
निफ्टी 50 के पचास शेयरों में सिर्फ 3 ही शेयर हरे निशान में हैं, जबकि 45 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. 2 शेयरों में कोई बदलाव नहीं है.
एनएसई का निफ्टी फिलहाल 17,125 के आसपास कारोबार कर रहा है. इसमें 286.65 अंक यानी 1.65% फीसदी की गिरावट आ चुकी है.
सेंसेक्स के 30 शेयरों में टेक महिंद्रा इकलौता स्टॉक है, जो अभी हरे निशान में ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा बाकी सभी 29 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.
बीएसई के सेंसेक्स (Sensex) में भारी गिरावट जारी है. अब से थोड़ी देर पहले इंडेक्स
1003.78 अंक यानी 1.70% गिरकर 58,131.35 पर आ गया.
भारतीय शेयर बाजार में सोमवार की दोपहर भारी गिरावट का माहौल नजर आया. सेंसेक्स, निफ्टी 50 और बैंक निफ्टीी में जबरदस्त बिकवाली रही. सेंसेक्स में जहां 700 अंक से ज्यादा गिरावट आई वहीं, निफ्टी 50 करीब 200 अंक गिरकर 17200 के करीब जा पहुंचा. बैंक निफ्टी में तो करीब 2 फीसदी की भारी गिरावट रही और कुछ देर के लिए यह 39,700 से भी नीचे चला गया.
सोमवार की दोपहर भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली. बीएसई सेंसेक्स करीब 700 अंक तक गिर गया. निफ्टी 50 में भी 200 अंकों की गिरावट नजर आई. बैंक निफ्टी तो भारी गिरावट के साथ दिन के ऊंचे स्तर से करीब 1000 अंक नीचे आ गया.
सोमवार की दोपहर निफ्टी 50 में शामिल 50 शेयर्स में से सिर्फ 9 हरे निशान में नजर आए, जबकि बाकी 41 स्टॉक लाल निशान में ट्रेड करते दिखे.

सोमवार दोपहर बीएसई Sensex में करीब 480 अंकों की गिरावट नजर आई. इंडेक्स के 30 शेयरों में से सिर्फ 3 – टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड और बजाज फाइनेंस में बढ़त देखने को मिली.

सोमवार को दिन के कारोबार के दौरान अडानी पावर (Adani Power) और अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) समेत इन शेयर्स में शानदार तेजी नजर आई, जिसके चलते इनमें अपर सर्किट लग गया : Adani Power, Adani Green Energy, Adani Transmission, Adani Total Gas, Vishnu Chemicals, Kiri Industries और Marine Electricals (India).
भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) में शामिल इन शेयरों ने अपना 52 हफ्तों का सबसे ऊंचा स्तर छू लिया : Hindustan Aeronautics, Cummins India, Kaynes Technology India, H.G. Infra Engineering, Kalpataru Power Transmission, Kirloskar Ferrous Industries, Action Construction Equipment, Arrow Greentech, S Chand And Company, NCC, Tarmat, Fourth Dimension Solutions, Baid Finserv, Keerti Knowledge and Skills.
जिलेट (Gillette) और ग्लैंड फार्मा (Gland Pharma) समेत इन शेयरों ने तेज गिरावट के बीच अपना 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर छू लिया : Gillette India, Alkyl Amines Chemicals, Tatva Chintan Pharma Chem, Hester Biosciences, Gland Pharma, Muthoot Finance, Tide Water Oil Company (India), Excel Industries, IPCA Laboratories, Piramal Enterprises, Rossari Biotech, Motilal Oswal Financial Services, Tarsons Products, Uniparts India, Cartrade Tech, Mangalam Organics , Aditya Birla Sun Life AMC, Avanti Feeds, Aarti Drugs, Pondy Oxides & Chemicals, Laurus Labs, GRM Overseas, United Drilling Tools, TV Today Network.
संकट से जूझ रहे अडानी समूह ने 31 मार्च की अपनी समय सीमा से पहले, मार्जिन लिंक्ड शेयर समर्थित फाइनेंसिंग और होल्सिम ग्रुप (Holcim Group's) की भारतीय संपत्ति के अधिग्रहण के लिए $500 मिलियन सहित कुल $2.65 बिलियन का कर्ज चुकाया. कंपनी का कहना था कि छह सप्ताह के भीतर अडानी ग्रुप द्वारा चुकाए गए कर्ज उसकी मजबूत लिक्विडिटी मैनेजमेंट की गवाही देता है. हालांकि जैसा अनुमान था, अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर करीब 4 फीसदी और अंबुजा सीमेंट्स के शेयर 2% उछले.
13 मार्च, 2020 से तीन साल की लॉक-इन अवधि समाप्त होने के कारण यस बैंक के शेयरों में सोमवार को 8 फीसदी की गिरावट की गिरावट आई, जिससे प्राइवेट लेंडर्स और खुदरा निवेशकों को आज से अपने शेयर बेचने की अनुमति मिल गई.
निफ्टी 50 पर टॉप गेनर्स टेक महिंद्रा, अदानी एंटरप्राइजेज, हिंडाल्को, अडानी पोर्ट्स और अपोलो हॉस्पिटल थे, जबकि हारने वालों में इंडसइंड बैंक, एसबीआई लाइफ, बीपीसीएल, टाइटन और नेस्ले इंडिया थे.
प्री-ओपनिंग में बाजार की शुरुआत कमजोर हुई. सेंसेक्स करीब 2.254 अंक यानी 0.43 फीसदी गिरावट, वहीं, निफ्टी 2.1 अंक यानी 0.01 फीसदी की गिरावट देखी गई.
एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार फॉरेन इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एफआईआई) ने शुद्ध रूप से 2,061.47 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि डोमेस्टिक इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स (डीआईआई) ने 10 मार्च को 1,350.13 करोड़ रुपये के इक्विटी हासिल किए.
नौकरियों के आंकड़ों के बाद शुक्रवार को तेल की कीमतों में उछाल आया. बढ़ोतरी की घबराहट के कारण सप्ताह में 3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. अमेरिकी क्रूड 1.27 फीसदी बढ़कर 76.68 डॉलर प्रति बैरल पर और ब्रेंट 82.78 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ.
अमेरिकी बाजार ने शुक्रवार के सत्र को डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 1.07 फीसदी, एसएंडपी 500 में 1.45 फीसदी की गिरावट और टेक-हैवी नैस्डैक में 1.46 फीसदी की गिरावट के साथ समाप्त किया.
एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स 0.25 फीसदी, हांगकांग का हैंग सेंग 0.62 फीसदी चढ़ रहा है, जबकि जापान का निक्केई 225 1.63 फीसदी और दक्षिण कोरिया का KOSPI 0.70 फीसदी गिर रहा है.
सिंगापुर एक्सचेंज (SGX) पर निफ्टी वायदा सुबह के कारोबार में 39.50 या 0.23 फीसदी गिरकर 17,398.00 पर कारोबार कर रहा था.