Sensex, Nifty Closing: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में जोरदार उतार चढ़ाव देखने को मिला है. आज के कारोबार में ज्यादातर समय सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट रही, लेकिन अंत में दोनों इंडेक्स पूरी तरह से रिकवर होकर हरे निशान में बंद हुए. सेंसेक्स में करीब 100 अंकों की तेजी रही, जबकि निफ्टी भी 17000 के करीब बंद हुआ है. आज के कारोबार में आईटी और मेटल को छोड़कर ज्यादातर सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. निफ्टी पर मेटल इंडेक्स 2.5 फीसदी से ज्यादा कमजोर हुआ है. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में कमजोरी रही तो आज प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली दिखी. फिलहाल सेंसेक्स में 79 अंकों की बढ़त रही है और यह 57635 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 13 अंक मजबूत होकर 16986 के लेवल पर बंद हुआ है.
आज के कारोबार में हैवीवेट शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है. सेंसेक्स 30 के 20 शेयर हरे निशान में और 10 लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में TITAN, ASIANPAINT, HUL, SUNPHARMA, SBI, TATAMOTORS, POWERGRID शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में TATASTEEL, INDUSINDBK, Airtel, INfosys, HCL Tech, TCS, Wipro शामिल हैं. आज के कारोबार में बैंक, आटो, फाइनेंशियल और फार्मा शेयरों में खरीदारी रही है. जबकि आईटी और मेटल शेयरों में बिकवाली रही है.
Patanjali Foods के शेयरों में गिरावट
शेयर बाजार के नियमों की अनदेखी के चलते बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने पतंजलि फूड (Patanjali Foods) के करीब 29.25 करोड़ शेयरों को फ्रीज कर दिया है. इन शेयरों में आज से ट्रेडिंग नहीं हो रही है. एक्सचेंज की ओर से फ्रीज किए गए शेयर कंपनी के प्रमोटर्स ग्रुप के हैं. हालांकि कंपनी ने कहा कि इस फैसले का उसके कामकाज पर कोई असर नहीं पड़ेगा. दूसरी ओर इस खबर के बाद आज के कारोबार में कंपनी के शेयरों में 5 फीसदी तक गिरावट आई है. पतंजलि फूड्स लिमिटेड ने कहा कि इस फैसले का उसके कामकाज पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
Stock Tips: झुनझुनवाला पोर्टफोलियो के इस शेयर में कमाई का मौका, Tata Motors दे सकता है 31% रिटर्न
डीएलएफ के शेयर चढ़े
प्रॉपर्टी के कारोबार से जुड़ी कंपनी डीएलएफ लिमिटेड ने गुरुग्राम स्थित आवासीय परियोजना में तीन दिन के भीतर 1137 लग्जरी अपार्टमेंट बेचे हैं. प्रत्येक फ्लैट की कीमत सात करोड़ रुपये से अधिक है और इनकी बिक्री से कंपनी को 8,000 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व मिला है. डीएलएफ ने कहा कि यह प्रमुख शहरों में महंगे फ्लैट की मजबूत मांग को दिखाता है. इस खबर के बाद आज कंपनी के शेयर में 5 फीसदी तक तेजी आई है.
क्रिसिल का भारतीय अर्थव्यवस्था पर अनुमान
देश की अर्थव्यवस्था के अगले वित्त वर्ष 2023-24 में 6 फीसदी की धीमी रफ्तार से बढ़ने का उम्मीद है. घरेलू रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने यह अनुमान लगाया है. क्रिसिल का यह अनुमान अर्थव्यवस्था की वृद्धि के बारे में लगाए गए अन्य आकलन के समान है. एजेंसी का मानना है कि अगले 5 वित्त वर्ष में भारत की औसत आर्थिक वृद्धि दर 6.8 फीसदी रहेगी. अगले वित्त वर्ष में कंपनियों की आय में डबल डिजिट में वृद्धि हो सकती है. वहीं राष्ट्रीय सांख्यिकी संगठन (एनएसओ) ने मौजूदा वित्त वर्ष में वृद्धि दर 7 फीसदी रहने की संभावना जताई है.

स्विस सेंट्रल बैंक से 54 अरब डॉलर का कर्ज लेगा क्रेडिट सुइस
स्विट्जरलैंड के बैंक क्रेडिट सुइस ने कहा कि वह अपने शेयरों के गिरने के बाद स्विस सेंट्रल बैंक (केंद्रीय बैंक) से 54 अरब डॉलर तक का कर्ज लेगा. क्रेडिट सुइस ने अपनी वित्तीय स्थिति को मजबूत करने के लिए यह फैसला किया है. क्रेडिट सुइस ने कहा कि वह स्विस सेंट्रल बैंक से 50 अरब फ्रैंक (53.7 अरब अमेरिकी डॉलर) तक कर्ज लेने के विकल्प का इस्तेमाल करेगा. बैंक ने कहा कि यह अतिरिक्त नकदी क्रेडिट सुइस के मुख्य कारोबार और ग्राहकों का समर्थन करेगी.

Federal Bank: निदेशक मंडल की बैठक
फेडरल बैंक के निदेशक मंडल की बैठक 18 मार्च को होगी, जिसमें डिबेंचर की तरह अनसिक्योर्ड बेसल III टियर- II अधीनस्थ बांड जारी करके धन जुटाने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा. जिसकी राशि निजी प्लेसमेंट के आधार पर 1,000 करोड़ रुपये होगी.